Top 5 Janam Kundli Dekhne Wala Apps – एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड कैसे करें?

Kundli Dekhne Wala Apps: यदि आप अच्छी जन्म कुंडली देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है तो इंटरनेट पर कई सारे फ्री जन्म कुंडली ऐप्स मोजूद है जिसे आप अपने मोबाइल या Kundli Software For Pc के लिए डाउनलोड कर सकते है।

खाशकर हमारे हिन्दू धर्म में बच्चे के पैदा होते ही जन्म कुंडली बनाई जाती है। जिससे बच्चे की भूत, भविष्य, और वर्तमान के बारे में पता चलता है।

जन्म कुंडली ग्रह और नछत्र देखते हुए बनाई जाती है। जिससे हमें ये पता चलता है की हमारे जीवन काल में कितने समस्या का सामना करना पड़ेगा।

Kundli Dekhne Wala Apps - एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड कैसे करें

हमारे भारत में हिन्दू की शादी होने से पहले दूल्हे और दुल्हन का जन्म कुंडली मिलान किया जाता है जिससे ये पता चलता है कि दोनों में कितना एक दुसरे के लिए बने है और कुंडली में ग्रहों का स्थान कहा है? कोई ग्रह दोष है कि नहीं।

आज हम आपको इस लेख में जन्म कुंडली देखने वाला ऐप्स कौन-कौन सा है, कुंडली ऐप डाउनलोड कैसे करें? और एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड कैसे करे के बारे में बताने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन कुंडली बनाने वाला ऐप्स या यु कहे तो कुंडली देखने वाला एप्स डाउनलोड करके आप घर बैठे अपने बच्चे या फिर अपने घर के किसी भी सदस्य का कुंडली देख सकते है और उनके भविष्य के बारे में जान सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दू कि कई सारे Kundli Software For Pc या मोबाइल के लिए उपलब्ध है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।

लेकिन, कुछ Kundli Software Free Download Full Version In Hindi में उपलब्ध है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

तो आइये जान लेते है जन्म कुंडली देखने वाला ऐप के बारे में। एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड करके जन्म कुंडली बनाना और भी बहुत कुछ कर सकते है।

Popular Post:

कुंडली बनाने वाला ऐप कौन सा है?

आपको पता होगा पहले ज़माने में जब टेक्नोलॉजी का अबिष्कार नहीं हुआ था तब जन्म कुंडली बनाना, कुंडली मिलान करना, कुंडली में ग्रहों का स्थान, कुंडली के खाली भाव, कुंडली में खाली घर, कुंडली के अनुसार व्यापार आदि पता करने के लिए पंडित जी के पास जाते थे और कुंडली बनवाते थे या उसके बारे में पता करते थे।

लेकिन आज समय कुछ और ही है और पंडित जी के पास जाए बगैर अपना या अपने बच्चे का कुंडली बना सकते है कुंडली बनाने वाला ऐप्स के मदद से। 

अगर आपको जन्म कुंडली ऐप डाउनलोड करना है तो इन फ्री कुंडली देखने वाला एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। नीचे उन सभी बेस्ट जन्म कुंडली ऐप्स का लिस्ट दिया हु और आगे इन सभी के बारे में अच्छे से जानकारी भी दिया हु:

#1: Astrosage Kundli
#2: Kundli App – Hindi Kundli Software
#3: Kundli – Astrology & Horoscope
#4: Guruji – Live Astro, Horoscope
#5: Kundli Software: Astrology & Horoscope, Chat/ Call

कुंडली निकालने के लिए क्या करें?

कुंडली एक चार्ट की तरह होता है जिसको बनाने के लिए बच्चे के नाम, जन्म स्थान, जन्म का दिन, जन्म का साल, और जन्म का समय चाहिए होता है जिसे आप इन कुंडली मिलाने वाला डाउनलोड करके या फिर पंडित जी से जन्म कुंडली बना सकते है। 

एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड कैसे करें?

यदि आपको इन Best Kundli App Download करना है तो आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। ऐसे गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे केटेगरी में करोड़ों एप्लीकेशन अपलोड किया गया है जिस में से जन्म कुंडली ऐप भी कई सारे है। जिसे अपनी जरुरत के हिसाब से डाउनलोड कर सकते है।

आइये अब उन सभी कुंडली देखने वाला एप्स के बारे में अच्छे से जानते है।

Also Read:

Kundli Dekhne Wala Apps – एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड करें

वैसे तो कुंडली देखने के लिए ऑनलाइन पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर और ऐप मौजूद है लेकिन आज हम आपको कुछ ट्रस्टेड ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जिसकी हेल्प से आप आसानी से किसी का भी जन्म कुंडली निकाल सकते हैं। 

#1: Astrosage Kundli – बेस्ट जन्म कुंडली ऐप

Astrosage kundli - Best janam kundli dekhne wala app

सबसे अच्छा जन्म कुंडली देखने वाला ऐप की लिस्ट में सबसे पहले Astrosage Kundli ऐप का नाम आता है जो की कुंडली देखने के सबसे अच्छा और ट्रस्टिड ऐप है।

आप इस ऐप के मदद से किसी भी इंसान का कुंडली निकाल सकते है। लेकिन कुंडली निकालने के लिए कुछ इनफार्मेशन का होना अति आवश्यक है जैसे की जन्म तारिक, जन्म स्थान, जन्म समय का जरुरत पड़ेगी। 

आपको इस ऐप के अंदर रंगीन कुंडली मिलेगी जिसे आप प्रिंट भी कर सकते है। आप चाहे तो एस्ट्रोलॉजर से बात भी कर सकते है। 

Astrosage कुंडली देखने वाला ऐप के अंदर आपको दैनिक और मासिक राशिफल भी मिल जायेंगे। ऐप को अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किये है। Ojas Softech Pvt Ltd के द्वारा इस ऐप को डेवलप्ड किया गया है।

ऐप का नामAstroSage Kundli 
ऐप की रेटिंग4.6/5 (Star)
ऐप का साइज़13MB
कुल डाउनलोड1Cr+
डाउनलोड लिंकक्लिक

Also Read: IRCTC User Id Kaise Banaye In Hindi – आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं?

#2: Kundli In Hindi: Janm Kundali

kundli in hindi - free janam kundli app

यदि आप जन्म कुंडली देखने के लिए हिंदी कुंडली ऐप की तलाश में है तो Kundli App – Hindi Kundli Software दूसरा सबसे बढ़िया कुंडली देखने वाला ऐप है।

आप इस ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में जन्म कुंडली निकाल सकते है। आपको बस नाम और जन्म तारीख डालना है और यह ऐप आपको जन्म कुंडली बना के दे देगा। 

इस ऐप का खासियत यह है की ये हिंदी भाषा में मौजूद है और आप इस ऐप का इस्तेमाल करके दैनिक राशिफल, मासिक राशिफल और साप्ताहिक राशिफल निकाल सकते है। 

Kundli App के अंदर आपको कैलेंडर भी मिलेगा जिससे आप पता लगा सकते है की कब कौन सा तारीख किस काम के लिए बेस्ट है। आप शादी विवाह का मुहूर्त भी निकाल सकते है। 

यह फ्री जन्म कुंडली ऐप एक कुंडली कैलकुलेटर की तरह भी काम करता है। 10 लाख से भी ज्यादा इस ऐप के एक्टिव इंस्टॉलेशन है। आपको यह ऐप प्ले स्टोर में मिल जायेगा।

ऐप का नामKundli In Hindi: Janm Kundali
ऐप की रेटिंग4.3/5 (Star)
ऐप का साइज़13MB
कुल डाउनलोड1M+
डाउनलोड लिंकक्लिक

Popular Post:

#3: Kundli – Astrology & Horoscope (फ्री जन्म कुंडली ऐप)

kundli - astrology & horoscope (Best Kundli App)

कुंडली ऐप भी एक अच्छा कुंडली देखने वाला एप्लीकेशन है। इस ऐप से आप पंचांग, कुंडली, मंगल दोष, कालसर्प दोष, पितृ दोष का पता लगा सकते है। 

यह ऐप प्ले स्टोर में मौजूद है और आप इस ऐप को बिलकुल ही फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप का डाउनलोड साइज 26 Mb का है और 10 लाख से भी ज्यादा एक्टिव इंस्टॉलेशन है इस एप्लीकेशन के। 

टोटल 25K+ लोगो ने 4.3 स्टार रेटिंग दिए है इसका मतलब ये सबसे शानदार ऐप है कुंडली और पंचांग देखने के लिए। आप भी इस ऐप को इनस्टॉल करे और अपना या अपने परिवार के सदस्य का कुंडली बनाये। 

ऐप का नामKundli – Astrology & Horoscope
ऐप की रेटिंग4.3/5 (Star)
ऐप का साइज़26MB
कुल डाउनलोड10L+
डाउनलोड लिंकक्लिक

#4: Guruji – Live Astro, Horoscope

Guruji kundli dekhne wala app

फ्री जन्म कुंडली ऐप और जन्म कुंडली देखने वाला ऐप्स की लिस्ट में Guruji कुंडली देखने वाला ऐप बहुत ही अच्छा है। जिसकी मदद से आप जन्म कुंडली ऑनलाइन फ्री हिन्दी में जान सकते है।

क्या आप अपना भविष्यवाणी, राशिफल और जन्म कुंडली किसी जाने माने एस्ट्रोलॉजर से जानने के लिए इच्छुक है तो Guruji – Live Astro, Horoscope ऐप आपके लिए है। 

इस ऐप में आपको Verified Astrologer मिलते है जिनसे आप 1 To 1 बात कर सकते है और आप अपनी समस्या के बारे में बात कर के उनसे इसका हल ले सकते है। 

आपके द्वारा दिए गए किसी भी इंफॉर्मेशन को ये छुपा के रखते है। यह एक बहुत ही ज्यादा ट्रस्टस्टेड एप्लीकेशन है। आपको यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में मिल जायेगा। 

50 लाख से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके अपना कुंडली देख रहे है। आप भी इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके अपना फ्यूचर और बढ़िया बना सकते है। 

ऐप का नामGuruji – Live Astro, Horoscope
ऐप की रेटिंग4.9/5 (Star)
ऐप का साइज़16MB
कुल डाउनलोड50L+
डाउनलोड लिंकक्लिक

#5: Kundli Software: Horoscope

kundli software janam kundli wala software

यदि आप एक अच्छा एस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड करना चाहते है तो यह Kundli Software App आपके लिए है।

यह Kundli Software एप्लीकेशन के अंदर आपको अच्छे अच्छे एस्ट्रोलॉजर मिल जायेंगे जिनसे आप चैट या फिर कॉल पे बात कर सकते है और अपनी कुंडली बना सकते है।

इस ऐप के अंदर आपको राशिफल, पंचांग, लाल किताब, मंगल दोष, कुजा दोष देखने को मिल जायेगा। 

इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किये है और कुंडली सॉफ्टवेयर एप का फाइल साइज 21 Mb का है। इस ऐप को 45K से ज्यादा लोगो ने 4.4 स्टार की रेटिंग दी है.

यह ऐप आपको छह भाषा में मिलेगी जो है हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बांग्ला। आप अपने सुविधा के अनुसार अपना भाषा सिलेक्ट कर सकते है।

ऐप का नाम Kundli Software: Horoscope
ऐप की रेटिंग4.4/5 (Star)
ऐप का साइज़21MB
कुल डाउनलोड5M+
डाउनलोड लिंकक्लिक

मोबाईल पर जन्म कुंडली कैसे बनाए – वीडियो देखे

बिजनेस में किन गलतियों को नहीं करना चाहिए?

आपके लिए कुंडली के अनुसार व्यापार हो सकते है लकिन, कोई एक व्यवसाय शुरू करने के लिए बिजनेस में किस तरह की गलतियां कभी भी नहीं करना चाहिए? आपको पता होना चाहिए। बिजनेस की सफलता चाहते हैं तो इन गलतियों से बचें:

1. सही Business Planning का होना:

2. असफलता का डर होना:

3. व्यवसाय के लिए पर्याप्त Funding का ना होना:

4. अपने व्यवसाय के लिए सही बीमा ना रखना:

5. अपने उत्पाद के लिए कम शुल्क लेना:

6. अपने बिजनेस का सही रिकॉर्ड ना रख पाना:

7. अपने व्यवसाय के लिए लाइसेंस न लेना:

8. Trademark की सुरक्षा ना करना:

9. Personal Bank Account का उपयोग करना:

10. किसी विशेषज्ञ की सलाह ना लेना:

हमारी टीम ने इसके ऊपर अच्छे से पूरी जानकारी शेयर किया है यदि आपको बिजनेस में सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए? इसे एक बार जरुर पढ़े और अपने बिजनेस को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जावो!

Best Janam Kundli Dekhne Wala Apps से रिलेटेड कुछ सवाल

1) कुंडली के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

कुंडली देखने के लिए Astrosage Kundli App सबसे अच्छा है, गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.6 स्टार्स की रेटिंग मिली है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।

2) मेरी जन्म कुंडली में क्या लिखा है?

मेरी जन्म कुंडली में क्या लिखा है? यह जानने के लिए आप एक अच्छी कुंडली देखने वाला ऐप डाउनलोड कर ले और उस ऐप में अपनी डिटेल्स डालकर पता करे की आपकी जन्म कुंडली में क्या लिखा है।

3) मैं अपनी कुंडली ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

ऑनलाइन कुंडली देखने के लिए आप कुंडली वाला ऐप को डाउनलोड कर सकते है या फिर आप Freekundli वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन कुंडली देख सकते है।

4) मोबाइल पर कुंडली कैसे निकाले?

मोबाईल पर कुंडली निकालने के लिए आप ऊपर दिए गए कुंडली देखने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion:

तो, आपने इस लेख में Best Kundli Dekhne Wala Apps के बारे में जान चुके है। अगर आपको इन कुंडली बनाने वाला ऐप्स को डाउनलोड करना है तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

कुंडली ऐप डाउनलोड करने से पहले आप जिसका भी कुंडली निकलना चाहते है उनका जन्म तारीख ,जन्म स्थान ,और जन्म समय अवश्य निकल ले।

आपको हमारा यह लेख जन्म कुंडली देखने वाला ऐप्सएस्ट्रोसेज कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड कितना हेल्पफुल लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप ऐसे ही शानदार लेख डेली पाना चाहते है तो हमारे साइट को बुकमार्क जरूर कर ले। धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!