Makeup Ka Saman With Name 2024 – मेकअप के सामान की लिस्ट और इस्तेमाल करने का तरीका जाने

यदि आपको मेकअप के सामान और उनके नाम साथ साथ मेकअप का सामान इस्तेमाल कैसे करें? जानकारी चाहिए तो इस लेख को पढ़ सकते है। इस लेख में “ All Makeup Ka Saman List In Hindi” के बारें में जानेंगें। क्योंकि ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा, जो खूबसूरत नही दिखना चाहता हैं। सभी व्यक्ति हर वह संभव प्रयास करते हैं, जिसके कारण उनका चेहरा खुबसूरत हो जाए या उनके चेहरे के दाग तथा मुहांसे मिट जावें।

मेकअप एक ऐसी चीज हैं, जिसका इस्तेमाल करने के लिए कारण की आवश्यकता नही होती है। चाहे हम पार्टी की बात करे या किसी शादी की, हर जगह मेकअप की आवश्यकता होती हैं। दूल्हे तथा दूल्हन के लिए हजारो रुपये खर्च किए जाते हैं।

Dulhan Ke Makeup Ka Saman कई सारे है जो दुल्हन सादी है दौरान इस्तेमाल करती है और इसके अलावा Ladkiyo Ke Liye Makeup Ke Saman कई सारे है जिसे वे इस्तेमाल करती है।

मेकअप चेहरे दाग-धब्बे मिटानें के साथ चेहरे को खूबसूरत भी बनाता हैं। लेकिन इसके लिए सही मेकअप का चयन करना जरुरी हैं। मेकअप का चयन आपकी स्किन के अनुसार ही किया जाता हैं। इसलिए, आज हम इस लेख में मेकअप का सामान लिस्ट के साथ मेकअप सामान नाम प्राइस की लिस्ट लेकर आये हैं। इसके साथ ही हम इस लेख में Makeup Ka Full Saman Ke Uses के बारें में भी बात करेंगें।

Table Of Contents

All Makeup Ka Saman List – मेकअप का सामान की लिस्ट इन हिंदी और मेकअप के सामान इस्तेमाल कैसे करें? जाने!

#1: Face Primer – Best Makeup Ka Saman

Face Primer – Best Makeup Ka Saman

प्राइमर Makeup Ka Saman List का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बिना मेकअप अधूरा रहता है। इसका इस्तेमाल फाउंडेशन से पहले त्वचा पर किया जाता है। प्राइमर के उपयोग से स्किन स्मूद तथा मेकअप को लंबे समय तक बनाये रखती है अर्थात मेकअप आसानी से नही उतरता है।इसके अलावा इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन सुरक्षित रहती है।

मेकअप प्राइमर का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप मेकअप का सामान का उच्च प्रदर्शन चाहते है तो इसके लिए जरुरी है कि आप Makeup Ke Saman List 2024 के सभी प्रोडक्ट्स का सही तरीके से उपयोग करे। इसलिए हम इस लेख में Use Of Primer के बारें में भी बात करेंगें।

  • इसके इस्तेमाल से पहले अपनी त्वचा को फेशवॉश से साफ करे और उसके बाद साफ टॉवल पोंछ ले।
  • अब आपके मॉश्चरराइजर या सनस्क्रीन में से जो आपके पास है उसे लगाए।
  • अब आप अपने चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करे। प्राइमर का उपयोग ललाट, नाक और ठु्ड्डी पर विशेष रुप से करे क्योंकि यहां पर मेकअप आसान से खराब हो जाता है।
  • इसका इस्तेमाल आप पलको पर भी हल्के हाथो से कर ले।
  • प्राइमर को लगाने के बाद कुछ समय के लिए इंतजार करे। इसके बाद आप कोई भी प्रोडक्ट्स का उपयोग कर सकते है।
  • झुर्रियो तथा फाइन लाइन को मिटाने के लिए प्राइमर के साथ कंसीलर का उपयोग करे।

मेकअप प्राइमर लगाने के फायदे?

  • प्राइमर के उपयोग से आपको काफी अच्छा लूक मिलता है तथा खूबसूरती बढ़ती है।
  • मेकअप से पहले प्राइमर का उपयोग करने से चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते है।
  • प्राइमर के उपयोग से आपकी त्वचा स्मूद तथा कोमल रहती है तथा मेकअप लंबे समय तक रहता है।
  • प्राइमर का उपयोग करने से यदि आपकी त्वचा एलर्जी तथा मुंहासों के कारण लाल पङ चुकी है तो इसे भी हटाने के लिए प्राइमर फायदेमंद है।
  • एंटीएजिंग प्राइमर के उपयोग से उम्र के साथ उत्पन्न झु्र्रियां तथा फाइन लाइन छिप जाती है।

Face Primer Makeup Ka Best Brands With Price

क्र. सं.Face Primer Best BrandsWeightPrice
1L’Oreal Paris Base Magique Primer At Nykaa.Com15 Ml807 Rs.
2PAC Pore Primer – Flawless Finish Primer At Nykaa.Com25 Gm845 Rs
3Colorbar Perfect Match Primer At Nykaa.Com30 Ml680 Rs
4Revolution Pro Pore Primer, L.A. Girl PRO Prep HD Face Primer At Nykaa.Com15 Ml765 Rs
5Revlon Photoready Skinlights Face Illuminator At Myntra.Com30 Ml1245 RS

Also Read:

#2: Eye Primer – मेकअप वाला सामान

Eye Primer - Makeup Wala Saman

जिस प्रकार चेहरे के लिए प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक इसी प्रकार से आंखो के लिए भी Eye Primer का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि आंखो के मेकअप को बनाए रखनें के लिए फेश प्राइमर का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आंखो के लिए अलग प्रकार का प्राइमर है चुंकि आंखो की पुतलियां नरम होती है।

Eye Primer Makeup Ka Best Brands With Price

क्र. सं.Eye Primer Best BrandsWeightPrice
1Milani Eyeshadow Primer, Nude At Amazon.In9ml735 Rs. 30% Off
2Swiss Beauty Eye Primer, Focus & Stay At Amazon.In3.5 Gm259 Rs. 35% Off
3Lakme Absolute Blur Perfect Matte Face Primer, Peach, Makeup Primer For Poreless Smooth Long Lasting Makeup – Waterproof Brightening Makeup Base At Amazon.In10 Gm263 Rs. 12% Off

#3: Foundation – बेस्ट मेकअप के सामान

Foundation - बेस्ट मेकअप के सामान

फाउंडेशन क्रीम “Makeup Ke Saman List In Hindi” का दुसरा सबसे महत्वपूर्ण सामान फाउंडेशन तथा कंसीलर है। इसकी मेकअप में महत्वपूर्ण भूमिका है।

फाउंडेशन खूबसूरती बढ़ानें के लिए महत्वपूर्ण है। इसे प्राइमर के बाद ही लगाया जाता है। प्राइमर चेहरे के दागो तथा धब्बो को साफ करनें में उपयोगी है।

चेहरे के लिए सही फाउंडेशन का चुनाव करना बेहद जरुरी है। फाउंडेशन का चुनाव अपने स्कीन टॉन के अनुसार करना चाहिए।

Makeup Foundation इस्तेमाल कैसे करें

अगर फाउंडेशन का उपयोग करने के बाद फाउंडेशन के धब्बे दिखाई देते है तो इसका अर्थ है कि फाउंडेशन सही तरीके से नही लगाया गया है। एक इवन टोन लूक प्राप्त करने के लिए फाउंडेशन का सही तरीके से उपयोग करना बेहद जरुरी है। इसका उपयोग का तरीके को निम्न बिंदुओ के अंतर्गत समझ सकते है।

  • स्किन को धोकर साफ करके मॉश्चराइजर लगाए तथा कुछ समय के लिए इंतजार करे।
  • अब अपने अपने चेहरे पर अच्छी तरह से प्राइमर लगा ले।
  • अब फाउंडेशन का इस्तेमाल करे। इसके लिए फाउंडेशन से पूरे चेहरे पर डॉट लगाए।
  • अब उसके बाद ब्रश की सहायता से उसे पूरे चेहरे पर समान रुप से फैलाए तथा आंखो के नीचे फाउंडेशन को अच्छी तरह से लगा दे।
  • अब रोशनी में जाकर यह पुष्टि कर ले कि फाउंडेशन की परत दिखाई तो नही दे रही है।
  • फाउंडेशन के बाद आप कंसीलर, हाइलाइट, लिपस्टिक आदि लगा सकते है।

Bonus Points- मेकअप के समय प्राइमर बेहद जरुरी है। इससे मेकअप लंबे समय तक बना रहता है।

Makeup Ka Saman Foundation लगाने के फायदे?

  • फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग और धब्बे छिप जाते है।
  • फाउंडेशन का उपयोग करने से इवन टॉन लूक मिलता है।

Foundation Makeup Product Name Best Brands With Price

क्र. सं.Foundation Best BrandsWeightPrice
1Lakme 9To5 Primer + Matte Perfect Cover Foundation, W240 Warm Beige At Amazon.In25 Ml380 Rs. 20% Off
2Lakme Absolute Skin Natural Mousse At Amazon.In25 Gm499 Rs. 40% Off
3SUGAR Cosmetics – Ace Of Face At Amazon.In999 Rs
4Iba Primer + Foundation + Compact Combo At Amazon.In30 Ml702 Rs. 28% Off
Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation Tube At Amazon.In18 Ml239 Rs. 20% Off

यह भी पढ़े:

#4: Concealer – मेकअप सामान नाम लिस्ट

Concealer - मेकअप सामान नाम लिस्ट

कंसीलर मेकअप में अपनी अहम भूमिका निभाता है। इसका उपयोग  त्वचा के गहरे हिस्सो को निखारने, काले घेरो को साफ करने, नाक और मुंह के आस पास की काली त्वचा को साफ करने, मुहांसे तथा डार्क स्पॉट्स को छिपानें में किया जाता है। अगर आपको अधिक मेकअप करना पसंद नही है तो इस स्थिति में आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके जरिए आप कम मैकअप के साथ दाग तथा धब्बे मिटा सकते है।

Concealer कब और कैसे लगाया जाता है?

  • त्वचा से मैच करता हुआ कंसीलर का चुनाव करे।
  • त्वचा के ड्राइ होने पर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते है।
  • आंखो पर कंसीलर लगानें के लिए कंसीलर को अंगुली पर ले तथा आंखो के नीचे से निकालर हल्के हाथो अंदर से बाहर की तरफ फैलाए।
  • कंसीलर लगानें के बाद कुछ समय तक कोई अन्य क्रीम न लगाए।
  • दाग को छिपानें के लिए अधिक कंसीलर न लगाए बल्कि हल्की परत लगाए तथा उसे सेट होने दे।

मेकअप के सामान Concealer Best Brands With Price

क्र. सं.Concealer Best BrandsWeightPrice
1Maybelline New York Fit Me Concealer Rs. 374 21% Off
2Maybelline New York Fit Me Concealer Rs. 369 26% Off
3Maybelline New York Instant Age Rewind Concealer 6gRs. 507 18% Off
4SERY Hi-Cover Super Coverage Concealer 5 MlRs. 466 15% Off
5Coverage Concealer- 24 Hrs Full Coverage , Highly Pigmented Matte Finish – Ginger 5 Ml466 15%

#5: Contour – महत्वपूर्ण मेकअप के सामान

Contour - महत्वपूर्ण मेकअप के सामान

अगर आप अपने फैस को अच्छा लूक देना चाहते है तो आप  कंटूरिंग मेकअप का उपयोग कर सकते है। अर्थात इसके जरिए आप अपने चेहरे को पतला या बङा किया जा सकता है। हालांकि इसे किसी विशेष दिन ही किया जाना चाहिए। इसके अलावा इसमें काफी समय भी लगता है।

Contour मेकअप के सामान इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

अगर आप कॉन्टूरिक मेकअप करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक प्रक्रिया को अपनाना होगा। सही मेकअप को करने के लिए इस प्रक्रिया को अपनाना बेहद जरुरी है।

  • अपनी स्कीन के रंग के फाउंडेशन का इस्तेमाल करे।
  • फाउंडेशन अप्लाई करनें के बाद एक कॉन्टूरिंग मेकअप करने के लिए कन्टूरिक ब्रश, कंटूरिक पाउंडर या क्रीम की आवश्यकता होती है। इसके अलावा स्किन टॉन से दो या तीन शेड डार्क फाउंडेशन भी किया जाता है। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल आई, चीक तथा लिप्स का मेकअप करने से पहले करे।
  • आपकी त्वचा से दो शेड डार्क ब्रोन्जर का इस्तेमाल करे तथा ब्रोन्जर मेट होना चाहिए।
  • ब्रोन्जर का इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त ब्रश का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अर्थात चेहरे के छोटे हिस्सो के लिए फैन ब्रश या आई शैडो फलफ ब्रश तथा चेहरे के बङे भागो के लिए कोणो वाले ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है।
  • अब चेहरे को हाइलाइट करने के लिए फाउंडेशन के साथ हाइलाइटर का इस्तेमाल करे।
  • चीक्स तथा चिन के कॉन्टूरिंग के लिए एंगल्ड ब्रश का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Contour Makeup Ke Saman Best Brands With Price

क्र. सं.Contour Best BrandsWeightPrice
1SUGAR Cosmetics – Contour De Force Rs. 349
2SUGAR Cosmetics – Contour De Force Rs. 759 5% Off
3SUGAR Cosmetics – Own The Light Rs. 584 10% Off
4Foundation Concealer Contour Color Corrector Stick | Flawless Texture, Natural Finish | For Dark Skin – Roaming In Roosevelt – Toast 7 Rs. 150 6% Off
5Insight Cosmetics Duo Stick Conceal Contour + Highlighter 8.5 GmRs. 189 1% Off

Popular Post:

#6: Eyeshadow – Ladkiyo Ke Liye Makeup Ke Saman

Eyeshadow – Ladkiyo Ke Liye Makeup Ke Saman

Eyeshadow आंखो की खूबसूरती में चांद लगा देता है। इसका इस्तेमाल आंखो के मेकअप करने के लिए किया जाता है। यदि आप आंखो के लिए अलग अलग प्रकार के लुक जैसे स्मोकी आईज, ग्रेडियंट लुक, ब्राइडल लुक तथआ मॉडल लुक प्राप्त करना चाहते है तो आप आई शैडो का इ्स्तेमाल कर सकते है।

आई शैडो के लिए मार्केट कई सारी आई शैडो प्लेट उपलब्ध है। वैसे आई शैडो प्लेटे तीन प्रकार की होती है।

  • बैसिक आई शैडो प्लेट- इसमें सिर्फ रंग ही होंगे।
  • एडवांस आई शैडो प्लेट- इसमें कई सारे तरंग होते है।
  • ग्लिटर आयशैडो पैलेट- यहां कई तरह के चमकीले रंग मिलते है।

How To Use Eyeshadow Makeup Saman

  • ऊपर बताए गए तरीके से प्राइमर तथा कंसीलर लगा दे।
  • अब चेहरे पर फेस पाउडर, लूज पाउडर या सेटिंग पाउडर लगा ले।
  • इसके बाद अपनी ड्रेस के अनुसार आईशैडो का चुनाव कर ले।
  • अब आप ब्रश की मदद से आंखो पर आईशैडो को लगा दे।

Eyeshadow Makeup Saman Best Brands With Price

क्र. सं.Eyeshadow Best BrandsWeightPrice
1Swiss Beauty Ultimate 9 Color Eyeshadow Palette, Eye Makeup, Multicolor-06 6gmRs. 199 13%
2SUGAR Cosmetics Two Good To Be True Dual Eyeshadow |Matte & Metallic |Long-Wearing | Smudge-Proof | Transfer-Proof | – 06 Chamomile & Lavender 1.5 Ml449 10% Off
3Swiss Beauty Metallic Liquid Eyeshadow Non-Transfer & Insta Dry, Eye Makeup, Shade-07, Green 2.25 MlRs. 229

#7: Basic Lipstick Palette – लडकियों के लिए बेस्ट मेकअप का सामान

अगर आपको सिर्फ एक रंग या किसी निश्चित ब्रांड की लिपस्टिक पसंद नही है, तब लिपस्टिक पैलेट का चुनाव कर सकते है। लिपस्टिक में पैलेट में आपको अलग अलग रंगो का सेट मिलता है। आप इसके अलग-अलग रंगो को मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते है।

How To Use Basic Lipstick Palette

  • लिपस्टिक पैलेट का उपयोग सामान्य लिपस्टिक की तरह किया जा सकता है। 
  • लेकिन सामान्य लिपस्टिक में आप अलग अलग रंगो मिला नही सकते है किंतु लिपस्टिक पैलेट के अलग अलग रंगो को मिलाया जा सकता है।

मेकअप के सामान Lipstick Palette Best Brands With Price

No.Lipstick Palette Best BrandsWeightPrice
1Swiss Beauty Matte Lip Palette,Multicolor 12gmRs. 297 15% Off
2SWISS BEAUTY Matte Lip Pallete, Multicolor-02 10 GmRs. 276 21% Off
3Miss Rose Professional Make-Up 15 Colors Creamy Matte Lipstick Palette Rs. 399 20% Off
4COSMETICS 15 COLOR SOFT MATTE LIPSTICK PALETTE Rs. 199 60% Off

#8: Brow Kit – मेकअप सामान नाम लिस्ट हिंदी

यदि आप इसे All Makeup Ka Saman में शामिल नही करते है तो आपका मेकअप अधूरा ही रहता है। हमारे Eye Brow चेहरे की खूबसूरती में महत्वपूर्ण योगदान निभाती है। जिस प्रकार चेहरे को खूबसूरत बनानें के लिए मेकअप किया जाता है, ठीक उसी प्रकार आंखो को खूबसूरत बनानें के लिए आईब्रो किट का उपयोग किया जाता है। आईब्रो के इस्तेमाल से आईब्रो आकर्षक दिखने लगती है तथा आपको एक आकर्षक लूक मिलता है।

सामान्य Eyebrow Kit के अंदर आपको वैक्स क्रीम, आईब्रो को रंगीन करने के लिए आई-ब्रो पाउंडर, पाउडर को सही रुप देने के लिए पाउडर ब्रश तथा आई-ब्रो को बारिकी से देखने के लिए एक छोटा मिरर भी मिलता है। इसके अलावा आई-ब्रो किट में आई-ब्रो पेन्सिल को भी शामिल किया जाता है।

Brow Kit Best Brands With Price

No.Brow Kit Best BrandsWeightPrice
1Wet N Wild Ultimate Brow Kit (Eyebrow Kit), Ash Brown 2.5gm Rs. 301 
2Indulgeo Essentials Brow Grow – Brow Growth Enhancer 20gmRs.580 
3Wet N Wild Ultimate Brow Retractable Pencil (Eyebrow Pencil), Medium Brown 0.2gmRs. 309 

#9: Eyeliner – Best Makeup Wala Saman

Eyeliner - Best Makeup Wala Saman

अपनी आंखो को आकर्षक लूक देने के लिए कई सारी महिलाएं आईलाइनर का ही इस्तेमाल करते है। यदि आपकी आंखो की पलके पतली है तब भी आप आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप आई शैडो को पसंद नही करते है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप आंखो के सभी प्रोडक्टस को छोङकर सिर्फ आईलाइनर का इस्तेमाल करते है तब भी आपकी आंखो को काफी अच्छा लूक मिलता है। इसलिए मैने स्वंय ने इसे ट्राई किया है। आप भी इसे जरुर खरीदे।

Eyeliner – Best Makeup Wala Saman Benefits

  • आंखो को सुंदर तथा आकर्षक बनाता है।
  • आंखो को नया आकार मिलता है।

मेकअप Eyeliner का इस्तेमाल कैसे करें?

  • उंगलियो की सहायता से आईब्रो को ऊपर की ओर ले जाए।
  • अब पलको पर डॉट लगाकर इन लाइनो को पूरा कर ले।
  • आईलाइनर को ज्यादा मोटा लगाने बचे।
  • हमेंशा अच्छी क्वालिटी के आई लाइनर का ही उपयोग करे।
  • यदि आप निचली पलको पर मस्करा लगाते है तो आपको आई लाइनर का इस्तेमाल नही करना चाहता है।
  • आई लाइनर के बाद आप आंखो पर अन्य मैकअप के सामान का इस्तेमाल कर सकते है।

Eyeliner Best Brands मेकअप सामान नाम प्राइस

No.Eyeliner Best BrandsWeightPrice
1Lakme Eyeconic Liquid Eye Liner, Black, Long Lasting Matte Waterproof Liner – Smudge Proof, Transfer Proof Eye Makeup For 24 Hrs 4.5 MlRs. 213
2Maybelline New York Colossal Bold Liner & Colossal Kajal 0.35 Gm+3mlRs. 398
3Lakme Eyeconic Liquid Eye Liner Pen, Black, Long Lasting Matte Waterproof Liner With Fine Tip For Precision – Smudge Proof Eye Makeup For 14 Hrs 1mlRs. 500

#10: Lip Liner – मेकअप सामान का नाम

अगर आप अपने होठो को खूबसूरत बनाना चाहते है तो आप लिप लाइनर का इस्तेमाल जरुर करे। जब आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपके होठ काफी सुंदर बनते है।

कई बार आप खाना खाते है तब आपकी लिपस्टिक खराब हो जाती है। इससे बचने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल करे क्योंकि यह लिपस्टिक को लंबे समय तक बनाए रखनें में मदद करता है। इसलिए आप इसे अपनी Makeup Ka Saman List में जरुर शामिल करे।

Lip Liner – मेकअप सामान Benefits

  • Lip Liner के इस्तेमाल से आपके होठो को अच्छा शेप मिलता है।
  • आपके होठ खूबसूरत बनते है।
  • लिपस्टिक को होठो पर लंबे समय तक बनाए रखती है।

Lip Liner मेकअप की सामान इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

  • अपनी लिपस्टिक से मैल खाती हुई लिप लाइनर का चयन करे।
  • लिप लाइनर का इस्तेमाल करने से पहले लिप को तैयार किया जाता है। अर्थात लिप्स को एक्सफोलिएट करे। इससे आपके होठो की डेड सेल्स हट जाती है।
  • अब आप अपने होठो पर बाम को लगाए तथा उसके बाद लिप लाइनर का इस्तेमाल करे।
  • अगर आप अपने होठो को लॉंग लास्टिंग बनाना चाहते है तो इसके लिए लिप लाइनर से होठो की आउटलाइन करने के बाद होठो को फील कर ले।

Lipliner Best मेकअप सामान नाम लिस्ट With Price

No.Lipliner Best BrandsWeightPrice
1Coloressence Lip Liner Pencil, Maroon Rs.175 
2Coloressence Long Stay Smudge Free Water Proof Creamy Definer Lip Liner Pencil, Glossy Finish – Rust Rs.170 
3Brick New York Fleek Lip Liner Pencil | Brick Red | Long Lasting | Cruelty Free | Water Proof 1.5gmRs.185 

#11: Lipstick – लडकियों के लिए जरुरी मेकअप सामान के नाम

Lipstick - लडकियों के लिए जरुरी मेकअप सामान के नाम

अगर आपके पास मेकअप का सामान बहुत ही कम है लेकिन यदि आपके पास लिपस्टिक है तो आप एक अच्छा लूक प्राप्त कर सकती है। लिपस्टिक हमारे मेकअप के लिए बेहद जरुरी है। यदि आप लिपस्टिक को खरीदते है तो कम से कम 5-6 लिपस्टिक जरुर ले तथा हो सके तो सारी मैट लिपस्टिक ही ले।

How To Use Lipstick

  • सबसे पहले लिप बाम या लिप प्राइमर में से जो भी आपके पास हो उसे होठो पर लगाएं। जिससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक बनी रहती है।
  • अगर होठो पर कालापन है तो कंसीलर का इस्तेमाल करे।
  • लिपस्टिक को होठो से बाहर फैलने से रोकने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल करे। आप चाहे तो आप लिप लाइनर के बिना भी अगूंली से लिपस्टिक लगा सकते है।
  • अब ब्रश की सहायता से धीरे-धीरे होठो पर लिपस्टिक लगा ले।
  • अब होठो के आस-पास फैली लिपस्टिक को अच्छे से साफ कर लें।
  • लिपस्टिक का इस्तेमाल करते समय उसकी क्वालिटी का पूरा ध्यान रखे।

Best Lipstick मेकअप सामान का नाम With Price

No.Best LipstickWeightPrice
1Maybelline New York Liquid Lipstick 24 Touch Of Spice Rs. 209
2LAKMÉ Cushion Matte Lipstick, Red Wine, Long Lasting, Comfortable Velvet Matte Finish – Waterproof, Non Drying, Creamy Matte Bullet Lipstick 4.5 GmRs.221
3Elle 18 Color Pop Matte Lip Color, W12, Mauve Date4.3gmRs. 75

यह भी पढ़े:

Rummy Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye – पैसा कमाने के लिए कौन सा गेम खेलें? जाने!

Best Paise Kamane Wala Rummy Games 2024 – रमी वाला गेम डाउनलोड करें और पैसा कमाओ

रमी तीन पत्ती गेम: Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2024 – तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करे और रोज 5000 रुपये कमाओ

IPL Se Paise Kamane Wala Apps – बेस्ट आईपीएल से पैसे कमाने वाला फैंटेसी क्रिकेट ऐप्स डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Best Earning Fantasy Apps)

#12: Setting Spray – बेहतरीन मेकअप सामान की लिस्ट

अगर आप अपने मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखना चाहते है तो आफ सेटिंग स्प्रे या फिनिशिंग स्प्रे का इस्तेमाल करे। इसका इस्तेमाल करके आप प्राइमर , फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लश, हाइलाइटर की लेयर्स को लंबे समय तक बनाए रख सकते है। यह तब महत्वपूर्ण हो जाता है, जब आपको किसी बङी पार्टी, शादी या फंक्शन में जाना हो, जो काफी लंबे समय तक चले। ऐसी स्थित से बचने के लिए इसे खरीदते है तो आपके चेहरे की रोनक कभी समाप्त नही होगी।

How To Use Setting Spray

  • इसका उपयोग मेकअप लगाने के बाद किया जाना चाहिए।
  • मेकअप लगानें के बाद सेटिंग स्प्रे की बॉटल को अच्छी तरह से हिला दे।
  • ध्यान रहे कि स्प्रे हमारी आंखो तक न पहुंचे। इसके लिए आप अपनी आंखो को अपने हाथो से ढके या आंखे बंद कर ले।
  • अब सेटिंग स्प्रे की बॉटल को छ: इंच दूर रख 45 डिग्री के कोण के साथ सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करे।
  • स्प्रे को दो से तीन बार सिर से ठुडी की ओर जल्दी जल्दी लेकर जाए।
  • स्प्रे करने के बाद पंखे या एसी की हवा में रखे।

Setting Spray Best Brands मेकअप सामान नाम List With Price

No.Setting Spray Best BrandsWeightPrice
1SUGAR Cosmetics – All Set To Go – Translucent Powder- Powder For Smooth Rs.599
2Spawake Makeup Fixer Spray With Vitamin B6, Perfect Makeup Keep Mist 50mlRs.359
3Wet N Wild Seal The Deal Photo Focus Setting Spray, Clear 45 MlRs. 489 30% Off

#13: Makeup Brush Set – महत्वपूर्ण मेकअप सामान नाम लिस्ट हिंदी

अगर आप अपनी मेकअप सामान लिस्ट में मेकअप ब्रश किट को शामिल नही करते है तो आपका मेकअप कभी पूरा नही हो सकता है। मेकअप का सामान खरीदने के साथ ब्रश किट खरीदना जरुरी है। चाहे पाउडर, कंटूर, कंसीलर या मेकअप प्रोडक्ट का उपयोग करने के लिए ब्रश की आवश्यकता होती है। कई ऐसी महिलाए आपको मिलेगी, जिन्हे हाथ से मेकअप लगाना पसंद नही होता है, तब वे मेकअप ब्रश की सहायता लेते है। इसके अलावा मेकअप ब्रश की सहायता आप प्रोडक्ट्स की चेहरे पर ब्लेडिंग कर सकते है तथा पाउडर लगा सकते है।

Makeup Brush Set Best Brands मेकअप सामान नाम लिस्ट With Price

No.Makeup Brush Set Best BrandsWeightPrice
1Swiss Beauty Acrylic Bristle Professional Face And Eye Brush SetRs. 715
2GUBB Soft Bristles Professional Makeup Brushes Rs. 899
3Makeup Brushes Set – 24pcs Essential Make Up Brushes Blush Fan Powder Highlight Eyeshadow Brush Beauty Cosmetic Kits With Case Rs.249

#14: Beauty Blender – Beauty Parlour Saman List

Beauty Blender - Beauty Parlour Saman List

अब चाहे साधारण मेकअप करनी वाली लङकी हो या फिर कोई सेलेबरी मेकअप आर्टिस्ट हो, वे सभी ब्यूटी ब्लेंडर का ही उपयोग करती है। मैं आपको बता दूं कि ब्यूटी ब्लेंडर एक मेकअप स्पंज की तरह ही है। दरअसल ब्यूटी ब्लेंडर एक अंडाकार का मेकअप स्पंज होता है। जिसका उपयोग मेकअप को लगानें में किया जाता है। लङकीया इसे ब्रश की अपेक्षा अधिक पसंद करती है क्योंकि ब्रश का इस्तेमाल करते समय ब्रश के स्ट्रोक का निशान बन जाते है। जबकी ब्यूटी ब्लेंडर आपको नैचुरल लूक देता है।

How To Use Beauty Blender

  • अगर ब्यूटी ब्लेंडर के उपयोग से एक अच्छा लूक पाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का सही उपयोग करना बेहद जरुरी है। चलिए अब हम इनके उपयोग करने के सही तरीको को जानेंगे।
  • इसका उपयोग करने से पहले इस पर गर्म पानी डाले, यह जितना ज्यादा पानी सोखेगा उतना ही ज्यादा अच्छा रहेगा। ऐसा करने से फाउडेंशन स्पंज पर आ जाता है तथा फाउंडेशन का अच्छी तरह से उपयोग होता है।
  • पानी डालने के बाद अब इससे पानी झटक कर निकाल दे लेकिन स्पंज को हल्का गीला रहने देना चाहिए।
  • अब अपना पसंदीदा फाउंडेशन को प्लेट में रखे तथा फाउंडेशन को स्पंज को लेकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले। मुश्किल किनारो पर मेकअप लगाने के लिए इसके कोनो का उपयोग किया जाता है।

