Web Developer Kaise Bane | Web Designer Kaise Bane | वेब डिजाइनिंग के फायदे | वेब डिजाइनिंग का कोर्स | वेब डिजाइनिंग सैलरी | वेब डिजाइनिंग कैसे सीखें | वेब डेवलपर कैसे बने सभी जानकारी
वेब डिजाइनर बनने के लिए किसी व्यक्ति के द्वारा 10वीं क्लास को पास करने के बाद ही प्रयास किया जा सकता है, क्योंकि दसवीं क्लास को पास करने के बाद आपको कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स मिल जाते हैं, जिसे करके आप आसानी से वेब डिजाइनिंग सीख सकते हैं और एक वेब डिज़ाइनर बनके काम चालू कर सकते हैं।
हालांकि हमारा आपको यही कहना होगा कि वेब डिजाइनर बनने के पहले आपको यह पता करना चाहिए कि आखिर वेब डिजाइनिंग क्या है?, वेब डिजाइनिंग कोर्स फीस कितनी होती है? वेब डिजाइनर बनने की प्रक्रिया क्या है या फिर वेब डिजाइनर कैसे बन सकते हैं?
आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि “वेब डिजाइनिंग क्या होता है?” और “Web Developer Kaise Bane In Hindi में”
Table Of Contents
Web Developer Kaise Bane – वेब डेवलपर कैसे बने 2024 में
जिस प्रकार से समय गुजरता जा रहा है, उस प्रकार से लगातार इंटरनेट पर नई नई वेबसाइट और ब्लॉग का निर्माण होते जा रहा है, क्योंकि आज वेबसाइट लोगों को ना सिर्फ अपनी जानकारी ऑनलाइन पोस्ट करने का मौका दे रही है बल्कि वेबसाइट लोगों को घर बैठे गूगल ऐडसेंस या फिर दूसरी एडवरटाइजिंग नेटवर्क के द्वारा पैसे कमाने का मौका भी दे रही है।
ऐसी सिचुएशन में लोगों के द्वारा वेबसाइट का निर्माण करवाने के लिए वेब डिजाइनर की सहायता ली जा रही है। इस प्रकार से आप एक सफल वेब डिजाइनर बनकर अच्छी इनकम करने में कामयाब हो सकते हैं।
वेब डिजाइनर क्यों बने?
सिर्फ हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वेब डिजाइनर की काफी अधिक डिमांड है। वेब डिजाइनर सैलरी के नजरिए से देखा जाए तो इंडिया में काफी अच्छी सैलरी एक वेब डिज़ाइनर को दी जाती है।
इस काम को सीखने के बाद आप किसी भी जगह से काम कर सकते हैं। इसलिए आपके ऊपर कोई बंदिश नहीं होती है। आईटी इंडस्ट्री में कैरियर की शुरुआत करने के लिए वेब डिजाइनिंग एक अच्छा ऑप्शन है।
वेब डिजाइनर कौन होते हैं?
एक आईटी प्रोफेशनल वेब डिज़ाइनर हो सकता है। इनके द्वारा वेबसाइट के विजुअल लेआउट और उपयोगिता को डिजाइन करने का काम किया जाता है।
अगर सरल भाषा में कहा जाए तो किसी व्यक्ति के द्वारा अपने ग्राफिक कौशल और टेक्निकल कौशल का इस्तेमाल करके वेबसाइट डिजाइन का काम किया जाता है, तो उसे ही वेब डिजाइनर अथवा वेबसाइट डिजाइनर कहा जाता है।
मुख्य तौर पर वेब डिज़ाइनर के द्वारा इंटरनेट वेबसाइट और वेब पेज के स्ट्रक्चर की योजना बनाई जाती है और कोडिंग की जाती है। एक वेब डिजाइनर इन सभी चीजों पर ध्यान देता है कि कैसे वेबसाइट में किसी भी शब्द, ग्राफिक, फोटो, वीडियो क्लिप इत्यादि होने चाहिए।
वेब डिजाइनिंग क्या है?
वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत वेब डेवलपमेंट के अलावा वेब पेज, सामग्री प्रोडक्शन, लेआउट और ग्राफिक डिजाइनिंग तथा अन्य कई प्रकार की चीजें आती हैं।
जिस व्यक्ति के द्वारा वेब डिजाइनिंग की जाती है उसे वेब डिज़ाइनर कहा जाता है। किसी वेब डिज़ाइनर के द्वारा जब वेब डिजाइनिंग की प्रक्रिया को चालू किया जाता है तो इस प्रोसेस को वेब डेवलपमेंट प्रोसेस कहा जाता है।
इसके अंतर्गत किसी वेबसाइट का निर्माण करने के लिए या फिर वेब पेज को बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के वेब डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर इस्तेमाल तो होता ही है, इसके अलावा कई प्रकार के टूल और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आसान भाषा में कहा जाए तो वेब डिज़ाइनर के द्वारा किसी वेबसाइट का निर्माण करने के लिए एचटीएमएल टैग जैसे लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है। वेब पेज के अंदर एलिमेंट लेआउट के रूप में डिजाइन के लिए सीएसएस का इस्तेमाल किया जाता है।
वेब डिजाइनिंग इसलिए की जाती है, ताकि वेबसाइट को अट्रैक्टिव बनाया जा सके, साथ ही वेबसाइट के यूजर इंटरफेस को कुछ इस प्रकार से तैयार किया जा सके ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से वेबसाइट को ऑपरेट कर सके या फिर उसका इस्तेमाल कर सकें।
वेब डिजाइनिंग का काम एक क्रिएटिव काम होता है। इसके अंतर्गत आपको वेबसाइट के स्ट्रक्चर को डिवेलप करना होता है और साथ ही साथ वेबसाइट की थीम का भी निर्माण करना होता है। अधिक जानकारी के लिए वेब डिजाइनिंग विकिपीडिया पर भी जा कर पढ़ सकते है।
वेब डिजाइनर बनने हेतु योग्यता
एक सक्सेसफुल वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपके अंदर निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।
- जो अभ्यर्थी वेब डिजाइनिंग कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं उन्हें 10वीं क्लास या फिर 12वीं क्लास पास हुआ होना चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों ने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएट की डिग्री हासिल कर ली है वह भी वेब डेवलपर कोर्स कर सकते हैं।
- वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको एचटीएमएल, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट जैसी लैंग्वेज को सीखने में इंटरेस्ट होना चाहिए।
- आपको यह भी पता होना चाहिए कि सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और कोडिंग तथा स्क्रिप्टिंग क्या होती है।
- वेब डिजाइनर बनने के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं है।
वेब डिज़ाइनर बनने हेतु कौशल
- सफल वेब डिजाइनर बनने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी अर्थात रचनात्मकता होना जरूरी है।
- आपको कस्टमर की इंफॉर्मेशन को ध्यान से सुनना चाहिए।
- आपको विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए।
- आपके अंदर सोचने समझने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए।
- आपको कंप्यूटर का अधिक से अधिक ज्ञान होना चाहिए।
- आपको टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना आना चाहिए।
वेब डिजाइनिंग के प्रकार
वेब डिजाइनिंग के मुख्य तौर पर 2 प्रकार हैं, जो कि निम्नानुसार है।
- Front end web designing
- Back end web designing
1: फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग (Front end web designing)
हमारे द्वारा अथवा आपके द्वारा जब किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर ओपन किया जाता है तब आपको वेबसाइट का जो थीम, वेबसाइट स्ट्रक्चर, कलर, विजुअल इमेज, फोंट टाइप इत्यादि चीजें दिखाई देती हैं। यह सभी फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत ही आती है।
2: बैक एंड वेब डिजाइनिंग (Back end web designing)
बैक एंड वेब डिजाइनिंग में जो चीजें होती है, वह हमें वेबसाइट में नहीं दिखाई देती है। यानी कि जब आप इंटरनेट और वेब डिजाइनिंग पर किसी वेबसाइट को ब्राउज करते हैं तब आपको वेबसाइट में वह चीज नहीं दिखाई देती है।
