एक Post को Dusri Post se Link Kaise करे – (Internal link add करने के फायदे)

ब्लॉगर होने के नाते हम सब शुरु में बहुत सारे गलतिया करते है जो हमको नहीं करना चाहिए, कोई भी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग फील्ड में जब आते है तो शुरू में बहुत सारे गलतिया करते है क्यों की ब्लॉग्गिंग क्या है? कैसे किया जाता है? ब्लॉग पोस्ट को रैंक कराने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है पता नहीं होता|उसमे से एक बहुत बड़ा जानकारी होनी चाहिए वह है एक Post को Dusri Post se Link Kaise करे?

जब में भी ब्लॉग्गिंग में आया था तो मेरे को इसके बारेमे कुछ भी पता नहीं था, इन्टरनेट पे बहुत सारा टाइम बिताता था और नए चीजों के बारेमे search करता था, ऐसे इन्टरनेट पर सर्च करते-करते ब्लॉग्गिंग के बारेमे पता चला| पूरी डिटेल्स बाद में बताऊंगा की मेने ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू किया?

Blogger Post Me Dusri Post Ke Link Kaise Lagaye

अपना खुदका ब्लॉग बनाना काफी आसान है? और अगर आप नए है तो Blogger.com पर free blog बना सकते है| उसके बाद 10-15 post लिख के पोस्ट कर देना है| Post publish करने के बाद उन सभी पोस्ट को एक दुसरे के साथ लिंक कर देना है|

पोस्ट को एक दुसरे से connect करने के बाद कोई visitor आपके ब्लॉग पे visit करते है तो एक पोस्ट पढने के बाद दूसरी पोस्ट पर आसानी से जाकर पढ़ सके|

अगर सभी पोस्ट एक दुसरे से लिंक नहीं रहेगा तो visitor एक पोस्ट पढने के बाद चला जायेगा इससे हमारी साईट की रैंकिंग में प्रॉब्लम हो सकता है|

पुराने पोस्ट नए पोस्ट लिंक होने से गूगल उस पोस्ट को रैंक करते रहता है| आज में आपको बताऊंगा की एक Post को Dusri Post se Link Kaise करे|

Also Reas:

एक Post को Dusri Post se Link करने से क्या फायदा होगा?

एक Post को Dusri Post se Link करने से हमारी ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी रहती है, और Page Authority बनी रहती है| जिस कारन से गूगल हमारे ब्लॉग को अच्छे से first page पे दिखाते है|

Google के बारेमे में सभी को पता ही है, ब्लॉग पर ज्यादातर ट्रैफिक गूगल से आते है| ब्लॉग पे जितना ट्रैफिक रहेगा उतना हमारा इनकम होगा| जब हमारा इनकम बढेगा वैसे ही हमारा ब्लॉग भी ग्रो होगा मतलब उस्सी पैसे को हम अपने ब्लॉग पे इन्वेस्ट करेंगे और हमारा ब्लॉग ग्रोथ होगा|

Blogger post को एक Post को Dusri Post se Link कैसे करे?

ब्लॉगर पर दूसरी पोस्ट से लिंक करना बहुत आसान है, बस आपको निचे बताये steps को फॉलो करना है| Step-by-Step follow करे…

Step-1:

Blogspot पर लॉग इन करे और उसकी Dashboard पे जाये|

Step-2:

New post पर click करे|

Step-3:

उसके बाद कोई text select करे और लिंक पर क्लिक करे|

Step-4:

लिंक पर क्लिक करने से आपके सामने एक windows खुलेगा जीसमे link add करना है|

1. Text To Display: इसमें एक text लिखना है जब कोई image पे cursor रखेगा तब वह टेक्स्ट डिस्प्ले होगा|

2. Web Address: इसमें अपनी Dusri Post se Link paste करना है|

3. Email Address: अपनी Email add करे|

4. Text This Link: आपने जिस पोस्ट की URL डाली है वह open हो रहा है की नहीं चेक करे|

5. Open This Link In A New Windows: अगर आप चाहते है की जब कोई उस लिंक पे क्लिक करे और वह लिंक दूसरी windows पर ओपन हो, आप्शन सेलेक्ट करे|

6. Add “rel=nofollow” Attribute: यह option इस लिए दिया गया है की जब कोई search engine की bots उस पोस्ट को ओपन ना कर पाए, अपनी पोस्ट छुपा सकते है|

7. Last में आपको ok पर क्लिक कर देना है|

WordPress post को एक दुसरे से लिंक कैसे करे?

WordPress की मद्दत से हम अपने ब्लॉग सारी सेटिंग कर सकते है यानि wordpress blog हमारे कंट्रोल में होता है जब चाहे तब ब्लॉग पर कुछ change कर सकते है और customize कर सकते है|

वर्डप्रेस पोस्ट को भी आप आसानी से एक दुसरे से लिंक कर सकते है| लिंक करने के लिए अपनी पोस्ट को ओपन करे >> Text Select करे >> लिंक पर क्लिक करे >> दूसरी पोस्ट की URL paste करे >> और enter press करे|

एक बात आपको ध्यान रखना होगा निचे कुछ आप्शन रहेगा 1. New Windows Open 2. No-Follow ….

आप अपने हिसाब से उससे सेलेक्ट करे, पोस्ट को No-Follow करना चाहते है तो सेलेक्ट करे|

इन सभी तरीके से आप अपने WordPress और Blogger ब्लॉग पोस्ट की दूसरी पोस्ट को लिंक एक दुसरे कनेक्ट करे|

Last Word:

अगर आप ब्लॉग्गिंग फील्ड में सक्सेसफुल बनना चाहते है तो सबसे पहले ब्लॉग्गिंग क्यों करे? सवाल अपने आप से पूछना होगा|blog kaise banaye step by step in hindi में जानकारी जानना होगा|उसके बाद आप भी एक सक्सेसफुल कहलायेंगे|

उम्मीद करता हु आपके लिए यह जानकारी कुछ काम की होगी, इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो comment जरुर करे|

Popular Post:

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!