Beauty Blender Best Brands Beauty Parlour Saman List With Price

No.Best Beauty BlenderWeightPrice
1Colorbar Blend-Itude Makeup Sponge Rs.159
2C.A.L. Los Angeles Best Beauty Blender Sponge Puff For Makeup Rs.199
3GUBB Professional Makeup Sponge Beauty Blender For Blending Face Makeup Rs.209

#15: Makeup Case – Hindi Makeup Ka Saman List में

चाहे घर का सामान हो या आपके Makeup Ka Saman हो, वे तभी अच्छे लगते है, जब वे सभी व्यवस्थित होते है। मेकअप करने के बाद यह जरुरी है कि आप उसे सुव्यवस्थित तरीके से संग्रहित रखे। इसलिए आप एक उच्च गुणवत्ता वाला मेकअप केस जरुर खरीदे क्योंकि यह आपके मेकअप के सामान को संग्रहित भी करता है तथा उन्हे सुरक्षा भी प्रदान करता है। आप इन्हे नीचे दी गई लिंक से Amazon पर जाकर खरीद सकते है।

Benefits Of Makeup Case

  • मेकअप केस आपके मेकअप के सामान को संग्रहित करता है।
  • यह आपके सामान को सुरक्षा देता है।
  • मेकअप केस आपके मेकअप के सामान को नुकसान तथा फैलाव से रोकता है।

Makeup Case Best Brands Makeup List Name With Price

No.Best Makeup CaseWeightPrice
1Seagull Flight Of Fashion Cosmetic Bag , Make Up Bag For Home & Travel Rs. 999
2LACOPINE Portable Cosmetic Organizer With Shoulder Straps Multi Functional Cosmetic Bag Makeup Handbag For Travel & Home Gift Rs.1,399
3FLYNGO Double Layer Cosmetic Bag Organizer Makeup Pouch For Women Travel Cosmetics Case Toiletry Bags For Girls Rs.475 

#16: Face Compact – महिलाओं के लिए बेस्ट मेकअप के सामान

कॉम्पैक्ट पाउडर एक प्रकार का लाइटवेट पाउडर है जो आपको लाइट कवरेज देता है। यह महिलाओ द्वारा सबसे अधिक उपयोग किया जाना वाला प्रोडक्ट है।  हालांकि कई महिलाए इसका उपयोग नही करती है किंतु यह मेकअप का जरुरी हिस्सा है। इससे आपको मेकअप के बाद होने ऑयली स्किन तथा चिपचिपहाट से छुटकारा मिलता है।

जब आप इसे ऑनलाइन खरीदते है तो यह आपको कई सारे शैडस में मिल जाता है, जहां से आप अपनी स्किन से मैच करने वाला कॉम्पैक्ट पाउडर खरीद सकते है।

Benefits Of Face Compact Powder

  • कॉम्पैक्ट पाउडर के उपयोग से आपको ईवन टॉन लुक मिलता है तथा स्किन स्मूद रहती है।
  • मेकअप के दौरान हुई छोटी-मोटी गलतियों को कॉम्पैक्ट पाउडर के उपयोग से सुधारा जा सकता है।
  • कॉम्पैक्ट पाउडर आपके मेकअप को लंबे समय तक बनाये रखता है।
  • आपके चेहरे को चिकनेपन तथा तेलीय त्वचा से छुटकारा प्रदान करता है।

How To Use Compact Powder

कॉम्पैक्ट पाउडर का पूरा फायदा लेने के लिए इसका सही उपयोग किया जाना जरुरी है। जो निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले अपनी स्किन टॉन मैच करता हुआ कॉम्पैक्ट पाउडर को चुने।
  • अब पाउडर पफ या या स्पंज की सहायता से पाउडर को चेहरे तथा गले पर अच्छी तरह से लगाए तथा ब्लैंड करे।
  • आप स्पॉन्ज के स्थान पर पाउडर ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Compact Powder Best Brands With Price

No.Best Compact PowderWeightPrice
1Faces Canada Weightless Stay Matte Compact Vitamin E & Shea Butter, Spf 20 Natural 02 9gmRs.123 
2Faces Canada Weightless Matte Finish Compact Beige 03 9gmRs.322 
3Just Herbs Compact Powder Mattifying & Hydrating With SPF 15 + For All Skin Type Talc & Fragrance Free 9gmRs. 477 

#17: Makeup Blusher – मेकअप सामान नाम

मेकअप के अंदर ब्लशर का उपयोग गालो को हाइलाइट करनें में किया जाता है। हालांकि ब्लशर सिर्फ गालो तक ही सीमित है किंतु इसके उपयोग से आपके पूरे चेहरे पर बहुत बङा प्रभाव रहता है। इसे काफी सारी महिलाए अपने मेकअप रुटिन के रुप में उपयोग करती है। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही सोच रहे है, अमेजन पर ब्लशर पाउडर, जेल या क्रीम के रुप में मिल जाएगा। इसमें से पाउडर ब्लश ज्यादा अच्छा रहता है। लेकिन हाल में ब्लशर जैल तथा क्रीम के रुप में लोकप्रिय हो रहे है।

How To Use Makeup Blusher

  • सबसे अपने चेहरे के लिए उचित प्रकार का ब्लश को खरीदे।
  • अब ब्लश कलर को ब्रश पर लगाए तथा इसके बाद ब्रश को अपने गाल पर लगायें तथा अच्छी तरह मिला दे।
  • यह गोलाकार चेहरे के लिए ब्लश लगाने का सही तरीका है।
  • यदि आपका चेहरा अलग आकार का है तो आप गालो पर ब्लश लगाकर ब्रश को गोलाई में घुमा ले।
  • ध्यान रखे ब्लश का इस्तेमाल करने का तरीका आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करता है।

Makeup Blusher Best Brands With Price

No.Makeup BlusherWeightPrice
1SUGAR Cosmetics – Contour De Force – Mini Blush – 02 Pink Pinnacle Rs. 349
2Makeup Revolution Combo 1 (Blush & Highlighter Combo) Rs.13,00
3RENEE Fab Face Diva – 3 In 1 Makeup Stick With Eye Shadow, Blush & Lipstick 4.5gmRs.563

Also Read:

#18: Liquid Lipsticks – जरुरी मेकअप सामान नाम लिस्ट हिंदी

अगर आपके मेकअप के सामान में लिपस्टिक बहुत ही जरुरी सामान है। जब लङकीयां कॉलेज या पार्टी में जाते है, तब लिपस्टिक लगाना कभी नही भूला करती है। यह उनकी खूबसूरती को बढाता है। बाजार में कई प्रकार की लिपस्टिक्स आती है। पहले महिलाएं सूखी लिपस्टिक का इस्तेमाल किया करती थी, लेकिन अब लिक्विड लिपस्टिक काफी लोकप्रिय हो रही है। ये थोङी गीली होती है। इस कारण आसानी से सूखती नही है तथा अपनी चमक बरकरार रखते है।

How To Use Liquid Lipsticks

  • अपनी पसंदीदा लिक्विड लिपस्टिक को चुने।
  • लिक्विड लिपस्टिक को अपने होठो पर धीरे-धीरे लगाए। इसे लगाने के दौरान जल्दबाजी न करे।
  • लिक्विड लिपस्टिक लगानें से पहले लिप लाइनर आउट लाइन बना ले। उसके बाद लिक्विड लिपस्टिक को लगाना चाहिए।
  • लिक्विड लिपस्टिक लगानें के लिए चेहरे पर हल्का मेकअप करना बेहद जरुरी होता है। अन्यथा यह खराब दिखती है। लेकिन सामान्य लिपस्टिक को बिना मेकअप के भी लगाया जा सकता है।

Liquid Lipsticks Best Brands With Price

No.Best Liquid LipsticksWeightPrice
1Lakmé Forever Matte Liquid Lip Colour, Nude Twist 5.6 MlRs.221
2Insight Non Transfer Lip Color 4mlRs.81
3Swiss Beauty Ultra Smooth Matte Liquid Lipstick, Cookie 6mlRs.169

#19: Lip Balm – Cosmetic Item List In Hindi

Lip Balm – Cosmetic Item List In Hindi

अगर आप मेकअप करते है तो मेकअप करनें से पहले होठो पर बाम लगाना जरुरी होता है क्योंकि आपके होठो को नरम और मुलायम बनाए रखता है। इसके इस्तेमाल से आपके होठो की सुंदरता बढती है। हालांकि कुछ लिप बाम की जगह वैसलीन का भी इस्तेमाल करती है। बाजार में आपको कई तरह की लिप बाम उपलब्ध है। कुछ कलरलेस बाम होती है तो कुछ कलरफुल लिप बाम होती है जो बाम के साथ लिपस्टिक का भी काम करती है। अर्थात कुछ लिप बाम अलग अलग कलर शैड्स में भी आती है।

Best Lip Balm With Price

No.Best Lip BalmWeightPrice
1Lakme Lip Love Chapstick, Strawberry, Lip Balm With Spf 15 4.5 GmRs. 128
2Biotique Bio Fruit Whitening Lip Balm 12gmRs.122
3NIVEA Lip Balm, Original Care4.8gmRs.110

#20: Kajal – बेस्ट मेकअप के सामान

Kajal – बेस्ट मेकअप के सामान

अगर हम आंखो के मेकअप के बारें में बात करें तो मैं आपको बता दूं कि बिना काजल के आंखो की सुंदरता अधूरी है। काजल आंखो के लिए बेहद जरुरी होता है। ऐसी कोई लङकी या महिला नही होगी। जो काजल का इस्तेमाल नही करती हो। काजल के इस्तेमाल से आंखे सुंदर तथा आकर्षक दिखाई देती है। हालांकि इसके लिए अच्छी क्विलिटी का काजल का उपयोग करना जरुरी है। इसे खरीदने से पहले यह जानना जरुरी है कि काजल लिक्विड, जैल तथा ड्राई फॉर्म में भी आता है। हालांकि जैल काजल ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि ये वाटरप्रूफ होता है तथा आंखो को मसलनें पर फैलता नही है।

Kajal इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

  • काजल का इस्तेमाल करने से पहले काजल को अच्छी तरह से धो ले तथा उसके बाद कंसीलर, फाउंडेशन लगाना चाहिए।
  • अब काजल को फैलने से रोकने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरुर करे।
  • आप अपने पसंदीदा काजल को चुने तथा उसे आंखो पर धीरे-धीरे अच्छी तरह से लगाए।
  • काजल को लंबे समय तक रखने के लिए काजल की एक और परत बना ले।
  • अब अपनी अंगूली या ब्रश की सहायता से काजल को फैला दे।
  • अब थोङा सा फेस पाउडर का इस्तेमाल करे।

Best Kajal Brands With Price

No.Best KajalWeightPrice
1SUGAR Cosmetics Kohl Of Honour Intense Kajal – 01 Black Out Rs. 224
2Faces Canada Magnet Eyes Kajal 0.35gRs.179
3Colorbar Cosmetics Intensely Rich Kajal-Creatively, Black, 0.30 GRs. 136

#21: Mascara – महिलाये के लिए महत्वपूर्ण मेकअप सामान

मस्करा आई मेकअप का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारी आंखो के पलको को शेप देनें का काम करता है। महिलाए आई लाइनर तथा काजल को आँखो के लिए जितना महत्वपूर्ण समझती है, उतना ही महत्वपूर्ण मस्करा को भी समझती है। सामान्य मेकअप का सामान हो या दुल्हन का मेकअप का सामान हो उसमें मस्करे का इस्तेमाल जरुर किया जाता है। जब आप खरीदने को जाते है तो यह आपको कई सारे कलर जैसे काला, नीले तथा हरा आदि रंगो में मिल जाते है।

Benefits Of Mascara

  • आंखो को बेहतरीन शेप मिलता है।
  • मस्करा लगाने से आंखो की पलके घनी तथा बङी हो जाती है।
  • मस्करा लगाने से आंखे आकर्षक लगती है।

How To Use Mascara (इस्तेमाल कैसे किया जाए)

  • मस्करा का इस्तेमाल करने से पहले आप मॉइश्चराइजर, प्राइमर तथा ड्रेस मेचिंग आई शैडो को लगाए।
  • अब आई लाइनर का इस्तेमाल करके आंखो को फिनिशिंग दे।
  • एक अच्छा सा मस्करे का इस्तेमाल करे। आप चाहे तो आप काले रंग के मस्करे का इस्तेमाल कर सकते है।
  • यदि आपको पसीना बहुत अधिक आता है या मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए वाटरप्रुफ मस्करे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ध्यान रखे वाटरप्रुफ मस्करे का इस्तेमाल रोजान नही किया जाना चाहिए।
  • मस्करा लगाने से पहले आंखो को कर्ल जरुर करे।
  • अब मस्करे को ब्रश पर ले तथा धीरे-धीरे लगाएं। आंखो को आकर्षक बनाने के लिए मस्करे की एक बार और लगाए।
  • अगर आपके आंखो में लेंस है तो लेंस लगाने के बाद मस्करे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • एलर्जी होने पर मस्करे का इस्तेमाल कभी भी न करे।

Best Mascara With Price

No.Best MascaraWeightPrice
1Lakme Eyeconic Curling Mascara, Royal Blue, 9mlRs.307
2Maybelline New York Hypercurl Mascara Washable, Black9.2gmRs.279
3Faces Canada Magneteyes Dramatic Volumizing Mascara Black9.5 MlRs.299

Cricket Related Articles Padhe:

#22: Hand Cream – मेकअप सामान नाम की लिस्ट

यह हाथो पर लगाने के लिए एक विशेष क्रीम होती है। हालांकि आप इस क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर लगानें के लिए भी कर सकते है। लेकिन यह विशेष रुप से हाथो को नम तथा वातानुकूलित बनाए रखनें के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा यह मेकअप के आधार के रुप में भी कार्य करता है। ध्यान रखे कि यह मॉइश्चराइजर की तरह नही है, जिसका इस्तेमाल आप प्रतिदिन मॉश्चराइजिंग करने के लिए करते है। बल्कि यह मेकअप में काम आने वाली क्रीम है।

Best Hand Cream With Price

No.Best Hand Cream BrandsWeightPrice
1Charmis Deep Radiance Hand Cream150gRs.109
2Aroma Magic Nourishing Hand Cream, 50gmRs.171
3KHADI NATURAL Milk & Saffron Herbal Hand Cream With Shea Butter 50gmRs.103

#23: Nail Paint – Dulhan Ke Makeup Ka Saman

चाहे दुल्हन का मेकअप का सामान हो या सामान्य लङकी का मेकअप का सामान हो, उसमें कम से कम दो नेल पैंट अनिवार्य रुप से होते ही है। नाखून लङकीयो की खूबसरती के लिए अहम हिस्सा होता है। ज्यादातर लङकीयां अपने नाखूनों को आकर्षक तथा सुंदर बनाने के लिए नैल पैंट का इस्तेमाल करती है। नेल पैंट नाखून की खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है। इसलिए इसे अपनी मेकअप की सामान लिस्ट में जरुर शामिल करे। ऑनलाइन  पर यह कई सारे ब्रांड्स में तथा अलग-अलग रंगो में मिल जाता है। मेरे अनुसार नाखूनो को सुंदर बनाने के लिए आपको इसे खरीदना ही चाहिए।

