Top 8 Location Check Karne Wala Apps 2024 – लोकेशन ट्रैक करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप अपने बच्चो के लिए हमेशा चिंतित रहते है की वो कहा जाते है? क्या करते है? तो कुछ ऐसे तरीके है जिसे आप Live Mobile Location Tracker Online कर सकते है।

हमने आपको पिछली आर्टिकल में Best पैसा कमाने वाला App डाउनलोड करने के बारे में बताया था! इस लेख में बेहतरीन Location Check Karne Wala Apps या लोकैशन ट्रेक करने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे।

हम आपको सब कुछ समझाने की कोशिश करेंगे की आप इन लोकेशन चेक करने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करेंगे इन ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है और भी बहुत कुछ जानकारी साझा करेंगे।

Location Check Karne Wala Apps 2024 - लोकेशन चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको भी हमेशा अपने बच्चो, दोस्तों या फिर अपनी गर्लफ्रेंड की चिंता सताती है और आप उनको सेफ रखने के लिए जानना चाहते है की वो कहाँ कहाँ जाते है। क्या वे कही खतरनाक जगह पर तो नहीं जा रहे। तो आपको Gps Tracking Device Phone Number ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।

आप इन लोकेशन चेक करने वाला ऐप्स के मदद से किसी का भी लोकेशन ट्रेस कर सकते है और उनका Location Live के बारे में पता लगा सकते है और उनको किसी आने वाले मुसीबतो से बचा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दे की GPS का पूरा नाम Global Positioning System है और ये किसी का भी Geolocation के बारे में बताता है।

GPS को सन 1973 में USA के डिफेन्स डिपार्टमेंट द्वारा बनाया गया था और जितने सारे भी लाइव लोकेशन अप्प है वो सब जीपीएस के द्वारा ही काम करती है और अगर आप कहीं पर किसी जगह के फास जाते है।

तो आप इन ऐप का इस्तेमाल करके अपना लोकेशन अपने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है।

हमें एक लेख में ट्रेन का लोकेशन चेक करने वाला ऐप के बारे में चर्चा किये है जिसमे उन सभी Train Live Location Dekhne Wala Apps के बारे में अच्छे से जानकारी दिए है जिसे आप Where is my Train : Indian Railway Train Status Live देख सकते है। आप चाहे तो एक बार उस Train Ka Location Check Karne Wala Apps के बारे में जरुर पढ़े।

आज हम इस लेख में जितने भी Mobile Number Se Location Check Karne Wala Apps, लोकैशन ट्रेक करने वाला ऐप्स साझा करेंगे आप उन सभी ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। तो आइये जानते है जीपीएस ट्रैकिंग ऐप के बारे में।

Table Of Contents

लोकेशन वाला ऐप कौन सा है?

यह पर हमने जितने Location Track Karne Wala Apps के बारे में बताये है वे सिर्फ एक लिस्ट है। Top 5 या Top 10 Mobile Track Karne Wala Apps Download के बारे में नहीं बताया गया है। आपको जो अच्छा लगे उस लोकेशन चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करें।

सबसे अच्छा Find My Location App वह होगा जो लक्षित फोन के अनुकूल होगा और आपके बजट के अंतर्गत आएगा। इसके अलावा, इसे अन्य निगरानी सुविधाओं की पेशकश करनी चाहिए।

यह सबसे अच्छा होगा यदि ऐप उत्कृष्ट ग्राहक सहायता भी प्रदान करता है। वैकल्पिक रूप से, यदि आप कुछ निःशुल्क एप्लिकेशन ढूंढ रहे हैं, तो Mobile Location Check Karne Wala Apps Download करें।

Also Read: लूडो वाला गेम: पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड करे और हर रोज रु.500 – 1000 रुपये कमाओ

1: Google Find My Device

2: My Gps Location

3: Google Maps

4: Geo Tracker

5: Glympse

6: Geozilla

7: Life360

8: Here Wego Maps & Navigation

यह मोबाइल कौन सी जगह पर है?

यदि आप किसी मोबाइल का लाइव लोकेशन पता लगा रहे है तप मोबाइल स्थान का पता लगाना आम तौर पर कानूनी नहीं है। जब तक आपके पास अपने कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता की तरह अधिकार नहीं है।

और फिर, Location Tracker के लिए फोन पर एक Mobile Track Karne Wala Apps Download करना होगा जो आपको लगातार जीपीएस डेटा भेजता है या फ़ोन उपयोगकर्ता की Google टाइमलाइन तक पहुंच प्राप्त करें।

एक निजी व्यक्ति के रूप में आप सभी स्थितीय डेटा के साथ नेटवर्क डेटाबेस तक नहीं पहुंच सकते।

यह भी पढ़े: Paytm Me Paise Kamane Wala Apps 2024 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम ऐप्स (Rs.500+ प्रतिदिन कमाई)

किसी का मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें?

कोई व्यक्ति नहीं कर सकते, लेकिन टेलीफोन मोबाइल ऑपरेटर आमतौर पर यह केवल पुलिस के अनुरोध के आधार पर ही किया जा सकता है। पुलिस के पास मोबाइल नंबर ट्रेस करने की क्षमता भी है।

प्रत्येक मोबाइल फोन में एक नंबर होता है जिसे IMEI – International Mobile Equipment Identity कहा जाता है जो प्रत्येक व्यक्तिगत फोन के लिए अद्वितीय होता है।

यह मोबाइल ऑपरेटर के पास पंजीकृत है, जैसे: JIO, Airtel, Vodafone Ideas आदि। जब भी कोई फोन कॉल किया जाता है तो वह सबसे पहले बेस स्टेशन पर जाता है जो कि मोबाइल फोन का होम स्टेशन है और वहां से निकटतम टावर तक जाता है जहां फोन वर्तमान में स्थित है।

इसके आधार पर वे मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे मोबाइल लोकेशन अप्प है जिसे Track Mobile Number Location आसानी से कर सकते है। आपको बस उन मोबाइल नंबर लोकेशन ऑन मैप डाउनलोड करना है।

किसी का लाइव लोकेशन कैसे ट्रैक करें?

यदि आप किसी का लाइव लोकेशन देखना है और उसके पास जाना है तो WhatsApp पर या विकल्प मौजूद है जहा से आप एक दुसरे का यानि My Location Live देखा सकते है।

WhatsApp Live Location खासकर लोग एक दुसरे के पास जाने के लिए अपना लोकेशन शेयर करता है। लेकिन, दुसरे तरीके से आपको किसी का लाइव लोकेशन देखना है तो उसके लिए आपको Mobile Live Location Check Karne Wala Apps Download करना होगा।

आइये जानते है उन सभी Location Track Karne Wala Apps के बारे में।

Mobile Location Check Karne Wala Apps 2024 – मोबाइल नंबर लोकेशन ऑन मैप डाउनलोड करें

चलिए अब हम जानते है की मोबाईल नंबर लोकैशन चेक करने वाला ऐप और लोकैशन ट्रैक करने वाला ऐप्स कौन सा है और लोकैशन चेक करने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करे।

#1: Google Find My Device App (लोकैशन चेक करने वाला ऐप)

google find my device - location check karne wala app

अगर आप किसी का लोकेशन चेक करना है या फिर अपने फ़ोन का लोकेशन पता करना चाहते है तो Find My Device एक अच्छा लोकैशन ट्रैक करने वाला ऐप है।

अगर आप फाइन्ड माय डिवाइस ऐप के जरिये किसी का लोकेशन ट्रेस करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना एक दूसरा ईमेल क्रिएट करना है और आप जिस किसी आदमी को ट्रेस करना चाहते है उसके फ़ोन में वो ईमेल लॉगिन करके छोड़ दीजिये। 

फिर आप अपने फ़ोन में फाइन्ड माय डिवाइस ऐप डाउनलोड करके उस ईमेल से लॉगिन कर लिजिये। आप वो आदमी जब भी अपना मोबाइल फ़ोन का डाटा ऑन करेगा आपको उसके लोकेशन का पता चल जायेगा। 

आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने फ़ोन को चोरी होने से भी बचा सकते है। इस ऐप के जरिये आप अपने चोरी हुए फ़ोन का लोकेशन पता लगा सकते है और अपने फ़ोन का डाटा Erase या फिर अपने फ़ोन में लॉक स्क्रीन लगा के एक मैसेज छोड़ सकते है। 

इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किया है प्ले स्टोर से और इस ऐप का डाउनलोड साइज 1.8 Mb का है और 10 लाख से भी ज्यादा Reviews मिले है Find My Device ऐप को 4.4 स्टार रेटिंग के साथ।

आप भी चाहे तो Find My Device App को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

ऐप का नामGoogle Find My Device App
ऐप की रेटिंग4,4/5 (Star)
कुल डाउनलोड10Cr+
ऐप का साइज़2.0MB
डाउनलोड लिंकक्लिक

#2: My Gps Location (लोकैशन ट्रैक करने वाला ऐप)

my gps location location track karne wala app

सबसे अच्छा लोकैशन चेक करने वाला ऐप्स की लिस्ट में My Gps Location ऐप दूसरे नंबर है, इस ऐप की मदद से आप किसी की भी लोकैशन ट्रैक कर सकते है।

My Gps Location ऐप एक बहुत ही सिंपल लोकैशन ट्रैक करने वाला ऐप है और इस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके किसी के साथ भी आप अपना Current Location Share कर सकते है, अपने किसी भी Messaging ऐप का इस्तेमाल करके।

यह ऐप से आप ऑफलाइन भी अपना लोकेशन शेयर कर सकते है। अगर आपको ट्रैवलिंग करने का शोक है और आपको किसी जगह का डिस्टेंस पता करना हो तो आप चुटकियों में डिस्टेंस पता कर सकते है इस ऐप के मदद से।

My Gps Location ऐप को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और यह ऐप बिलकुल फ्री है। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी लोकेशन का पता लगा सकते है।

ऐप का नामMy Gps Location
ऐप की रेटिंग4.3/5 (Star)
कुल डाउनलोड10L+
ऐप का साइज़6.5MB
डाउनलोड लिंकक्लिक

#3: Google Maps

सबसे अच्छा और trusted लोकेशन चेक करने वाला ऐप है गूगल मैप्स (Google Maps)! यह गूगल का प्रोडक्ट है और करोड़ो लोग इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए। इसे आप के अंदर आप लोकेशन ट्रेस करने के साथ साथ और भी बहुत सारे फीचर मिलते है। 

आप इस ऐप के मदद से किसी को भी अपना लोकेशन शेयर कर सकते है। इस ऐप के अंदर 220 से भी ज्यादा देश के मैप ऐड है। 

अगर आप किसी जगह पर नए है और उस जगह के बारे में पता नहीं है कि कौन सा होटल बेस्ट है। कौन सा रेस्टोरेंट बेस्ट है तो आप ये सब गूगल मैप्स के मदद से ढूंढ सकते है। 

अगर आप किसी जगह पर जाना चाहते है तो आप जाने से पहले ट्रैफिक का पता लगा सकते है। यह एक कमाल का Live Location Tracking App है। यह लोकैशन चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पहले से आपके फोन में डाउनलोड होता है।

ऐप का नाम Google Maps
ऐप की रेटिंग4.1/5 (Star)
कुल डाउनलोड10B+
ऐप का साइज़32MB
डाउनलोड लिंकक्लिक

Also Read: IRCTC User Id Kaise Banaye In Hindi – आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं?

#4: Geo Tracker

geo tracker location track karne wala app

Geo Tracker भी एक अच्छा Gps ट्रैकिंग ऐप है। आप इस आप के मदद से अपने ट्रैक्स को रिकॉर्ड कर सकते है। आप जितने भी पसंदिता प्लेस पर जाएंगे आप उनको पॉइंट कर सकते है इस ऐप के अंदर। 

आप अपने फ्रेंड को अपना लोकेशन शेयर कर सकते है। अगर आप कही जा रहे है या ड्राइविंग कर रहे है तो आप इस ऐप के अंदर नेविगेशन को इनेबल कर दीजिये फिर ये ऐप आपको रास्ता दिखाएगा। 

लेकिन इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में लोकेशन और इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑन होना चाहिए। 

आप चाहे तो इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लिए है। इस ऐप का फाइल साइज 12 Mb का है।

ऐप का नामGeo Tracker
ऐप की रेटिंग4.5/5 (Star)
कुल डाउनलोड50L+
ऐप का साइज़12MB
डाउनलोड लिंकक्लिक

#5: Glympse (लोकैशन पता करने वाला ऐप)

glympse location pata karne wala app

Glympse एक बेहतरीन लोकैशन पता करने वाला ऐप है किसी को अपना लोकेशन शेयर करने के लिए और किसी का लोकेशन पता करने के लिए।

इस ऐप के अंदर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे एक शेयर लोकेशन और रेक़ुएस्ट लोकेशन का ऑप्शन होगा।

अगर आप किसी से अपना लोकेशन शेयर करना चाहते है तो आप शेयर लोकेशन पे क्लिक करके अपना रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते है वो भी मैप के साथ और अगर आपको किसी का लोकेशन पता करना हो तो आप रिक्वेस्ट लोकेशन में क्लिक करके किसी का लोकेशन पता कर सकते है। 

और सबसे अच्छी बात इस आप का की Glympse ऐप के अंदर आपको Sign Up करने की जरुरत नहीं है और ये ऐप आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चलता रहता है। 

इस ऐप को चलाने के लिए आपको एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और 1 लाख से भी ज्यादा इस ऐप को Reviews है। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से बिलकुल फ्री में इनस्टॉल कर सकते है। और उनकी सर्विस का फायदा उठा सकते है।

ऐप का नामGlympse
ऐप की रेटिंग4.1/5 (Star)
कुल डाउनलोड50L+
ऐप का साइज़15MB
डाउनलोड लिंकक्लिक

Popular Post:

#6: Geozilla (लोकैशन देखने वाला ऐप)

सबसे अच्छी लोकैशन देखने वाला ऐप्स की लिस्ट में Geozilla App भी शामिल है, Geozilla एक अच्छी और विश्वासनिय लोकैशन चेक करने वाला ऐप है।

अगर आप एक एंड्राइड यूजर होने के साथ साथ एक Iphone यूजर है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट है लेकिन यह एप्लीकेशन बिलकुल फ्री नहीं है। इस एप्लीकेशन में आपको 3 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है फिर आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है एक साल के लिए। 

यह ऐप प्ले स्टोर में मौजूद है। लेकिन इस ऐप के अंदर आपको कमाल के फीचर मिलते है। इसमें आप अपने फॅमिली के सदस्यों के साथ साथ अपने फ्रेंड और गर्लफ्रेंड का भी लोकेशन ट्रैक कर सकते है। 

आपको एक सर्किल क्रिएट करने का फीचर मिलता है इस ऐप के अंदर आप सर्किल क्रिएट करके अपने फॅमिली ,फ्रेंड और गर्लफ्रेंड को ऐड कर सकते है। 

और जब भी कोई ऐड किया हुआ मेंबर उस सर्किल में आएगा या जाएगा तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिससे आप उनको ट्रैक कर सकते है। 

इस ऐप से आप भी ऐड किये हुए मेंबर का लोकेशन पता लगा सकते है और अगर वो भी चाहे तो आपके लोकेशन का पता लगा सकते है। 1 करोड़ से भी ज्यादा इस ऐप के एक्टिव इंस्टालेशन है।

ऐप का नामGeozilla
ऐप की रेटिंग4.2/5 (Star)
कुल डाउनलोड1Cr+
ऐप का साइज़23MB
डाउनलोड लिंकक्लिक

#7: Life360 (लोकैशन चेक करने वाला ऐप)

Geozilla ऐप की तरह Life 360 ऐप काम करता है। लाइफ 360 ऐप एंड्रॉयड और Iphone दोनों यूजर के लिए मौजूद है। आप इस ऐप में सर्किल क्रिएट कर सकते है और अपने फॅमिली मेंबर को जोड़ सकते है। 

