क्या आप जानना चाहते है की Google से Copyright Free Images Download कैसे करे, फ्री फोटो डाउनलोड कैसे करे, और How To Download Images Without Copyright के बारे में जानने के लिए आज का आर्टिकल लास्ट तक पढे।
Google Search Engine को हम सब जानते है, इसका इस्तेमाल अपने दैनिक रूप के में बहुत सारे काम के लिए करते है| गूगल एक information का भंडार है, सभी तरहा का जानकारी इस पे उपलब्ध है|
लेकिन आपको पता है google.com पर जो भी चीजे है उससे अपने पर्सनल काम या अपने ब्लॉग के लिए नहीं यूज़ कर सकते, उस owner के अनुमती के बिना|
अगर आप एक ब्लॉगर हो तो Google से copyright free images download करने के बारे मे जरुर सोचते होंगे|
Google पर जितने images है उन सभी को अपने ब्लॉग पर Use नहीं कर सकते लेकिन कुछ ऐसे free copyright images होते है उन images, photos को अपने ब्लॉग पर लगा सकते है|
कई सारे ब्लॉगर तो यह भी सोचता है की ब्लॉग पर इमेज लगाने से कुछ फायदा होता है क्या? सिंपल में कहू तो हा!! Google ranking factors के बारे मे आपको पता ही है, ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के लिए जितने SEO Techniques अपनाते है उनमें से है ब्लॉग पोस्ट में मिनिमम एक इमेज लगाना|
चाहे तो आप खुद से इमेज बना सकते है, नहीं तो ऑनलाइन कुछ वेबसाइट है जैसे: pixabay, unsplash, pexels free images जिसे free images download करके free images for commercial use करने की अनुमति देता है|
लेकिन यहाँ एक दिकत्त आती है जो copyright free images on google पे मिलती है वो उन वेबसाइट पे नहीं मिलेगी|
शुरुआत में जब कोई ब्लॉग शुरू करते है तो एक अच्छा इमेज बनाना बहुत मुस्किल होता है, इसलिए थर्ड पार्टी google free images का सहारा लेते है|
कोई कारण से आपको copyright इमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर Use करना पड़े तो उस image owner को credit दी नहीं तो आपका एक गलती से आपकी पूरी ब्लॉग ख़तम हो सकती है|
किसी की अनुमति बिना किसी की चीजों का इस्तेमाल करना सारा सर Illegal है, ऐसे में उस गलती के कारण गूगल आपकी ब्लॉग को ban कर सकता है और आपकी Adsense account disable कर सकते है|
आज में आपको बताऊंगा की गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करें? Google से copyright free images download करके कैसे इस्तेमाल कर सकते है, फ्री फोटो डाउनलोड कैसे करे, ब्लॉग के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज कहाँ से डाउनलोड करे और Download Copyright Images From Google|
Google images search करके उस इमेज फोटो डाउनलोड करने का बेस्ट तरीका है क्यों की हर किसी का ब्लॉग या वेबसाइट Google में index होता है, आपके जो keywords है उससे रिलेटेड images आसानी से गूगल पे सर्च करते ही मिल जायेगा|
अगर आपको अपने मोबाइल पर search करना है तो images.google.com on mobile लिखे, copyright free images मिल जाएगा, तो चलिए जानते है Google से copyright free images download कैसे करे?
Popular Post:
- Google Par Search Kaise Kare
- Google Se Paise Kaise Kamaye
- Google Adsense Approve Kaise Kare
- Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye
- Google Baba Kya Hai Aur Kaise Kaam Karta Hai
Table Of Contents
Download Copyright Free Images From Google: Copyright Images Download कैसे करे
Google free images download करने का सबसे आसान तरीके नीचे बताये है जिससे आप अपना keywords से रिलेटेड कोई भी image download कर सकते है| Copyright Free Images Download करने के लिए नीचे की सभी steps को follow करे:
Step-1:
सबसे पहले अपने Browser ओपन करे और images.google.com लिखे|
Step-2:
अपना Keyword टाइप करे|
Step-3:
आपकी उस keyword से रिलेटेड बहुत सारे images show होगा| Tools Option पर click करना है|
Step-4:
Usage Right पे click करे|
Step-5:
अब आप Label For Reuse With Modification पर click करे|
Step-6:
उसके बाद जो भी image download करना चाहते है वह सेलेक्ट करे और डाउनलोड करे| डाउनलोड करने के बाद edit या modify करके ब्लॉग पे यूज़ कर सकते है|
इन सभी steps को फॉलो करके अपने ब्लॉग के लिए copyright free images ढूंढ सकते है और थोडा बहुत edit या modify करके इस्तेमाल कर सकते है बिना कोई डर या परेशानी से|
Copyright Free Images Download Kaise Kare से रिलेटेड कुछ सवाल
1) गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करे
यदि आप गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करना चाहते है तो आप ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
2) फ्री इमेज डाउनलोड करने वाली वेबसाईटस
आप Pexels, Unsplash, Pixabay और Pixel. Com से फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है।
3) क्या कॉपीराइट इमेज को अपने ब्लॉग या वेबसाईट में इस्तेमाल करना सही है
बिल्कुल भी नहीं, यदि आप कॉपीराइट इमेज को अपने ब्लॉग या वेबसाईट पर इस्तेमाल करते है तो आपके ब्लॉग पर कॉपीराइट का इशू आ सकता है इसलिए आप फ्री इमेज का ही इस्तेमाल करे।
आज की जानकारी में
आज आपने सिखा की गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करें “google se copyright free images download कैसे करे“।
अगर आपको google पर अच्छी इमेज नहीं मिले तो आप pixabay, unsplash, pexels free images पर अपनी पोस्ट से related free images for commercial use कर सकते है|
आशा करता हु की आपको Google से copyright free images download कैसे करे और How To Download Images Without Copyright जानकारी मिल गया होगा| अगर फिर भी फ्री फोटो डाउनलोड करने में कोई परेशानी है तो comment कर पूछ सकते हैं|
Popular Post: