Google Account Delete Kaise Kare: अगर आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते है और गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे या जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे के बारे में जानकारी खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप 5 मिनट के अंदर अपना गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते है।
हो, सकता है आप एक साथ बहुत सारा गूगल अकाउंट यानि गूगल अकाउंट यूज़ करते है। लेकिन आप डेली बस एक या दो Gmail Account इस्तेमाल में लेते होंगे।
अगर आपके पास बहुत सारा गूगल अकाउंट है और आप अपने सभी गूगल या फिर जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते तो ऐसे में आपके अकाउंट हैक हो सकते है और हैकर्स द्वारा आपके गूगल अकाउंट का मिस यूज हो सकता है।
इसलिए, इस लेख में जानेंगे कि हम अपने Google यानि Gmail Account Delete Kaise Kare? इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर से अपना Google Account Permanently Delete कर सकते है।
Google Account Permanently Delete करने से पहले आपको कुछ बातों पर गौर करना होगा जिसे आपका जितने डाटा है वे सुरक्षित रहे।
इस लेख में आपको मोबाईल से जीमेल या गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे और कंप्यूटर से गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे जानकारी के साथ-साथ गूगल अकाउंट यानि अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा? उन सभी चीजों के बारे में जानेंगे।
इसे पहले हमने अपना गूगल अकाउंट कैसे बनाए? के बारे में जाने थे। अगर आपने अभी तक अपना गूगल अकाउंट यानि जीमेल अकाउंट नहीं बनाए है या न्यू गूगल अकाउंट बनाना है तो उस लेख को पढ़ सकते है।
आइये जानते है गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें “Google Account Delete Kaise Kare 2023” में।
Popular Post:
- Google History Kaise Delete Kare
- PhonePe Account Delete Kaise Kare
- Google Pay Se Account Kaise Delete Kare
- Paytm Account Permanently Delete Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
गूगल अकाउंट यानि अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा?
जब आप गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट डिलीट करने की सोचते है तो आपको एक बार यह भी जान लेना चाहिए की गूगल अकाउंट यानि जीमेल अकाउंट डिलीट होने के बाद होगा या जीमेल अकाउंट डिलीट होने से क्या होता है?
जब आप किसी ईमेल का उपयोग करने वाले Gmail Id यानि Google Account को हटाने की बात कर रहे होते हैं, तो आप अपने ईमेल को हटाने का प्रयास कर रहे होते हैं, जो पूरे Google में किसी भी अन्य उत्पाद तक पहुंचने के लिए एकमात्र विशिष्ट पहचान है।
यदि आप अपना Google Account हटाते हैं, तो आप उस ईमेल से संबद्ध अन्य सभी चीज़ों को हटा रहे हैं। लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है अपना गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले।
अगर आप यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन लिए है या फिर आपके गूगल ड्राइव, गूगल फोटो में बहुत सारा डाटा या फोटो है तो गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले इन सब डाटा का आपको बैकअप लेना होगा।
नहीं, तो गूगल अकाउंट डिलीट करने के बाद आप अपने इस गूगल अकाउंट से किसी भी गूगल के प्रोडक्ट को एक्सेस नहीं कर सकते।
Gmail Id Permanently Delete करने को लेकर गूगल ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर कुछ बातें कही है:
- जब आप अपनी Gmail सेवा हटाते हैं तो क्या होता है।
- आपकी ईमेल और मेल सेटिंग हटा दी जाएंगी।
- अब आप ईमेल भेजने या प्राप्त करने के लिए अपने जीमेल पते का उपयोग नहीं कर सकते।
- आपका Gmail पता भविष्य में किसी और के द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकता है।
- आपका Google खाता हटाया नहीं जाएगा; केवल आपकी Gmail सेवा को हटा दिया जाएगा।
अपना गूगल अकाउंट डिलीट करने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े। जिससे कोई भी पॉइंट आप मिस नहीं करेंगे और आसानी से अपने या फिर किसी फ्रेंड का गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते है।
Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare (मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे)
अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन से अपना गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे। हम आपको Step By Step बताने वाले है की आप अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे? या अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे?
Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल या एंड्राइड फ़ोन के सेटिंग को ओपन करे।
Step-2: फिर अपने सेटिंग ऑप्शन के टॉप बार में “Search Setting” पर क्लिक करे और टाइप करे “गूगल”.
Step-3: जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका जितना भी गूगल अकाउंट लॉगिन है वो शो होगा।
Step-4: उसके बाद आप जिस भी गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
Step-5: गूगल अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आप “Manage Your Google Account” पर क्लिक करे।
Step-6: इसके बाद ये लोडिंग होगा और फिर एक नया इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा। जिसके अंदर आपको Home, Personal Info, Data And Privacy, Security, People And Sharing, Payments And Subscriptions का ऑप्शन नजर आएगा।
Step-7: अब आपको “Data And Privacy” वाले ऑप्शन को क्लिक करके सेलेक्ट करना है।
Step -8: अब आपको अपने स्क्रीन को स्क्रॉल डाउन करना है और फिर आपके सामने “Download Or Delete Your Data” के नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे। जिसमे आपको “Download Your Data” और “Delete A Google Service” का ऑप्शन मिलेगा।
Step-9: अगर आप अपने डाटा का बैकअप लेना चाहते है डिलीट करने से पहले तो “Download Your Data” पर क्लिक करे अन्यथा “Delete A Google Service” या फिर उसके नीचे “Delete Your Google Account” पर क्लिक करे।
Step-10: जैसे ही आप Delete Your Google Account पर क्लिक करेंगे वैसे ही ये आपसे आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड पूछेगा अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड एंटर करे और नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करे।
Step -11: अब पासवर्ड एंटर करने के बाद अब स्क्रॉल डाउन करें और दिए गए दोनों बॉक्स पर टिक लगा के “Delete Account” पर क्लिक करें। अब आपका गूगल अकाउंट Permanently डिलीट हो जायेगा।
मोबाईल से जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे (दूसरा तरीका)
Step-1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में उपलब्ध Gmail App ओपन करें।
Step-2: ओपन करने के बाद मोबाइल में जितने गूगल अकाउंट यानि जीमेल अकाउंट लॉग इन होंगे उन सभी दिखने लगेगा।
Step-3: जिस जीमेल अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और “Manage Your Google Account” पर क्लिक करें।
Step-4: इतना करने के बाद आप ऊपर की Step-6: और उसके आगे का सभी स्टेप्स को फॉलो करना है। मोबाइल से गूगल अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
तो इस प्रकार आप दोनों तरीके से अपने गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट को रिमूव करे सकते है। उम्मीद है की अब आपको अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे, पुराना जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे या जीमेल अकाउंट को पर्मानेंटली डिलीट कैसे करे और मोबाईल से गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे के बारे में सर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
Popular Post:
- Paisa Jitne Wala Games
- Paise Kamane Wala Apps
- Paisa Kamane Wala Games
- Rummy Se Paise Kaise Kamaye
- Winzo App Se Paise Kaise Kamaye
- Game Khelo Paisa Jeeto App Download
Computer Se Google Account Delete Kaise Kare (कंप्यूटर से गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे )
अगर आप का जीमेल या गूगल अकाउंट आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में लॉगिन है और आप अपने गूगल अकाउंट को अपने कंप्यूटर से डिलीट करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना गूगल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है। तो आइए जानते है कंप्युटर से जीमेल अकाउंट डिलीट (रिमूव) कैसे करे (स्टेप बाय स्टेप)।
Step -1: सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को अपने कंप्यूटर या फिर अपने लैपटॉप में ओपन कर लीजिये।
Step-2: इसके बाद गूगल पे सर्च करे Account.Google.Com या फिर Gmail.Com फिर अपना जीमेल और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर लीजिये।
Step-3: अब अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।
Step-4: अब इस इंटरफ़ेस में आपको Home, Personal Info, Data & Privacy, Security, People & Sharing, Payment And Subscription का ऑप्शन मिलेगा।
Step-5: अब आपको “Data & Privacy” पर क्लिक करना है और पेज को स्क्रॉल डाउन करना है।
Step-6: उसके बाद सबसे नीचे आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसमे “Download Or Delete Your Data” लिखा हुआ रहेगा आपको “Download Your Data” पर क्लिक करके अपने सारे फाइल्स का बैकअप ले लेना है।
Step -7: अब आपको थोड़ा और स्क्रॉल डाउन करना है पेज को और फिर More Option के नीचे Delete Your Google Account का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है।
Step -8: फिर गूगल आपसे आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड एंटर करने के लिए बोलेगा अपना पासवर्ड एंटर करके Next पर क्लिक करे।
Step -9: फिर गूगल द्वारा बताये गए सारे “Terms And Condition” को अच्छे से एक बार पढ़ ले।
Step -10: इसके बाद आप “Delete Google Account” पर क्लिक करे। अब आपका गूगल अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जायेगा।
तो आप इन 10 स्टेप्स को फॉलो करके अपने कंप्युटर या लैपटॉप से जीमेल अकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते है यदि आपको गूगल अकाउंट पर्मानेंटली डिलीट करने में अभी भी कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप यह वीडियो देखे।
Popular Post:
- Quora Se Paise Kaise Kamaye
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- Paytm Se Paise Kaise Kamaye
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
- Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
गूगल अकाउंट पर्मानेंटली डिलीट कैसे करे से रिलेटेड कुछ सवाल
1) क्या गूगल अकाउंट डिलीट हो सकता है?
जी बिल्कुल, गूगल अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको जीमेल ऐप ओपन करना होगा। अब आपको Manage Your Account > Data Privacy > Delete Your Account पर क्लिक करे। उसके बाद आपको जीमेल पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है और अंत में डबल टिक करके DELETE ACCOUNT पर क्लिक करे।
2) अपनी ईमेल आईडी कैसे डिलीट करें?
जिस प्रकार आप गूगल अकाउंट डिलीट करते है उसी प्रकार आप आप अपनी ईमेल आइडी डिलीट कर सकते है। दोनों की प्रोसेस एक जैसी ही है।
3) जीमेल अकाउंट कितने दिन में डिलीट हो जाता है?
आपका जीमेल अकाउंट पूरी तरह से यानि पर्मानेंटली डिलीट होने में लगभग 2 महीने लग सकते है
गूगल अकाउंट यानि जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे जानकारी में
आज की पोस्ट में आपने जाना की गूगल अकाउंट यानि अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा?, गूगल अकाउंट पर्मानेंटली डिलीट कैसे करे, मोबाईल से जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे और कंप्युटर से जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे (पर्मानेंटली)
तो, आपके पास बहुत सारा गूगल अकाउंट है या किसी कारण से अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो Google Account Delete Kaise Karen ऊपर के सारे स्टेप्स को फॉलो करके डिलीट कर सकते है।
ध्यान रखे की अगर आपके गूगल अकाउंट पे कोई जरुरी मेल या फिर फोटो और फाइल्स है तो अपना गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले अपना सारा डाटा को डाउनलोड जरूर कर ले।
आपको हमारा यह लेख Google Account Kaise Delete Kare कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको इस लेख को पढ़ने के बाद भी अपना गूगल अकाउंट डिलीट करने में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसे पूछ सकते है।
साथ-साथ इस लेख को अपने फ्रेंड और फॅमिली के साथ जरूर साझा करें। जिसे उसे भी अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना है तो कर सके।
Popular Post:
- Khet Napne Wala Apps
- Train Dekhne Wala Apps
- Game Load Karne Wala Apps
- Mobile Recharge Karne Wala Apps
- Photo Khichne Wala Camera Download