Paytm Account Kaise Banaye 2024: आजकल Digital wallet का इस्तेमाल काफी तेज़ी से हो रहा है| Digital wallet यानि ई-वॉलेट इंडिया में ही नही दुनिया के सभी लोग ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे है, For Online Shopping, Mobile Recharge, Money Transfer, Online Ticket Booking और बहुत चीजों के लिए wallet का इस्तेमाल कर रहा है।
भारत में ऑनलाइन शौपिंग में क्रांति लाने वाले ई-वॉलेट जिसे हर कोई इस्तेमाल करते है वह है paytm wallet.
Paytm wallet जो की Paytm App की सर्विसेज है, यह पर आपको हर चीज मिल जायेगा जो आपको चाहिए|अगर आपने अभी तक Paytm App की इनस्टॉल नहीं किए है तो आज में आपको पेटीएम की पूरी जानकारी दूंगा यानि Paytm kya hai? Paytm Account Kaise Banaye 2024 में साथी साथ पेटीएम की मद्दत से पैसे कैसे भेजे जाते है सभी जानकारी।

Paytm Account Kaise Banaye तरीके काफी सिंपल है कुछ मिनट में आप अपना पेटीएम अकाउंट बना सकते है| पेटीएम पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए| अगर आपके पास है तो आप Paytm Account Create के लिए सक्षम है।
पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये जानने से पहले जान लेते है की आखिर पेटीएम क्या है और पेटीएम का मालिक कौन है?
Table Of Contents
Paytm Kya Hai? What is Paytm In Hindi?
पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट होने के साथ-साथ यह एक Digital wallet भी है, जिसका मुख्यालय भारत में नोएडा में है, पेटीएम को 2010 में लॉन्च किया गया था और Paytm के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा और स्वामित्व One97 कम्युनिकेशंस के पास है, 58 मिलियन से अधिक खाताधारकों के साथ देश का सबसे बड़ा डिजिटल बैंक है।
इस कंपनी की शुरुआत मोबाइल रिचार्जिंग, बिल भुगतान और ई-कॉमर्स को Online Payment से जोड़ने के साथ हुई थी, जिसमें भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन e-commerce platform फ्लिपकार्ट जैसे व्यवसायों के समान उत्पाद शामिल हैं।
पेटीएम सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान मंच है जो आपको ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से या फिर चुनिंदा बैंकों और भागीदारों के माध्यम से नकदी जमा करके एकीकृत वॉलेट में नकदी स्थानांतरित करने की अनुमति देता है।
अगर कोई e-commerce वेबसाइट से कुछ चीज इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, किताबें, कपड़े और अधिक, खरीदने पर Paytm wallet से सामानों के लिए भुगतान कर सकते हैं।
पेटीएम 2015 में बुकिंग बस यात्रा को जोड़ा और 2016 की शुरुआत में मूवी टिकट बुकिंग भी शुरू की।
Paytm Account इस्तेमाल करने के फायदे
Paytm Account Banana Hai तो Paytm के फायदे के बारेमे आपको पता होना चाहिए, Paytm Account इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है जिसे निचे देखे:
- यह सभी ई-वॉलेट तेज़ और सुरक्षित है,
- किसी भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- कैश ना होने से गुमने या धोखाधड़ी होने की संभावना कम है,
- अगर आप पेटीएम वॉलेट से किसी शॉप पर पेमेंट करते है तो अच्छी कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
- Paytm से बैंक खाते में 4% के रूप में कम पैसा ट्रांसफर करें,
- पेटीएम वॉलेट को भारत की हर गांव से लेकर सहर तक इस्तेमाल कर सकते है,
- Paytm KYC नहीं करने पर 10k तक इस्तेमाल कर सकते है और केवाईसी ग्राहक (1 Lakh) तक खर्च कर सकते है,
Paytm App Download कहा से करे?
Paytm App Download करने के लिए Paytm की ऑफिसियल वेबसाइट पर https://paytm.com/ जा सकते है, नहीं तो आप Google Play Store पर जाकर के डाउनलोड कर सकते है।
पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये – Paytm Account Kaise Banaye In Hindi
अगर आप एक JIO User है और Paytm Account Kaise Banaye Jio Phone Me जानना चाहते है तो सैम प्रोसेस आप फॉलो करे, निचे पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाये सभी स्टेप्स आपको बताया हु, ध्यान से पढ़े और फॉलो करे:
Step-1:
सबसे से पहले आप Paytm App Download करके Install करे,

Step-2:
अगर आपने पहले से ही Paytm account create करके रखे है तो पेटीएम अकाउंट लॉगिन करे नहीं तो Create paytm account के लिए अपनी मोबाइल नंबर डाले और Proceed Security पर क्लिक करे,

Step-3:
आपसे कुछ परमिशन मांगेगा Grand Permission पर क्लिक कर दे,

Step-4:
अब आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा Enter करके Confirm पर क्लिक करे,

Step-5:
उसके बाद आपसे Link Bank Account करने के लिए बोला जायेगा, स्किप करे बाद में Add कर सकते है,

Step-6:
पेटीएम अकाउंट KYC करने के लिए लिस्ट की डॉक्यूमेंट होना चाहिए अगर है तो डिटेल्स इंटर करे नहीं तो स्किप करे बाद में भी Paytm kyc app कर सकते है,
Step-7:
अब आपकी Paytm new account बन चुकी है,
अभी आपने पेटीएम की नया खाता बनाएँ वह पूरी तरह से कम्पलीट नहीं हुवा है, उसके लिए आपको Paytm mini kyc कारन होगा उसके बाद ही आप मिनिमम 10,000Rs ट्रांसफर कर सकते है और अपनी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
तो चलिए जान लेते है की Paytm Mini Kyc Kaise Kare?
पेटीएम अकाउंट KYC -Paytm Mini KYC Kaise Kare
पेटीएम मिनी केवाईसी करने के लिए निचे की स्टेप्स जाने:
Step-8:
पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद Left Side Top Corner में “☰” है उसपर क्लिक करे,
Step-9:
Setting पर क्लिक करे,

Step-10:
Activate Now पर क्लिक करे,

Step-11:
यहाँ पर आपसे अपनी डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए बोलेगा, अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं है तो अपनी फॅमिली मेम्बर की डॉक्यूमेंट दे सकते है, जो डॉक्यूमेंट देना चाहते है वह सेलेक्ट करे और Submit पर क्लिक करे,


Step-12:
उसके बाद Upgrade Account $ Unlock Benefits पर क्लिक करे,

Step-13:
यहाँ पर पेटीएम मिनी केवाईसी कर पर क्या-क्या Benefits मिलता है देख सकते है।

अभी आपकी पेटीएम अकाउंट Full KYC नहीं हुवः है, मिनी केवाईसी करने के आप अपने Paytm Account 10,000Rs ले सकते है|
पेटीएम अकाउंट KYC – Paytm Video Kyc Online
paytm kyc online verification में आपको कही नहीं जाना है अपने घर बैठे KYC कर सकते है| paytm kyc online verification at home के लिए निचे की सभी प्रोसेस को फॉलो करे:
Step-1:
सबसे पहले पेटीएम अकाउंट लॉगिन करे,
Step-2:
लॉग इन करने के बाद स्लाइडिंग बार में चेक करे पेटीएम अकाउंट KYC का आप्शन है या नहीं, नहीं है तो लेफ्ट साइड टॉप कार्नर में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक,
Step-3:
प्रोफाइल पर क्लिक करे यहाँ पर आपकी पेटीएम अकाउंट KYC पेंडिंग बताएगा, निचे स्क्रॉल करे,
Step-4:
स्क्रॉल करने के बाद Get Full KYC done to Upgrade Account पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको पेटीएम अकाउंट Full KYC करने के बाद क्या-क्या benefits है वह सब दिखेगा।
Step-5:
Upgrade your account now पर क्लिक करे,
Step-6:
उसके बाद paytm video kyc process है अच्छे से पढ़े, और video kyc पर क्लिक करे,
Step-7:
यहाँ पर आपको Checklist में जो भी डॉक्यूमेंट देखा रहा है वह रेडी करना है, रेडी करके start my video verification पर क्लिक करे,
Step-8:
Quick Check में सभी पर चेक करे और Proceed करके Continue with Video KYC पर क्लिक करे,
Step-9:
यहाँ पर कुछ टाइम दिया जायेगा अपने डॉक्यूमेंट रेडी करने के लिए, थोड़ी देर वेट करे, एक एजेंट से कनेक्ट करेगा कनेक्ट करते से आपके सामने एक Pop-Up खुलेगा Start Now पर क्लिक करे।
Step-10:
आपका video kyc शुरू हो जायेगा एजेंट जो भी डॉक्यूमेंट पूछे वह पर देखा दे,
Paytm video kyc process होने के बाद 24 Hours से लेकर 48 Hours टाइम लगेगा वेट करे, आपकी KYC कम्पलीट हो जायेगा
निचे Paytm Account Kaise Banaye जानने के बाद पेटीएम ऑनलाइन केवाईसी की सारे प्रोसेस है फॉलो करे:
यह विडियो D Ke Tech यूट्यूब चंनले से लिया गया है|
Paytm Pe Me Bank Account Kaise Add Kare
Paytm Se Account Me Paise Transfer के लिए आप अपने बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है जिसे डायरेक्ट किसी के अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है| पेटीएम में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए निचे की सभी स्टेप्स को फॉलो करे:
Step-1:
सबसे पहले अपनी पेटीएम अकाउंट लॉगिन करे,
Step-2:
स्लाइडिंग बार में UPI का आप्शन है उसपर क्लिक करे,

Step-3:
अगर आपने पहले से कुछ अकाउंट ऐड किये है तो वह पर शो होना, नहीं तो, निचे स्क्रॉल + Add a New Bank Account पर क्लिक करे,

Step-4:
उसके बाद अपनी बैंक को सेलेक्ट करे, ध्यान रहे जो भी बैंक सेलेक्ट कर रहे हो उस बैंक में पेटीएम नंबर रजिस्टर होना चाहिए।

Step-5:
अब मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा।
पेटीएम में बैंक अकाउंट ऐड करके के बाद अपने दोस्त, फॅमिली को डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है।
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
पेटीएम की पूरी जानकारी में
अगर आपने Paytm Account Kaise Banaye जानकरी अच्छे से पढ़ चुके है तो अपनी Paytm App Download करके Paytm Account Create आसानी से कर सकते है और Paytm केवाईसी ऑनलाइन सत्यापन के जरिये अपने घर बैठे केवाईसी कर सकते है।
आपको एक बात ध्यान देना होगा, पेटीएम केवाईसी कस्टमर केयर नंबर या पेटीएम कस्टमर केयर नंबर से को ऐसे कॉल नहीं आता जिसमे आपकी अकाउंट की डिटेल्स पूछे ज्यादातर ऐसे कॉल फ्रॉड होते है।
आपको पेटीएम द्वारा दिया गया सुझाव ऑफिसियल वेबसाइट पर पढ़ सकते है| पेटीएम अपने उपयोगकर्ता दो विकल्पों के माध्यम से धन हस्तांतरित कर सकते हैं। एक है पेटीएम वॉलेट दूसरे पेटीएम वॉलेट मनी ट्रांसफर और दूसरा है बैंक टू बैंक मनी ट्रांसफर।
Paytm का दूसरा विकल्प Paytm पेमेंट्स बैंक के लिए दिया गया है। यह अन्य बैंकों की तरह चलेगा। जिन यूजर्स के पास पहले से पेटीएम वॉलेट अकाउंट है, वे बैंक अकाउंट से माइग्रेट कर सकते हैं।
उम्मीद करता हु, Paytm Account kaise banaye in Hindi में जानकारी आपको अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।