इसमें एक Sos फीचर मिलता है जिसके हेल्प से आपको जब भी इमरजेंसी में हेल्प चाहिए तो ये आपके सर्किल मेंबर को अलर्ट सेंड कर देगा। 

लेकिन इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत है। 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस ऐप को यूज़ कर रहे है।

आप भी अगर इसका पेड सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है तो आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इस ऐप का डाउनलोड साइज 25Mb का है। यह एक Trusted लोकेशन चेक करने वाला ऐप है।

ऐप का नामLife360
ऐप की रेटिंग4.6/5 (Star)
कुल डाउनलोड10Cr+
ऐप का साइज़25MB
डाउनलोड लिंकक्लिक

#8: Here Wego Maps & Navigation

here wego location check karne wala app

अगर आपको एक लोकेशन नेविगेशन वाला ऐप चाहिए तो Here Wego Maps एक बेहतरीन ऐप है। इस ऐप के अंदर आपको एक क्लीन इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

अगर आप बाइक या कार से कहीं जा रहे है तो आप इस ऐप के अंदर अपना डेस्टिनेशन सेट कर सकते है। और ये ऐप आपको डायरेक्शन बताता रहेगा। 

आप चाहे किसी भी देश में हो आप इस ऐप के जरिये मैप में कुछ भी ढूंढ सकते है। अगर आपका कोई पसंदीदा जगह है और तो आप कलेक्शन वाले फीचर में उस जगह को सेव कर सकते है। 

और अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लानिंग कर रहे रहे जहा पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है तो आप इस ऐप के इस्तेमाल से उस जगह का मैप डाउनलोड कर सकते है और ऑफलाइन इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

तो यह हमारी लिस्ट की लास्ट लोकैशन चेक करने वाला ऐप है। ऊपर बताए गए सभी लोकैशन चेक करने वाला ऐप्स बढ़िया है लेकिन आपको जो अच्छा लगे आप उसे डाउनलोड कर ले।

ऐप का नामHere Wego Maps & Navigation
ऐप की रेटिंग3.4/5 (Star)
कुल डाउनलोड1Cr+
ऐप का साइज़47MB
डाउनलोड लिंकक्लिक

लोकैशन चेक करने वाला ऐप्स से रिलेटेड कुछ सवाल

1) मैं अपनी पत्नी के फोन की लोकेशन कैसे ट्रैक कर सकता हूं?

Glympse एक ट्रैकिंग ऐप है जो रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग, स्थान, इतिहास और बहुत कुछ सुविधाये प्रधान करता है। इसका सरल इंटरफेस आपकी पत्नी के फोन की लोकैशन ट्रैक करने में मदद करता है।

2) क्या लोकैशन चेक करने वाला ऐप्स से लोकैशन चेक की जा सकती है?

इसका सीधा सा जबाव हाँ है, आप एक अच्छी लोकैशन ट्रैक करने वाली ऐप को डाउनलोड करके लोकैशन चेक कर सकते है।

3) सबसे अच्छी लोकैशन चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

वैसे तो सभी लोकैशन चेक करने वाले ऐप्स अच्छे है लेकिन मेरे इक्स्पीरीअन्स से Google Find My Device सबसे अच्छा लोकैशन चेक करने वाला ऐप है।

Conclusion: लोकेशन चेक करने वाला ऐप्स

तो दोस्तों आप अपने फैमिली मेंबर को सेफ रखने के लिए और उनका लोकेशन चेक करने के लिए हमारे बताये हुए किसी भी Location Track Karne Wala App का इस्तेमाल कर सकते है और अपनी फैमिली को किसी होने वाले दुर्घटना से बचा सकते है।

अगर आपको इसके अलावा दुसरे Mobile Location Check Karne Wala Apps या Mobile Number Se Location Check Karne Wala Apps के बारे जानते है तो प्लीज कमेंट करके बताये हम उसे इस लिस्ट में जरुर जोड़ देंगे।

आपको हमारा आज का यह लेख लोकेशन चेक करने वाला ऐप्स कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। और अगर आपको ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल रोजाना चाहिए तो moneyinnovate.com साइट को बुकमार्क जरूर कर ले। धन्यवाद।

Popular Post:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!