Book Likh Kar Paise Kaise Kamaye: क्या आपको लिखना अच्छा लगता है, तो आप ऑनलाइन ईबुक लिख कर भी काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
ईबुक से पैसे कमाने के लिए इस लेख को पढ़े इस लेख में eBook Se Paise Kaise Kamaye, Online Book Kaise Beche, eBook Sell Karke Paise Kaise Kamaye और Likh Kar Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अगर आपको किताब लिखने का शौख है और आप अपनी लिखी हुयी किताब से पैसे कमाना चाहते है तो आज मैं आपको Ebook Se Paise Kaise Kamaye के कई सारे तरीके के बारे में अच्छे से बताएंगे।
Book Publish करना आसान है लेकिन लिखना बहुत मुश्किल काम है क्योंकि इसकी सिर्फ एक किताब लिखने के लिए पर्याप्त नहीं है, आपको एक अन्य पहलुओं पर भी ध्यान केंद्रित करने की काफी आवश्यकता है।
जैसे कि प्रूफरीडिंग, संपादन, पुस्तक कवर डिजाइन, एक पुस्तक का विपणन करना ताकि यह अधिक ध्यान आकर्षित कर सके और अंततः किताब की अच्छी बिक्री होगी और किताब बेच कर पैसा कमा सकते है।
यह मानते हुए कि आपके द्वारा लिखी गयी किताब प्रूफरीडिंग, संपादन, एक पुस्तक कवर डिजाइन सब कुछ अच्छा है तो, पुस्तक प्रकाशित करने का सबसे आसान तरीका Amazon Kindle Program है।
लेखन से पैसा बनाने के लिए, यह बहुत अधिक कठिन हो सकते है शुरुवाती दौर में, लेकिन एक समय ऐसा आएगा जिस दिन ईबुक बेचकर पैसे कमा (Make Money With Books) सकते है।
किताब बेचकर पैसा कमाने का सबसे अच्छी सलाह यह है कि आप एक शैली के भीतर पुस्तकों की एक श्रृंखला लिखें, जिसे आप वास्तव में आनंद लेते हैं।
मानों, आप लोगों की Biography लिखने में आनंद लेते है, लोगों की Biography लिख सकते है और पुस्तक पाने वाले लोगों का प्रतिशत आपकी श्रृंखला का अनुसरण करेगा, और आप कमाएंगे। तो चलिए Ebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते है।
इसे भी पढ़े: 20 Best Business Books In Hindi 2024 – बिजनेस में सफल होने के लिए बिज़नेस बुक्स इन हिंदी को पढ़े?
Table Of Contents
Ebook क्या है? – What is eBook In Hindi?
यदि आपको लिखना अच्छा लगता है, और आप Ebook Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तो उसके पहले आपको Ebook Kya Hai के बारे में अच्छे से जानना होगा।
तो आपको आपके जानकारी के लिए बता दू की Ebook दो अक्षरों से बना है E + Book जहां E का मतलब Electronic है, और इसलिए इसे eBook के साथ Electronic Book भी कहा जाता है। Electronic Book का शोर्ट फॉर्म ई बुक होता है।
Ebook को हम किसी Computer या Mobile की मदद से आसानी से Open या फिर Edit कर सकते है। Ebook की कई सारे Format होते है जैसे EPUB, Doc, TXT, MOBI, AZW, and PDF आदि।
इन सभी Format को Open करने के लिए Ebook App की मदद लिया जाता है। एक example से समझते है, आपके पास एक .Doc Format की बुक है जिसे आप Open करना चाहते है।
Doc फाइल Open करने के लिए MS Office का इस्तेमाल करके बुक ओपन करते है और पढ़ते है। .Doc का मतलब Document होता है। इसी तरह किसी Ebook को Open करना है तो किसी Ebook Reader App या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है।
Book और eBook में क्या अंतर है?
eBook se paise kaise kamaye जानना चाहते है तो इससे रिलेटेड सभी बेसिक चीजों को जानना होगा, Book और eBook देखा जाये तो similar है।
जो चीज Book और eBook इन दोनों को अलग करता है वह है, Book एक Physical यानि एक Hard Copy होता है जिसे हम Touch और Feel कर सकते है वही eBook Physical यानि Hard Copy नहीं होता है, यह Soft Copy है जिसे हम सिर्फ देख सकते है।
Book – Hard Copy
eBook – Soft copy
जितने Soft copy होते है उन सभी को एक स्पेशल सॉफ्टवेर की मद्दत से अपने मोबाइल और कंप्यूटर में ओपन करते है जिसे हम eBook बोलते है।
ebook लिखने के फायदे
eBook लिखने के बारे में सोच रहे है तो, ebook के फायदे के बारे मे जानना जरुरी है। यदि eBook लिखने के कुछ फायदे के बारे में बताएं तो वह है –
- एक Physical Book लिखने की सोचते है तो कई सारे खर्च लगता है जैसे Paper, Pen, Design, Print आदि और वहीं एक eBook लिखने में किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं लगता है, अपने कंप्यूटर की MS Office पर लिख सकते है।
- eBook लिखने से टाइम की बचत होती है।
- eBook कही ले जा सकते है और किसी के साथ शेयर कर सकते है कुछ second में।
- ईबुक लिखने के बाद सेल करने में भी कोई परेशानी नहीं होती, ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां से आप अपनी eBook sell कर सकते है।
- Passive Income करने का सबसे बेस्ट तरीका है, eBook Sell करना।
ebook kaise likhe?
Likh Kar Paise Kaise Kamaye से पहले हमे यह जानना होगा की आखिर eBook कैसे लिखा जाता है और eBook कैसे लिखे। एक बार जब आप अपनी eBook लिख लेते है उसके बाद आप Ebook Sell करके उससे अच्छा पैसे कमा सकते है।
eBook लिखने से पहले आपको यह जानना है की आपको किस चीज में जानकार है, आप ऐसा टॉपिक नहीं चूज कर सकते है जिसमे आपको कोई जानकारी नहीं है। हमेसा अपने पास है वही दुनिया को देखाने की कोशिश करे और Ebook Kaise Likhe अच्छे से जाने।
eBook लिखने में कोई परेशानी नहीं होती, अगर आपके पास एक कंप्यूटर है तो आप MS Office के मदद से आसानी से eBook लिख सकते है। eBook लिखने के बाद .PDF फाइल में convert करे और आप चाहे तो मोबाइल में किसी Pdf Editor App को Install करके भी मोबाइल से eBook लिख सकते है।
ebook kaise banaye? – Book Likh Kar Paise Kaise Kamaye
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में अपनी ईबुक लिखने के बाद .Doc to .PDF converter की मादत से कन्वर्ट करे। कन्वर्ट होने के बाद अपनी खुद की ब्लॉग पर सेल कर सकते है नहीं तो गूगल प्ले स्टोर या Amazon Kindle पर आपने eBook को आसानी से बेच सकते है।
eBook बेचकर कितने पैसे कमा सकते है?
जब हम किसी चीज पर मेहनत करते है तो उसकी फल हमे मिलना चाहिए? आप सोचते होंगे कि एक eBook लिखने के बाद, ebook बेचकर कितने पैसे कमा सकते है?
तो इसका कोई लिमिट नही है, शायद अपने ebook से एक पैसा भी नही कमा पाएँगे या फिर आपका अच्छा Luck रहा तो एक लाख से ज्यादा कमा सकते है।
Ebook से पैसे कमाने के लिए आपकी eBook कि Quality, Design, Marketing, Price और सबसे ज्यादा जरूरी है आपका लेख वह अच्छा होना जरूरी है।
मानों: आप अपनी ebook Amazon Kindle पर sell करेंगे तो आपको 100% में से 70% मिलेगा और 30% Amazon खुद रखेगा।
eBook Se Paise Kaise Kamaye – ई बुक से पैसे कैसे कमाएं 2024
यदि आपको किसी विषय पर लेख लिखना पसंद है और आप लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तब आप eBook का मदद ले सकते है, क्यूंकि eBook के जरिए आप आज अच्छा पैसे कमा सकते है, यदि eBook Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं तो वह है –
#1. Blog/Website – ईबुक बेचकर पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग घर से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीकों मे से एक है। आप ब्लॉगिंग कभी भी शुरू कर सकते हैं और यह ebook से पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीके में से एक है। यह थोडा समय लेने वाली प्रक्रिया है और आपको पैसा कमाने में समय लगेगा।
आपको एक ब्लॉग शुरू करने के बाद ट्रैफिक पर फोकस करना होगा, जब ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे तो आप Blog से eBook के जरिए पैसे कमा सकते है।
#2. Amazon Kindle – Book Likh Kar Paise Kaise Kamaye
अमेज़ॅन किंडल एक विशेष Ebook Reader प्लेटफार्म है। इसमें एक विशेष प्रदर्शन है जो पढ़ने के अनुभव को भौतिक पुस्तक के सबसे करीब लाता है।
यह Ebook Library अमेज़ॅन से ई-पुस्तकों (किंडल पुस्तकों) को संग्रहीत करने और उन्हें आपके अवकाश पर पढ़ने में सक्षम बनाता है। इसलिए अगर आपने कोई भी eBook बनाया है, तो आप उसे चाहे तो Amazon Kindle पर register करे और sell करे।
#3. Social Media – eBook Se Paise Kaise Kamaye
Instagram, Twitter, Facebook, Snapchat, सभी सोशल मीडिया पर लोग अपना टाइम बिताते है। अगर आप सोशल मीडिया के मदद से eBook Sell करते है तो Target Audience मिलती है।
इसलिए social media marketing के माध्यम से सोशल मीडिया पर ebook को बढ़ावा देने के माध्यम से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप फेसबुक पर कुछ अच्छी कमाई कर सकते हैं, खासकर जब आपको ebook sell करना है तो फेसबुक का उपयोग करने वाले, और नियमित रूप से उपयोग करने वाले लाखों उपयोगकर्ता हैं।
तो यह थे eBook से पैसे कमाने के 3 से भी ज्यादा उपयोगी तरीके तो यदि आप eBook लिखकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तब आप ऊपर बताएं गए eBook से पैसे कैसे कमाएं के तरीके को फॉलो कर सकते है।
FAQs – eBook Se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन बुक कैसे बेचे?
उत्तर: ऑनलाइन बुक आप amazon किंडल और सोशल मीडिया के ज़रिए बेचकर पैसे कमा सकते है।
बुक लिख कर पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: बुक लिख कर आप उसे amazon और amazon किंडल पर बेचकर पैसे कमा सकते है।
ईबुक बेचकर कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर: ईबुक बेचकर कितना कमा सकते है इसका कोई सठिक जवाब नहीं है क्यों कि यह आपके ईबुक के सेल के ऊपर भी डिपेंड करता है। जितना ज़्यादा आपके ईबुक सेल होंगे आप उतना ज़्यादा पैसा कमा सकते है।
क्या हम ईबुक से पैसे कमा सकते है?
हाँ, बिल्कुल कमा सकते है। ईबूक से पैसे कैसे कमाए ये जानने के लिए आपको हमारी पोस्ट को लास्ट तक अच्छे से पढ़ना होगा।
ईबुक से आप कितना निकाल सकते है?
ईबुक से कितना निकाल सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है। यदि आपकी ईबुक अच्छी है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है तो आप लाखों रुपए कमा सकते है।
Conclusion: ईबुक लिख कर पैसे कैसे कमाएं
आज का समय पहले से अलग है, आज लोग Physical Book पढ़ने से ज्यादा eBook पढ़ना पसंद करते है, यदि आपको लिखना अच्छा लगता है तब में उम्मीद करता हूं की आप eBook Se Paise Kaise Kamaye के इस पोस्ट को पढ़कर अच्छा पैसे कमा सकते है।
आज के इस पोस्ट पर हमने eBook से पैसे कैसे कमाएं के बारे में बताने के साथ साथ eBook क्या है, eBook कैसे लिखा जाता है के बारे में भी अच्छे से बताएं है।
अगर आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई प्रश्न है, तब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करके बता सकते है, और यदि eBook के ऊपर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे।
Also Read: