WWW MPNRC Org Owner कौन है? MPNRC Org पर Traffic आता है? – सभी जानकारी

यदि आप एक Blogger है तो अपने ब्लॉग को Google में रैंक कराने हर मुमकिन कोसिस करते होंगे। आजकल Expired Domain पर ब्लॉग बनाना कॉमन बन चूका है।

ऐसे आप WWW.MPNCR.Org Website के बारेमे जरुर सोने होंगे। अगर आप जानना चाहते है की WWW MPNRC Org Owner Kaun Hai – MPNRC Org पर कितना Traffic आता है?, MPNRC Org कितना कमाता है? है तो आप इस लेख को पढ़ सकते है।

इस आर्टिकल में हम आपको MPNRC ORG Website के बारे में बताने वाले हैं, जिसने Google पर रैंकिंग के मामले में बड़ी-बड़ी High Authority Websites को पीछे कर रखा है।

इस आर्टिकल में आपको यह जानने को मिलेगा कि MPNRC की Google पर इतनी High Ranking के पीछे का कारण क्या है? अगर आप भी MPNRC Owner वेबसाइट की तरह अपनी वेबसाइट को Google पर अच्छी रैंकिंग दिलाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

WWW MPNRC Org Owner Kaun Hai

MPNRC ORG पिछले कुछ समय में Internet पर दिखने वाली एक ऐसी वेबसाइट है, जो अपने लगभग सभी कीवर्ड पर रैंक करती है। जिसके कारण बड़े से लेकर छोटे Bloggers और News Websites इससे काफी परेशान हो चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए हमने काफी रिसर्च के बाद इस वेबसाइट से जुड़ी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को आपके साथ साझा करने का विचार बनाया, ताकि आप भी MPNRC Owner के जैसी Strategy को अपनाकर Google में अपनी वेबसाइट को अच्छी रैंक दिला सकें।

इस आर्टिकल में आपको यह जानने को मिलेगा कि WWW MPNRC Org Owner Kaun Hai? और MPNRC Website पर कितना ट्रैफिक आता है, MPNRC Org कितना कमाता है? और आप कैसे इस तरह की Website बना सकते हैं। सभी जानकारी पढ़े।

WWW MPNRC Org Details:

हमने इस वेबसाइट की Details निकालने के लिए Ahrefs Seo Tool का उपयोग किया है, क्योंकि यह बहुत ही Powerful SEO Tool है। इसके मदद से किसी भी Website की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लेकिन Ahrefs बहुत महंगा आता है। फिलहाल आप MPNRC ORG की Details नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

MPNRC Owner NameUnknown (Not Reveal)
www.mpnrc.org Age9yrs+
MPNRC Org Traffic11 Millions +
MPNRC Org Earning (Estimate)$300k +
MPNRC Org NicheMultiple Niches (News Based)
MPNRC Official Website NameMPNRC.mp.gov.in & Mpnrc.mponline.gov.in

अब हम आपको इस वेबसाइट से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे और यह भी बताएंगे कि आखिर यह फिर साइट इतनी जल्दी MPNRC Org Website Grow कैसे कर गई? और इस तरह की वेबसाइट आप कैसे बना सकते हैं?

इसे पहले बता दू कि अगर आपने अपना खुदका ब्लॉग बना चुके है और अभी तक Google Adsense Approval नहीं मिला है तो आप AdSense Approval Trick In Hindi 2021 – 2024 के बारे में पढ़ सकते है। इस लेक में आपको Google Adsense Approve Kaise Kare पूरी जानकारी दिया गया है जो Google AdSense Apply करने से पहले एक बार जरुर पढ़ना चाहिए।

MPNRC Org Owner कौन है?

MPNRC ORG का मालिक कौन है?, इसके बारे में शायद ही किसी को पता हो। क्योंकि कहीं पर भी इसके बारे में किसी प्रकार की डिटेल्स नहीं दी गई है, जिससे यह पता चल सके कि MPNRC ORG के Owner कौन हैं? यदि आप भी WWW.MPNRC.Org पर विजिट करते है तो आपको MPNRC Org Admin के बारेमे कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर, भी यदि आप MPNRC Org Website से संपर्क करना चाहते है तो आप Email Id की मदद से संपर्क कर सकते है।

WWW MPNCR Org Email Id: mpnrcnews@gamil.com पर जाकर इसके मालिक से संपर्क कर सकते हैं।

MPNRC Org पर कितना Traffic आता है?

हमने यह पता लगाने के लिए कि MPNRC ORG पर कितना ट्रैफिक आता है?, Ahrefs के Site Explorer का इस्तेमाल किया है। जिसके अनुसार इस वेबसाइट पर लगभग 5 मिलियन प्रतिमाह का ट्रैफिक आता है। जिसे आप नीचे दिए गए Image में देख सकते हैं और आप SimilarWeb MPNRC Traffic दिखेंगे तो आपको 11 Millions+ देखाई देगा।

Www MPNCR Org Traffic

MPNRC Org कितना कमाता है?

MPNRC ORG कितना कमाता है? इसके बारे में सही सही जानकारी जुटाने के लिए हमने फिर से Ahrefs का इस्तेमाल किया है। 

हालांकि यह सिर्फ एक MPNRC Website Estimated Earning है, इसके बिल्कुल सही कमाई का सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है। क्योंकि Google किसी भी वेबसाइट की सही-सही कमाई किसी के साथ शेयर नहीं करने देता है।

Www MPNCR Org Earning

आप Ahrefs के द्वारा बताए गए MPNRC ORG की कमाई को ऊपर दिए गए इनमें देख सकते हैं। जोकि लगभग $300k + है, जिसे अगर रुपए में बदला जाए तो यह 2 करोड़, 23 लाख से अधिक होता है। 

अगर आप ऊपर दी गई इमेज को ध्यान से देखेंगे, तो पता चलेगा कि ये Website पिछले कुछ ही महीनों में काफी ज्यादा तेजी से Traffic हासिल करने लगी, जिसके कारण इसकी इतनी ज्यादा Income है। 

MPNRC ORG की Google पर Top Ranking के पीछे का कारण: 

इस Mpnrc Website के इतना ज्यादा Traffic पाने के पीछे कारण यह है, कि पुराने समय में यह एक MP Government की Website थी। फिर बाद में इस पर Government ने काम करना बंद कर दिया और किसी ने इस Expired domain को खरीद लिया। 

इसके अलावा इस वेबसाइट को बहुत सारी Educational Websites और Governments Websites से Backlink भी मिली हुई है, जिसके कारण इसकी अथॉरिटी और Google का EAT Score भी बहुत ज्यादा है। जो इसकी Ranking का प्रमुख कारण है।

पुराने समय में Government Website होने के कारण Expired Domain होने पर भी Google इस पर अभी के समय में भी बहुत ज्यादा भरोसा करता है, इसलिए इस वेबसाइट के लगभग सभी कीवर्ड हमेशा टॉप पर रैंक करते हैं।

सामान्यता हमेशा नई Website को Google पर Rank कराने में लगभग 1 साल तक का समय लग जाता है, लेकिन इस Website के Governmental Expired Domain होने के कारण Google को इसपर इतना भरोसा है, कि इसे सिर्फ 3 महीने में ही Top Ranking देने लगा। जिसके कारण आज इस वेबसाइट पर 5 मिलियन से भी ज्यादा प्रतिमाह का Traffic आता है।

सिर्फ MPNRC ORG ही नहीं बल्कि Crida.in और कुछ अन्य Websites भी है, जो पुराने समय में Government की Websites थी या जिनपर Governmental Backlink बने थे। फिर बाद में किसी ने इन Domains को खरीद पर इस पर काम करना शुरू किया और बहुत ही तेजी से Grow कर गए।

अगर आप भी इन सभी Websites की तरह बहुत सारा ट्रैफिक हासिल करके बहुत पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको भी इनकी तरह ही Domains खोजने चाहिए। जो पुराने समय में Government के Domain थे और उस पर काम करना चाहिए। 

फिलहाल अभी के समय पर Google का Algorithm इस Tricks को नहीं पकड़ पाया है और वह इन Websites को Government की वेबसाइट ही समझता है। हालांकि जब तक Google इस बात को पकड़ पाए, तब तक आप भी ऐसे ही Expired Domains पर काम करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर, आप ब्लॉग्गिंग में नए है और अपनी खुदकी ब्लॉग फ्री बनाना चाहते है तो Free Me Blog Kaise Banaye पढ़ सकते है।

Expired Domain लेने के फायदे?

ऊपर बताई गई बातों को पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा कि Expired Domains लेने की क्या फायदे होते हैं? हालंकि इसके अलावा भी Expired Domains लेने के और बहुत सारे फायदे हैं, जिनके बारे में आपको नीचे बताया गया है।

  1. Expired Domains पर पहले से बने Backlinks का लाभ उठाया जा सकता है, जैसे कि MPNRC ORG जैसी Website ने किया है।
  2. Expired Domains को वेबसाइट पर 301 रीडायरेक्ट करके Expired Domains पर बनी हुई बैकलिंक्स का फायदा उठा सकते हैं।
  3. Expired Domains की मदद से Authority Site बनाई जा सकती है।
  4. आप High DA और PA वाले Expired Domains को बहुत अधिक महंगे दामों में बेच सकते हैं।
  5. अगर Expired Domains का DA और PA High है, तो उसपर Website बनाकर उसमें Guest Post करवाकर Backlink देने के लिए पैसे ले सकते हैं।

Interveiw With MPNRC Owner With Income Proof Video

यह विडियो Technical Ripon से लिया गया है…

WWW MPNRC Org जानकारी में

अब आप समझ गए होंगे कि Expired Domains कितने ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं, अगर आप भी थोड़ा बहुत रिसर्च करते हैं। तो MPNRC ORG के जैसा Governmental Expired Domain ढूंढ सकते हैं और उस पर काम करके महीने के 10 लाख से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं।

हमे उम्मीद है आपको MPNRC ORG के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपने इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद MPNRC ORG के Traffic और उसकी कमाई को जान लिया होगा। 

अगर आप भी Expired Domains पर MPNRC ORG के जैसा कार्य करते हैं, तो बहुत सारा Traffic हासिल कर सकते है। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें। धन्यवाद!

एमपीएनआरसी से रिलेटेड सवाल-जवाब

MPNRC.org क्या है?

एक ऐसी वेबसाइट है जो Personal News Recruitment, Counselling, Latest Updates की सभी जानकारी जैसे MP RTO Registration, Enquiry, Vehicle Owner Search, MP RTO registration 2021 आदि अपडेट के बारेमे आपको जानकारी देता है।

एमपीएनआरसी का मालिक कौन है?

अगर आप जानना चाहते है की MPNRC.org Owner तो आपकी जानकारी के लिए बता दू उन्होंने अपना नाम किसी को नहीं बताया है और बहोत सारे हेट ईमेल के कारन वे अपना नाम रेवल नहीं करना चाहते है।

एमपीएनआरसी की कमाई कितनी है?

MPNRC Website एक दिन का कमाई कितना हो रहा है सायद हम ब्लॉगर लोग अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। आप Interveiw With MPNRC Owner With Income Proof Video में देख सकते है।

एमपीएनआरसी को कितना ट्रैफिक मिल रहा है?

एमपीएनआरसी ओनर ने अपना एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसे MPNRC Live Traffic था। इसे आप अंदाजा लगा सकते है How much is MP

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

6 thoughts on “WWW MPNRC Org Owner कौन है? MPNRC Org पर Traffic आता है? – सभी जानकारी”

  1. Thanks bro, asi hi ab ak or website aa gyi hai dmerharyana.org name se, vo bhi asi hi site hai Kya hm bhi expired pr work kr skte hai, isme kya tricks follow krni hoti hai

    Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!