Blogspot Se Paise Kaise Kamaye – यदि आप ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे है तो आप Blogger यानि BlogSpot के बारे मे जरुर सुने होंगे। ब्लॉगर दुनिया का बड़ा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है, यदि आप जानना चाहते है की BlogSpot Kya Hai और BlogSpot Se Paise Kaise Kamaye तो आज की लेख आपके लिए है।
इस लेख पर हम आपको फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए के 8 से भी ज्यादा उपयोगी तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे आप Blogspot.Com के जरिए पैसे कमा सकते है। ब्लॉगपोस्ट या ब्लॉगर एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है और यह Google का ही एक बहुत ही अच्छा Product है, जो कि एक Free Platform है।
Blogger आपको एक Free Domain और Hosting प्रदान करके अपनी खुदकी Free Blog बनाने का मौका आपको देता है, ब्लॉगर आपको जो फ्री डोमेन प्रदान करता है वह Blogspot.Com के Subdomain के साथ आता है, परंतु आप चाहे तो ब्लॉगर में Subdomain के अलावा कोई और Domain Extention जैसे .Com, .In, .Org आदि Add कर सकते है।
Blogspot के जरिए कोई भी बहुत ही आसानी से अपना खुदका ब्लॉग बना सकता है। कई सारे ब्लॉगर को थोडा Confusion होता है की Blogger और Blogspot क्या यह दोनो अलग अलग प्लेटफार्म है? तो आपको आपके जानकारी के लिए बता दे की Blogger और Blogspot दोनो ही गूगल का एक ही प्लेटफार्म है।
यदि आप ब्लॉगिंग में नए हैं तो आप ब्लॉगर (ब्लॉगस्पॉट) से शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत सारी विशेषताओं के साथ आता है और आपको केवल कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
आप किसी Sub-Domain पर ब्लॉगस्पॉट का उपयोग कर सकते हैं या यदि आप blogspot.com डोमेन का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप होस्टिंग प्लेटफॉर्म से एक Custom Domain खरीद सकते हैं और फिर उस डोमेन को अपने ब्लॉगर प्लेटफॉर्म में जोड़ सकते हैं।
डोमेन और होस्टिंग के अलावा, BlogSpot आपको अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए कुछ बिल्ट-इन Blogger Themes भी प्रदान करता है। लेकिन इन थीम में सीमित अनुकूलन विकल्प हैं। अगर आप एक पेशेवर दिखने वाला ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग के लिए एक सुंदर और पेशेवर विषय चुनें।
इसके अलावा, आप पैसे कमाने के लिए ब्लॉगस्पॉट का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह एक Google उत्पाद है इसलिए आप विज्ञापनों के लिए एडसेंस का उपयोग कर सकते हैं या आप BlogSpot Blog अन्य तृतीय पक्ष विज्ञापन नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
यह वर्डप्रेस की तुलना में अधिक सीमित है क्योंकि आप लगभग अंतहीन WP टेम्प्लेट और प्लगइन्स के बजाय केवल Small Templates, शुद्ध कोड या Widget का उपयोग कर सकते हैं। कस्टम वर्डप्रेस साइटों और होस्टिंग शुल्क की तुलना में यह आमतौर पर मुफ़्त या कम लागत वाला होता है। और चूंकि यह Google है, आप जानते हैं कि यह कम से कम SEO के लिए अच्छा होगा।
चलिए जानते है की BlogSpot Se Paise Kaise Kamaye और BlogSpot पर ब्लॉग शुरू करते है तो ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
यह भी पढ़े:
- ब्लॉगिंग क्या होता है और ब्लॉग कैसे बनाये
- Blog Ke Liye Sitemap Kaise Banaye
- Blog Image Ko SEO Friendly Kaise Banaye
- Top 5 WordPress And Blogger Themes
Table Of Contents
ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
यदि आप अपना फ्री ब्लॉग Blogger.com पर चला रहे हैं तो यह आपके लिए मूल्यवान होगा। Blogger.com Free Blogging के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। यदि आप ब्लॉगपोस्ट पर ब्लॉग चलाते हैं तो आप फ्री ब्लॉग से भी काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