How To Use Nail Paint

  • हालांकि अधिक बार नैल पेंट करने पर नाखूनों की चमक समाप्त हो जाती है। जिसका मुख्य कारण नैल पेंट को लगाने का सही तरीके के बारें में जानकारी न होना है। चलिए अब इसके बारें में जानते है।
  • नैल पेंट का इस्तेमाल करने से पहले पुराने नैल पेंट को नॉन एसीटोन रिमूवर की मदद से जरुर उतारे। क्योंकि एसीटोन रिमूवर का इस्तेमाल करने से नाखून ड्राई हो जाते है।
  • नाखूनो को सभी पोषक पदार्थ देने के लिए नाखूनो को बादाम का तेल, नारियल का तेल तथा जैतून के तेल से मालिश कर इन्हे आधे घंटे के लिए छोङ दे।
  • ध्यान रहे नैल पेंट उच्च क्वालिटी का हो तथा नैल पेंट लगानें से पहले  नाखूनो को अच्छा सा शेप जरुर दे।
  • नैल पेंट लगानें से पहले बेसकोट को लगाए क्योंकि यह आपके नाखूनो की चमक बरकरार रखता है।
  • नैल पेंट को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए नैल पेंट की एक परत सूखने के बाद उस पर दूसरी परत भी लगाए।
  • नैल पेंट का इस्तेमाल सदैव नाखून के ऊपर के हिस्से से नीचे के हिस्से की ओर लगाना चाहिए।
  • किनारो पर लगी अतिरिक्त नैल पेंट लगाने के लिए नैल पेंट को लगाने से पहले वैसलीन जैली लगाए तथा नेल पैंट लगाने के बाद ईयरबैड को रिमूवर में डैप करके किनारो को साफ कर ले।
  • ध्यान रहे नैल पेंट लगाने के बाद 24 घंटो तक हाथो को गर्म पानी में न डाले।

Best Nail Paint Dulhan Ke Makeup Ka Saman Brands Name With Price

No.Best Nail Paint BrandsWeightPrice
1Myglamm Popxo Makeup Collection, Chillin’ Mini Nail Kit, Paraben Free, Long Lasting Formula Rs.149
2Faces Splash Glossy Nail Enamel, Plum 207 8 MlRs.103
3Faces Splash Glossy Nail Enamel, Plum 207 8 MlRs.100

#24: Makeup Sponges – Makeup Wala Saman

खूबसूरती बढाने के लिए मेकअप को अच्छी तरह से करना बेहद जरुरी है। कई बार जब लङकीया या महिलाए मेकअप करती है तो कुछ समय बाद उनके चेहरे पर दरारे पङ जाती है। यदि आप ऐसा नही चाहती है कि मेकअप के बाद आपके चेहरे पर दरारे पङे तो मेकअप के समय स्पंज का इस्तेमाल जरुर करे। इसका इस्तेमाल करके मेकअप करने से लंबे समय के बाद भी चेहरे पर दरारे नही पङती है।

How To Use Makeup Sponges

  • मेकअप का इस्तेमाल सीधे स्पंज पर न करे। सबसे पहले पाउडर या फाउंडेशन को प्लेट या हथेली पर ले।
  • अब पाउडर या फाउंडेशन को स्पंज पर ले तथा चेहरे पर लगा ले।
  • ध्यान रखे स्पंज को चेहरे पर रगङना नही चाहिए। उसे थपथपाकर मेकअप को लगाना चाहिए। इससे आपके पोर्स बंद हो जाते है तथा पसीना नही होता है।
  • मेकअप स्पंज का प्रत्येक हिस्सा किसी विशेष कारण से डिजाइन किया गया है। उसके प्रत्येक हिस्से का सही जगह पर उपयोग किया जाना जरुरी है।

Best Makeup Sponges Brands With Price

No.Best Makeup Sponges BrandsWeightPrice
1Colorbar Blend-Etude Makeup Sponge.
2AY Make Up Cosmetic Sponge Beauty Blender Puff.
3Puna Store Miracle Complexion Sponge.

#25: Sindoor And Bindi – महत्वपूर्ण Makeup Ke Saman Ki List

सिंदुर तथा बिंदी सौंदर्य तथा सास्ंकृतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होती है। ये भारतीय महिलाओ की सुंदरता का मु्ख्य कारण है और इसे सभी भारतीय महिलाए प्रतिदिन लगाती है। हालांकि ऐसा जरुरी नही है कि सिंदुर तथा बिंदी केवल भारतीय कपङो के साथ ही लगायी जाये। इसे आप LBD से शॉर्ट्स तक सभी कपङो के साथ सिंदुर तथा बिंदी को लगा सकते है। लेकिन फिर भी यह भारतीय कपङो में आपकी सुंदरता को बढ़ा देता है। पारंपरिक सिंदुर के अंदर मुख्य रुप से सिनबर, हल्दी तथा चूना मिला होता है।

Best Sindoor Brands With Price

No.Best Sindoor BrandsWeightPrice
1Colorbar Sindoor, Red 3.8mlRs.94
2Colorbar Cosmetics Sindoor, Maroon 3.8 MlRs.94
3Lotus Herbals Divine Dew Herbal Sindoor 8gRs.135

Best Bindi Brands With Price

No.Best Bindi BrandsWeightPrice
1SUNAINA (Original) Spiral Multicolour/Black/Red/Maroon Colour KUMKUM Bindi Rs.289
2VAMA Simple Plain Round Multicolour Kumkum Forehead Sticker Bindis Bindiya With Different Sizes Spiral Bindi Booklet For Women Rs.289
3Vama Fashions Velvet Kumkum Round Bindis Bindi For Women Rs.289

#26: Body Mist – Makeup Ke Saman Ka Naam

बॉडी मिस्ट एक बॉडी स्प्रे की तरह होता है। हालांकि यह बॉडी स्प्रे से थोङा अलग होता है। इसे मुख्य रुप से एल्कोहॉल या पानी से मिलकर बना होता है। इसके अलावा इसमें थोङा सा या बहुत ही कम मात्रा में एसेंशियल ऑयल होता है। ये खुशबू देने के साथ स्किन को हायड्रेट भी करते है। इसकी विशेषता यह है कि इसे कपङो पर इस्तेमाल करने पर दाग नही लगते है।

How To Use Body Mist

  • बॉडी मिस्ट का इस्तेमाल स्नान करने के बाद हल्के गीले शरीर पर लगाना चाहिए। जिससे ये शरीर पर अब्जॉर्ब हो जाता है।
  • आप बॉडी मिस्ट को शरीर के साथ अपने कपङो पर भी लगा सकते है।

Body Mist Brands With Price

No.Best Body Mist BrandsWeightPrice
1Plum Bodylovin’ Vanilla Vibes Body Mist Rs.409
2The Body Shop Body Mist, Strawberry100mlRs.676
3The Body Shop Shea Body Mist100mlRs.676

#27: Bronzer – Makeup Ka Pura Saman

All Makeup Ka Saman में ब्रोंजर को भी शामिल किया जाता है। जिसके कारण आपको आकर्षक तथा नेचुरल लुकिंग ग्लो मिलता है। हालांकि उसके लिए इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना भी बेहद जरुरी है। आप ब्रोन्जर को नाक के दोनो तरफ, सिर पर, जो लाइन पर तथा कॉलर बोन पर इस्तेमाल कर सकते है।

How To Use Bronzer

  • ब्रॉन्जर को साफ ब्रश पर लेकर हल्के हाथ से चेहरे पर घुमाए।
  • अब चेहरे के जिस भाग पर अधिक रोशनी पङती है, उस पर हल्के हाथो से ब्रश की सहायता ब्रोन्जर लगाए या फिर आप ब्रॉन्जर को अपने चेहरे पर “3” के आकार में ब्रश को घुमाएं।
  • सबसे पहले अपने सिर पर, उसके बाद गाल पर तथा उसके जॉलाइन पर लगा दे। इसी तरह से चेहरे के दुसरे हिस्से पर ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करना है।

Best Bronzer Brands With Price

No.Best Bronzer BrandsWeightPrice
1Rimmel Natural Bronzer, Sun Bronze.
2E.L.F. Cosmetics Glow Bronzer Warm Tan.
3Natio Mineral Pressed Powder Bronzer Sunswept.

#28: Lip Gloss

Lip Gloss

लिप ग्लॉस का इस्तेमाल होठो को नरम तथा चमकदार बनाने के लिए किया है। लिप ग्लॉस का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार लिपस्टिक्स के साथ किया जाता है। लिप ग्लॉस का इस्तेमाल लिपस्टिक के साथ करने पर लिपस्टिक की क्वालिटी में काफी बढ जाती है, इसके कारण इसकी चमक भी बढ़ जाती है।

जब आप इसे ऑनलाइन खरीदते है तो यह कलरफुल तथा ट्रांसपेरेंट दोनो रुपो में मिल जाएंगे। लिप ग्लॉस कई प्रकार के होते है, जैसे सिंपल लिप ग्लॉस, ग्लिटरी लिप ग्लॉस, कलर वकले लिप ग्लॉस, मैट लिप ग्लॉस तथा मुलतीशयिन लिप ग्लॉस।

Best Lip Gloss Brands With Price

No.Best Lip Gloss BrandsWeightPrice
1RENEE See Me Shine Lip Gloss For All Skin Tone, Enriched With Jojoba Oil 2.5mlRs.299
2Organic Harvest Lemon Lip Balm Enriched 100% Organic, Paraben & Sulphate Free Lip Gloss 10 GmRs.339
3RENEE See Me Shine Lip Gloss For All Skin Tone Rs.299

#29: Setting Powder – Ladkiyo Ke Liye Makeup Ka Saman

सेटिंग पाउडर को फेस पाउडर भी कहा जाता है। सेटिंग पाउडर आपके लूक को सेट करनें में मददगार होता है। यदि आप आप इसे खरीदते है तो आप भी काफी अच्छा लूक प्राप्त कर पाएंगे। इसके अलावा आप इस पाउडर के जरिए चेहरे के ऑयल को कम करना, धब्बो और महीन रेखाओ को भी छिपा पाएंगे।

Benefits Of Setting Powder

  • फाउंडेशन को सेट करनें में मदद करता है।
  • चेहरे ऑयल को नियंत्रित करता है।
  • चेहरे के धब्बो तथा महीन रेखाओ को मिटाता है।

How To Use Setting Powder

  • आप सेटिंग पाउडर का उपयोग करने के लिए पाउडर पफ या मेकअप ब्रश की मदद ले सकते है।
  • सबसे पहले आप एक अच्छा तथा चेहरे के रंग के अनुसार कोई फेस पाउडर को चुने।
  • पाउडर मध्य भाग से शुरु करके बाहर की तरफ किया जाना चाहिए।
  • पाउडर लगाते समय फाउंडेशन तथा कंसीलर का उपयोग करना न भूले।
  • पाउडर का उपयोग हल्का-हल्का करना चाहिए तथा ज्यादा लेगे पाउडर को ब्लाटिंग पेपर से साफ करे।

Setting Powder Best Brands With Price

No.Setting Powder Best BrandsWeightPrice
1SUGAR Cosmetics – All Set To Go – Translucent Powder- Powder For Smooth, Matte Finish – Lasts 8+ Hours Rs.599
2Blue Heaven Flawless Finishing Powder, Dark Tan 20gmRs.125
3Maybelline New York Fit Me Loose Finishing Powder, 25 Medium20gRs.535

Note Points – हमारा प्रयास अधिक-अधिक तथा सही जानकारी को आप तक पहुंचाना है किंतु किसी भी मेकअप ट्रिप्स को अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से जरुर पूंछे।

Popular Post:

FAQS (Makeup Ka Saman List | मेकअप का सामान लिस्ट)

दुल्हन का मेकअप का सामान में क्या आता है?

दुल्हन के मेकअप का सामान में मोश्चराइजर, सनस्क्रीन, Cleansing Milk, काजल और फाउंडेशन, Face Primer, आईशैडो, कॉम्पेक्ट, मसकारा, परफ्यूम, वेट टिश्यू, सेफ्टी पिन, कंघी या हेयर ब्रेश, नेलपेंट आदि शामिल होता है।

मेकअप किट में क्या क्या आता है?

मेकअप किट में “मेकअप का सामान लिस्ट” में बताए गए सभी प्रोडक्ट आते है।

फेशियल करने के कितने दिन बाद ग्लो आता है?

अगर आप फेशियल करवाती है तो त्वचा में सामान्य होने तथा निखार दिखनें में 1-2 दिन का समय लग जाता है।

मैकअप किट कैसे खरीदे?

मैकअप किट खरीदना बहुत ही आसान है। आप इसे हमारे द्वारा दी गई लिंक के जरिए बङी आसानी से खरीद सकते है।

सबसे महंगा फेशियल कौनसा है?

Ans. लोगो द्वारा गोल्ड फेशिल को सबसे अधिक पसंद किया गया है लेकिन यह बहुत ही महंगा फेशियल होता है। चुंकि इससे चेहरे की सारी गंदगी हट जाती है तथा गोल्ड जैसी चमक मिलती है, इसी कारण इसे गोल्ड फेशियल कहा जाता है।

चेहरे के लिए कौनसा फाउंडेशन अच्छा है?

अगर आप अच्छे फाउंडेशन की तलाश में है तो आप The Lakme Absolute 3D Cover Foundation को आजमा सकते है। इसमें विटामिन बी 3 उपस्थित होता है, जो आपकी सेल्स को पोषण देता है।

Conclusion: Makeup Ka Saman List (मेकअप का सामान लिस्ट)

आज हमनें इस लेख में दुल्हे के मेकअप के सामान लिस्ट, दुल्हन के मेकअप के लिस्ट में आवश्यक सभी प्रोडक्ट्स के बारें में जाना है। जिनका इस्तेमाल सामान्य लङकीया कर सकती है।

अगर आप किसी शादी या पार्टी में जाना चाहती है और ब्यूटी पार्लर का खर्चा बचाना चाहती है तो आप इन्हे जरुर खरीदे और घर बैठे अपना मैकअप करे। अगर आप मैकअप किट खरीदने की सोचते है तो ऊपर बताए गए प्रोडक्ट्स को जरुर खरीदे। 

अगर आप इन्हे खरीदना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गई लिंक के जरिए अमेजन से खरीद सकते है। जहां पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंड भी मिल जाएगा। ध्यान रहे सभी प्रॉडक्ट्स की कीमत वर्तमान समय के लिए ही है, इनकी कीमत बदलती रहती है।

इसे भी पढ़े:

Best Paise Kamane Wala Game 2024 – पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करें और रोज रू. 800 – 1200 रुपये कमाये

Game Khel Kar Paise Kamane Wala Apps 2024 – घर बैठे गेम खेलो पैसा जीतो एप्प डाउनलोड करे और रोजाना ₹1000 कमाओ

15+ Best Paisa Kamane Wala Apps 2024 – घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2024 (रोज कमाए ₹1200 – 1500)

Paisa Jitne Wala Game Download – 11 बेहतरीन पैसा जीतने वाला गेम डाउनलोड और रोज ₹1200 तक की कमाई करे

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!