बैक एंड वेब डिजाइनिंग किसी भी वेबसाइट डिजाइन का सबसे कंपलेक्स पार्ट होता है। इसमें बैक एंड और कोर कम्युनिकेशन लॉजिक में काम किया जाता है।
जो लोग Front End Developer Kaise Bane अथवा Full Stack Web Developer Kaise Bane सोच रहे है उनको वेब डिजाइनिंग की जानकारी अच्छी तरह होनी चाहिए।
वेब डिजाइनिंग कैसे सीखें (Website Design Kaise Kare In Hindi)
इंटरनेट पर मौजूद अन्य वेबसाइट में आपको सिर्फ संक्षेप में ही यह बताया गया है कि आखिर कैसे वेब डिज़ाइनर बना जा सकता है परंतु आगे हम आपको विस्तार से इस बात की जानकारी देने वाले हैं कि वेब डिजाइनर कैसे बन सकते हैं।
1: 10वीं, 12वीं क्लास पास करें
वेब डिजाइनर बनने का आपका सफर दसवीं क्लास से ही चालू हो जाता है। अगर आप दसवीं क्लास में आ चुके हैं तो आपको सभी सब्जेक्ट के साथ ही साथ कंप्यूटर सब्जेक्ट पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर के आपको वेब डिजाइनिंग के कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी।
इस प्रकार से आपको दसवीं क्लास को पास करना है। उसके बाद 11वीं क्लास को पास करने के बाद आपको 12वीं क्लास में एडमिशन लेना है और 12वीं क्लास में भी आपको सभी सब्जेक्ट पर बराबर फोकस करना है, साथ ही कंप्यूटर की भी अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करनी है और प्रैक्टिकल पर भी विशेष तौर पर ध्यान देना है।
2: कोर्स का सिलेक्शन करें
दसवीं क्लास को पास करने के बाद या फिर 12वीं क्लास को पास करने के बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा व सर्टिफिकेट वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के ऑप्शन आ जाते हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार जिस कोर्स को करना चाहते हैं, उस कोर्स का चुनाव कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
3: कोर्स पूरा करें
अपनी इच्छा के अनुसार कोर्स का सिलेक्शन करने के बाद आपको कोर्स के लिए अप्लाई कर देना है और कोर्स में एडमिशन पाने के बाद आपको सही प्रकार से कोर्स को पूरा करना है।
कोई कोर्स 6 महीने का हो सकता है तो कोई कोर्स 1 साल का हो सकता है। इस प्रकार से जितनी अवधि का कोर्स है, आपको उतने समय तक लगातार कोर्स पर फोकस बना कर रखना है।
4: नौकरी ज्वाइन करें या फिर खुद का कारोबार चालू करें
कोर्स पूरा करने के बाद भी आप तब तक वेब डिज़ाइनर नहीं कहलाते हैं जब तक आप अपना खुद का कोई वेब डिजाइनिंग का कारोबार शुरू नहीं कर देते हैं या फिर आपके द्वारा किसी जगह पर नौकरी नहीं पकड़ ली जाती है।
अगर आप खुद का कारोबार चालू कर लेते हैं या फिर आप किसी जगह पर नौकरी पकड़ लेते हैं तो आप एक वेब डिज़ाइनर कहे जाने लगते हैं। इसके बाद एक सफल वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको लगातार अपने काम से अपने कस्टमर को संतुष्ट करना होता है।
वेब डिजाइनिंग के लिए सर्टिफिकेट कोर्स
नीचे आपको हम टॉप टेन वेब डिजाइनिंग के लिए सर्टिफिकेट कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिनमें से आप अपने पसंदीदा कोर्स को लेकर के आगे बढ़ सकते हैं।
- Web Design for Everybody: Basics of Web Development and Coding
- Web Design for Beginners: Using WYSIWYG Web Builder
- Introduction to Web Development with HTML5, CSS3, and JavaScript
- Web Design with HTML
- Dash
- UX Design Professional Certificate
- Responsive Web Design
- Web Design for Beginners: Real-World Coding in HTML and CSS
- Design 101: Product & Web Design Course for Beginners
- Front-End Web Developer
वेब डिजाइनिंग के लिए डिप्लोमा कोर्स
12वीं क्लास को किसी भी संकाय के साथ पास करने के पश्चात आप डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स फीस में एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको 1 साल का समय देना होगा। कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कुछ कॉलेज में आपको BHU UET, NID DAT इत्यादि एंट्रेंस एग्जाम को देना पड़ सकता है।
कोर्स में एडमिशन देने के लिए कॉलेज के द्वारा मेरिट प्रक्रिया का पालन किया जाता है। अंदाज के अनुसार पूरे कोर्स की फीस ₹25000 से लेकर के डेढ़ लाख रुपए के आसपास में हो सकती है। कोर्स पूरा करने के बाद आपको सामान्य तौर पर सालाना सैलरी के तौर पर ₹300000 तक प्राप्त हो सकते हैं।
वेब डिजाइनिंग कोर्स इन डिप्लोमा करने के पश्चात आपको Graphic Designer, Animator, UI/UX Designer, Web Designer जैसे पदों पर नौकरी मिलती है।
डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप Bazmark INQ LLC, Zaah Holdings, Inc., Twitter, Inc., McKinsey & Company, Inc., Apple Inc., E-learning companies, Print and publish houses, Website development studios जैसी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रिलेटेड आर्टिकल: Web Developer Course In Hindi – वेब डिजाइनिंग कोर्स Pdf | वेब डेवलपर सैलरी इन इंडिया की पूरी जानकारी
बेस्ट वेब डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर (Website Development Kaise Kare Best Software)
वेबसाइट डिजाइनिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर और टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से वेबसाइट की डिजाइनिंग करना काफी आसान हो जाता है और वेबसाइट काफी अट्रैक्टिव बन पाने में सफल होती है। एक वेब डिजाइनर विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है जिनके नाम निम्नानुसार है।
- Wix
- Web.com
- Weba dor
- Strikingly
- Weebly
- Adobe Dreamweaver
- Mobirise
- Webflow
- Squarespace
- GIMP
- Sketch
- WordPress
- Constant Contact Website Builder
- Adobe Photoshop
- Google Web Designer
- Divi
ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग कैसे सीखें (Web Development Kaise Sikhe)
ऐसे कई लोग हैं जो इंडिया में निवास करते हैं, परंतु ऑफलाइन जाकर के वेब डिजाइनिंग का कोर्स नहीं कर सकते हैं या फिर लंबा समय वेब डिजाइनिंग के कोर्स को सीखने के लिए नहीं दे सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट अवेलेबल है जो घर बैठे ही बिल्कुल मुफ्त में वेब डिजाइनिंग का कोर्स करवाते हैं।
हालांकि कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म है जो थोड़े से पैसे ले करके आपको घर बैठे वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने का मौका देते हैं या फिर वेब डिजाइनिंग का कोर्स सीखने की सुविधा देते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही प्रमुख ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग सीखने वाले प्लेटफार्म के नाम हमने आपको दिए हैं।
- udemy
- Tree house
- Code School
- tutorials point
- lynda.com
- W3 school
वेब डिज़ाइनर बनने के बाद मिलने वाले पद (Web Designing Scope)
वेब डिजाइनिंग सीखने के बाद Web Designing Career Scope कई सारे मिल सकती है।
- UX designer
- Web designer
- Games Developer
- Web Developer
- Developer
- Application Developer
- SEO Specialist
- Web Content Manager
- Website Designing Companies
- Multimedia Programs
- UX Analyst
- Website Development Firm
- Multimedia Specialist
- Web Marketing Firm
- Web Domain and Hosting Service Providers
- Educational Institute
बेस्ट इंडियन वेब डिजाइनिंग कोर्स
नीचे भारत में मौजूद कुछ ऐसे बेस्ट कॉलेज की लिस्ट आपको दी गई है जो वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की लिस्ट में शामिल है।
- AAFT Noida – Asian Academy of Film and Television, Noida
- DIST Angamaly – De Paul Institute of Science and Technology, Angamaly
- DKTE Ichalkaranji – DKTE Society’s Textile and Engineering Institute, Ichalkaranji
- GCRJY Rajahmundry – Government College, Rajahmundry
- HMV College Jalandhar – Hans Raj Mahila Maha Vidyalaya, Jalandhar
- IACG Hyderabad – International Academy of Computer Graphics, Hyderabad
- LKC – Lyallpur Khalsa College, Jalandhar
वेब डिजाइनिंग में करियर स्कोप (Web Designing Career Scope)
हमने आर्टिकल की शुरुआत में ही आपको इस बात से अवगत करवाया था कि वर्तमान के समय में वेबसाइट से घर बैठे लोगों के द्वारा काफी अच्छे पैसे कमाए जा रहे हैं।
इसीलिए आजकल लोगों के द्वारा धड़ाधड़ इंटरनेट पर वेबसाइट और ब्लॉग का निर्माण किया जा रहा है और सभी व्यक्ति यही चाहते हैं कि उनकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग बेहतरीन से बेहतरीन दिखाई दे। इसके लिए लोगों के द्वारा वेबसाइट डिजाइनर की सर्विस ली जा रही है।
इस प्रकार से अगर आपने वेब डिजाइनिंग का कोर्स सीखा हुआ है, तो आपके पास काम की कोई भी कमी नहीं होगी। आप अपने जान-पहचान के लोगों को अपनी सर्विस दे करके पैसा कमा सकते हैं या फिर किसी आईटी कंपनी में नौकरी पाने का प्रयास भी आप कर सकते हैं।
अगर आप चाहे तो ऑनलाइन विभिन्न फ्रीलांसर वेबसाइट पर भी काम पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन काम करके अच्छी इनकम करने में सफल हो सकते हैं।
वेब डिज़ाइनर की सैलरी (Web Designing Jobs Salary In India)
वेब डिज़ाइनर को तभी सैलरी मिलती है, जब वह किसी कंपनी में काम करते हैं। सामान्य आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो किसी भी कंपनी में काम करने के पश्चात शुरुआत में एक वेब डिजाइनर की सैलरी ₹15000 से लेकर के 22000 रुपए के आसपास में हो सकती है।
हालांकि अलग-अलग कंपनी में यह सैलरी अलग-अलग भी हो सकती है। जैसे-जैसे आपके काम का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है वैसे वैसे धीरे-धीरे कंपनी के द्वारा वेब डिजाइनिंग सैलरी में भी बढ़ोतरी की जाती है। आप अगर एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं तो आप नौकरी के साथ ही साथ फ्रीलांसर के तौर पर भी लोगों को अपनी सर्विस ऑनलाइन दे सकते हैं।
वेब डिजाइनर बनने के फायदे
वेब डिजाइनिंग कोर्स सीखने के फायदे अथवा वेब डिजाइनर बनने के फायदे निम्नानुसार हैं।
- अगर आपको वेब डिजाइनिंग आती है तो आप सरलता से ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो खुद का इंस्टिट्यूट भी ओपन कर सकते हैं।
- आप कोई कंपनी में नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- आप आसानी से वेबसाइट डिजाइन करके पैसा कमा सकते हैं।
- आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।
3 महीने में वेब डिज़ाइनर कैसे बने?
3 महीने में वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको पहले महीने में एचटीएमएल, सीएसएस और किसी भी एक ग्राफिक टूल जैसे कि कैनवा या फिर फोटो शॉप पर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा।
दूसरे महीने में आपको जावास्क्रिप्ट और फ्रेमवर्क जैसे कि react.js सीखने पर भी विचार करना होगा और तीसरे महीने में आपको ग्राफिक टूल, एचटीएमएल, सीएसएस और जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके कुछ प्रोजेक्ट का निर्माण करने की आवश्यकता होगी। इस प्रकार से 3 महीने में आप वेब डिजाइनर बनने का प्रयास कर सकते हैं।
FAQ:
वेब डेवलपमेंट कोर्स फीस कितनी होती है?
गवर्नमेंट और प्राइवेट इंस्टीट्यूट में कोर्स की फीस अलग-अलग होती है।
क्या मैं 12वीं के बाद वेब डिजाइनिंग कर सकता हूं?
आप 12वीं के बाद भी कर सकते हैं और दसवीं के बाद भी कर सकते हैं।
वेब डेवलपर सैलरी इन इंडिया में कितनी होती है?
Web Developer Salary Per Month शुरुआती तौर पर 15000 से लेकर 18000 की सैलरी मिलती है।
वेब डिजाइनिंग में क्या क्या आता है?
Graphic, Layout, Content, Font, Colors
अंतिम शब्द: Website Designer Kaise Bane – वेब डिजाइनिंग में करियर
तो साथियों हमें पूरी आशा है इस पोस्ट को पढ़कर Web Developer Kaise Bane या इस Web Designer Kaise Bane प्रश्न का सीधा और सटीक उत्तर आपको मिल चुका होगा।
क्या आप भी वेब डेवलपमेंट में करियर बनाना चाहते हैं? यदि हां, तो वेब डिजाइनिंग इन हिंदी से जुड़े नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर लीजिएगा।
साथ ही इस फील्ड में शुरुवात करने से लेकर मन में अभी भी किसी तरह का डाउट या प्रश्न है तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।