Blogger Free Templates का उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को काफी आकर्षक बना सकते है और उसी के साथ आप अपने ब्लॉग के लेआउट पाठकों के अनुसार सेटअप कर सकते हैं, क्योंकि पाठक आपकी सामग्री से पहले आपके ब्लॉग लेआउट को देखेगा।
यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और एक सप्ताह में गुणवत्ता सामग्री लिख रहे हैं और संभावित कीवर्ड पर SEO कर रहे हैं। अगर आप फ्रेशर हैं तो आपको Long-Tail Keywords खोजने चाहिए क्योंकि कॉम्पिटिशन कम है इसलिए आपके लिए गूगल पर रैंक करना आसान होगा।
यदि आप पूरे ध्यान, धैर्य, कड़ी मेहनत और निरंतरता के साथ सूचीबद्ध चरणों का पालन कर रहे हैं तो आपको अच्छा राजस्व अर्जित करने से कोई नहीं रोक सकता है।
यदि आप ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है? सोच रहे है तो आप आसानी से रु.15,000 से रु.20,000 प्रति माह कमा सकते हैं और धीरे-धीरे आप नई चीजों की खोज कर सकते हैं और आपका कमाई भी बढ़ने लगेगा। अब जानते है की BlogSpot Se Paise Kaise Kamaye और कौन-कौन सी तरीके है जो BlogSpot.com Sub-Domain के साथ पैसा कम सकते है।
BlogSpot Se Paise Kaise Kamaye 2024 – ब्लॉगपोस्ट ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं
यदि आप Blogspot Blog पर काम कर रहे है और आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आप नीचे Blogspot Se Paise Kaise Kamaye के तरीके को फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है –
1. Google AdSense से पैसे कमाए
Blogger पर Free में ब्लॉग बनाने के बाद पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके अपना सकते है, उस में से Beginner Blogger के लिए Google AdSense सबसे ज्यादा अच्छा पैसे कमाने के तरीके है।
Google AdSense एक महत्वपूर्ण टूल है जिसे ब्लॉग और वेबसाइट प्रकाशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। Google AdSense Cost Per Click (CPC) और Earnings Per Click (EPC) के साथ काम करता है।
ब्लॉग की पूरी बेसिक सेटिंग करने के बाद और ब्लॉग पर 20-25 पोस्ट करने के बाद आप Google AdSense के लिए Apply कर सकते है। अगर आपकी ब्लॉग पर Quality Content रहा तो 24 Hours में आपको Google AdSense Approval मिल सकता है।
Google AdSense Approval मिलने के बाद ब्लॉग प्रकाशकों को मूल रूप से उनकी साइटों पर प्रदर्शित होने वाले विज्ञापनों पर क्लिक के लिए भुगतान किया जाता है। मानों आपके ब्लॉग पर 10 Visitor आया और उस में से 2 लोगों ने क्लिक किया वहाँ पर आपकी CPC $0.15 है तो आपकी एअर्निंग 2*0.15=$0.30 कमाई हो गया।
यदि अपने अपना खुदका एक ब्लॉग बनाए है, तो अनिवार्य रूप से इस शानदार अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप वास्तव में अपने लाभ के लिए उपकरण का उपयोग करना जानते हैं, तो आप Blogspot पर फ्री ब्लॉग के मदद से भी काफी अच्छा पैसे उत्पन्न कर सकते हैं।
अगर आपको अभी तक Google Adsense Approval नहीं मिला है तो आप AdSense Approval Trick In Hindi 2024 के बारे में यह पोस्ट पढ़ सकते है। इस लेख पर हमने Google Adsense Approve Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी दिया है जो Google AdSense Apply करने से पहले आपको एक बार जरुर पढ़ना चाहिए।
2. Sell your own eBooks से पैसे कमाए
अगर आप आपके BlogSpot Blog से पैसे कमाना चाहते है तो दूसरा तरीका खुदकी eBooks बेचना है। e-book की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है अगर की बुक के बारे में बताएं तो ई-बुक्स मूल रूप से एक किताबें हैं जो सॉफ्ट कॉपी फॉर्मेट में होती हैं और इन्हें इंटरनेट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे कई टॉपिक है जिसपर eBooks बनाया जा सकता है, जैसे: Blogging For Beginners Guide, YouTube For Beginners Guide, Social Media Marketing For Beginners Guide या फिर आदि जिसपर आप अपनी खुदकी eBooks बना सकते है और BlogSpot Blog पर बेच सकते है।
आपको यहाँ पर एक बात को ध्यान देना है eBooks बनाने से पहले, आप जिस विषय के बारे मे जानते है उसी पर eBooks बनाने की कोसिस करें नहीं, तो अगर आप दुसरे विषय पर eBooks लिखने की कोसिस करते है तो वह उतनी अच्छा नहीं होगी और इस वजह से आप eBooks से पैसे नहीं कमा सकते है।
Internet पर ऐसे कई तरीके हैं जिनसे ई-बुक्स बनाई जा सकती हैं। आप लेखकों को नियुक्त कर सकते हैं, उन्हें स्वयं लिख सकते हैं या सार्वजनिक डोमेन सामग्री का उपयोग भी कर सकते हैं। आपकी एकाग्रता के क्षेत्र की परवाह किए बिना, आपकी eBooks खरीदने के लिए हमेशा कई तैयार खरीदार होते हैं। अपने ब्लॉग के साथ, आप वास्तव में अपनी ई-पुस्तकें बेच सकते हैं और पैसे प्राप्त कर सकते हैं या आप अन्य लेखकों के लिए ई-पुस्तकें बेचने का विकल्प चुन सकते हैं और वे एक कमीशन पर भुगतान करेंगे।
यदि आप ई बुक के माध्यम से ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आप eBooks से पैसे कैसे कमा सकते हैं के पोस्ट को पढ़ सकते है, पोस्ट पर हमने इबुक से पैसे कैसे कमाए के बारे में अच्छे से बताएं हैं जिसे पढ़कर आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग के बारे में थोडा बहुत जानने के बाद कई चीजों के बारे में सीखते है और Blogger Se Paise Kaise Kamaye के विभिन्न तरीके के बारे में जानते है।
ऑनलाइन फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing तरीके का इस्तेमाल कर सकते है, आप एफिलिएट मार्केटिंग के मदद से आपके ब्लॉग से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है और Affiliate Marketing Blogspot से पैसे कैसे कमाएं का एक अच्छा तरीका है।
ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे बेस्ट है। भारत में ही कई सारे कंपनी है तो Affiliate Marketing Program चलाता है, आप उन से जुड़ सकते है। आप यदि एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आपके Blog से पैसे कमाना चाहते है तो आप Amazon Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर सकते है, अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम पर काफी अच्छा कमीशन मार्जिन भी देखने को मिलता है।
Amazon Affiliate Program के साथ जुड़ने के बाद आप उस लिंक को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है। यह समझौते के आधार पर Amazon Affiliate Program द्वारा आपको भुगतान किया जाता है।
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब कोई इच्छुक खरीदार किसी दिए गए लिंक पर ऑनलाइन क्लिक करता है और खरीदारी करता है तो अमेज़ॅन सहयोगी को कुछ कमीशन मिलेगा।
यदि आप अपने ब्लॉग में अधिक से अधिक उत्पाद लिंक का विपणन कर सकते हैं और कुछ अमेज़ॅन उत्पाद बेच सकते हैं तो यह संभव है कि आप वास्तव में अपने ब्लॉग पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
4. Product And Services से पैसे कमाए
Product And Services बेचना मुश्किल नहीं है जैसा आप सोचते हैं। आप बाजार में किसी उत्पाद को बेच सकते हैं क्योंकि इसके बहुत सारे तरीके हैं। यदि आप कुछ ऐसे तरीके जानना चाहते हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेच सकते हैं और बड़े दर्शकों तक पहुंच सकते हैं तो आपका ब्लॉग उन में से एक है।
सेवा यह है कि उत्पाद आमतौर पर कुछ ऐसे होते हैं जो मूर्त होते हैं जिनका उपभोग किया जा सकता है। इनमें सॉफ्टवेयर और भौतिक उत्पाद शामिल हैं। उदाहरण माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, आईफोन, कैप्टन क्रंच आदि हैं। जबकि सेवाएं कुछ ऐसी हैं जो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपके लिए या आपके लिए की जाती हैं।
Also Read:
- ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें?
- Top 10 SEO Ranking Factors in Hindi
- Custom Ads.Txt Kya Hai Fix Kaise Kare
- Blogging शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें
5. Sell Online Course से पैसे कमाए
इंडिया में ही बहुत सारे ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग पर अपने नीच से रिलेटेड कोर्स बेचते है, उदाहरण आप MyBigGuide.com ब्लॉग को ले सकते है। यह एक Blogger बनाया हुवा ब्लॉग है जिसपर लाखों ट्रैफिक महीने का आता है और वह अपने ब्लॉग पर बहुत सारे कोर्स बेचते है जैसे Computer Course, MS Office Course, Excel Course, Tally Course, और Photoshop Course आदि।
यह आपका कौशल, या कला का कोई भी रूप हो सकता है, जैसे लोगों को ब्लॉग्गिंग सिखाना, कंप्यूटर सिखाना है या किसी विशिष्ट सॉफ़्टवेयर का उपयोग कैसे करना है, इन चीजों के बारे मे आप आसानी से Online Course बनाकर के अपने ब्लॉग से आप अपना ऑनलाइन कोर्स ज्यादा से ज्यादा लोगो तक बेच सकते हैं।
उन पाठ्यक्रम को दुनिया भर में कई लोगों द्वारा सीखा जा सकता है जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ रहा है। इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
6. Direct Advertisements से पैसे कमाए
Direct Advertisements से आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर सकते है, इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक का होना काफी जरूरी है। यह एक ऐसा विज्ञापन है जो आपको किसी वेबपेज पर कॉलम, बार या बॉक्स के रूप में दिखाई देता है।
यदि कोई ब्रांड अपनी विज्ञापन आपके ब्लॉग पर दिखाना चाहता है तो वह बैनर विज्ञापन में देखाना चाहेगा, क्यूंकि एक बैनर का प्रमुख कार्य आपकी साइट पर ट्रैफ़िक जोड़ना है और इसके माध्यम से आप अपनी मार्केटिंग डील को सील कर सकते हैं। आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना अच्छी कमाई कर सकते है।
7. Sponsored Reviews से पैसे कमाए
मार्किट में ऐसे कई सारे बिजनेस है जो अपने Product And Services को लांच करते है और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए Sponsored Post करवाते है। ऐसे में आपकी ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक है तो उन बिजनेस से Contact कर सकते है।
जब आपके पास Sponsored Post होती है, तो आमतौर पर कई चीजें होती हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना होता है क्योंकि आप इसे बेचते हैं। सबसे पहले, अपनी सामग्री के लिए एक सही समय करें, सामग्री को अपने लक्षित दर्शकों के साथ बाँधें, सामग्री में मूल्य जोड़ने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करें और स्वर को संबंधित और प्रामाणिक बनाए रखें।
8. Backlink बेचकर पैसे कमाए
ब्लॉग से पैसे कमाने का यह उन तरीके में से एक है जो कि आप बैक लिंक बेचना चाहते हैं तो आपके पास कम स्पैम स्कोर वाली एक उच्च प्राधिकरण वेबसाइट होनी चाहिए क्योंकि लोग हमेशा अच्छी Websites की तलाश में रहते है ताकि अपने ब्लॉग/वेबसाइट को रैंक करा सकें।
Backlinks किसी भी वेबसाइट से कई बैकलिंक उद्योग में काम नहीं करेंगे, लोग हमेशा गुणवत्ता सामग्री की खोज करते हैं क्योंकि यह Google द्वारा पसंद किया जाता है
यदि आपकी वेबसाइट में गुणवत्तापूर्ण सामग्री है और इसका उच्च DA और कम स्पैम स्कोर है, तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, लोग आपकी वेबसाइट से एक बैक लिंक प्राप्त करने के लिए आपकी खोज करेंगे और आप अपने इच्छा के अनुसार चार्ज कर सकते हैं।
Blogspot Se Paise Kaise Kamaye (FAQ) :-
1) फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?
आप Google का ही प्लेटफार्म Blogspot के मदद से बिलकुल फ्री में बिना होस्टिंग और डोमेन के ब्लॉग बना सकते है।
2) Blogspot क्या है?
Blogspot या Blogger Google का ही एक प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल करके हम .blogspot.com के Sub Domain के साथ फ्री में ब्लॉग बना सकते है।
3) Blogger और Blogspot क्या दोनो एक ही है?
हां Blogspot और Blogger दोनो एक ही Platform है।
4) Blogspot से पैसे कैसे कमाएं?
Blogspot पर यदि आपके ब्लॉग बनाया है, तो Blogspot से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे आप Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsored Post आदि के जरिए Blogspot से पैसे कमा सकते है।
5) क्या फ्री ब्लॉग से पैसे कमा सकते है?
यदि आपने Blogspot के जरिए फ्री ब्लॉग शुरू किया है, और आपके फ्री ब्लॉग पर अच्छा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है तब आप बिल्कुल फ्री ब्लॉग से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
6) Blogspot Blog से कितना पैसे कमा सकते है?
Blogspot Blog से हम कितना पैसे कमा सकते है, यह हमारे काम करने पर निर्भर करता है हम हमारे ब्लॉग पर जैसा काम करेंगे उतना ही पैसे हम ब्लॉग से कमा सकते हैं।
7) क्या हम मोबाइल से Blogspot Blog बना सकते है?
हां बिलकुल यदि आपके पास Laptop या फिर Computer नही है, तब आप आपके Mobile से भी आसानी से Blogspot Blog बना सकते है।
Conclusion:
तो, अगर आपने Blogger यानि Blogspot पर अपना ब्लॉग बना चुके है तो Blogspot Se Paise Kaise Kamaye 2024 जानकारी आपकी काम की होगी।
Blogging से पैसे कमाना दुनिया का सबसे सरल काम है और कठिन भी। आप ब्लॉग्गिंग में किस मकसद से आये और ब्लॉग्गिंग किस तरह से कर रहे हो उस पर Depend करता है। ब्लॉग्गिंग में सफल होने का एक ही रास्ता है खूब मेहनत करो, ब्लॉग्गिंग के बारे में जितना हो सके सिखों।
ब्लॉग्गिंग में आपको गारंटी नहीं है कि आप ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं नए ब्लॉगर को इतना कहना चाहूँगा की वह सुरुवात में Blogger.com से अपनी जर्नी शुरू करे, ब्लॉग्गिंग के बारे मे थोडा बहुत जानने के बाद WordPress प्लेटफार्म पर जा सकते है।
WordPress प्लेटफार्म पर ब्लॉग शुरू करना बहुत ही आसान है। आप WordPress प्लेटफार्म के जरिए 1 क्लिक इंस्टालेशन के साथ एक होस्टिंग चुन सकते हैं और बिना तकनीकी ज्ञान के ब्लॉग बना सकते हैं।
उम्मीद करता हु की आपको ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर Blogspot Se Paise Kaise Kamaye जानकारी अच्छी लगी है तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो ब्लॉग्गिंग करना चाहता है या ब्लॉग्गिंग शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े:
आप ने अपने वेबसाइट को बचुत ही अच्छा बनाया है और साथ ही आप लोगो को अच्छी जानकरी भी दे रहे है और मैंने भी एक ब्लॉग के ऊपर बनाया है और मई इसमें पैसे कमाने के तरीके बताता हु और मई अभी अपने ब्लॉग से 1000-1500 रूपए कमा ले रहा हु आप को इतनी अच्छी जानकरी देने के लिए धन्यवाद
Hello, and thank you for sharing such an interesting article. Your article was extremely helpful to me.
Wow! Thank you so much dear for share this type information. such a nice article.
Thank you.
thanks for your informative aticles
thanks for helpful content