आपके और हमारे आस-पास कई सारे लाभदायक बिज़नेस है जिससे हम अपने घर से शुरू कर सकते है| वैसे ही आज में आपको बिज़नेस आइडियाज के बारेमे बताने जा रहे है, जिससे ठीक से किए जाने पर आपको लाखों में कमाने में मद्दत करेगा| में बात कर रहा हु, madhumakhi palan की जिससे गाँव और शहर दोनों लोग इस व्यवसाय कर सकते है|
मधुमक्खी पालन आप सही से करते है तो सरकार के तरफ से भी पूरा सहयोग मिलेगा| आप इस व्यवसाय को बड़ें पैमाने पर या छोटे पर करने का निर्णय ले सकते है, दोनों में सरकार के तरफ से सहायता और सब्सिडी शामिल है|
madhumakhi palan को भारत की लगभग सभी राज्यों आसानी से शुरू किये जाने वाले व्यवसाय में से एक है| इसके लिए आपको आपको बड़े जगह की भी जरूरत नहीं होती, गाँव में जितने जगह है उस में सुरु कर सकते है| लेकिन, बिजनेस में किस तरह की गलतियां कभी भी नहीं करना चाहिए आपको पता होना चाहिए।
Table Of Contents
madhumakhi palan व्यवसाय से लाखों कमाने के लिए क्या करे?
आपको यह तो पता होगा हनी यानि शहद स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक है, कई सारे बीमारीयों में शहद का इस्तेमाल किया जाता है| मार्किट में हर हमेसा इसकी डिमांड रहती है|
शहद व्यवसाय से लाखों कमाने के लिए आपको पहले छोटे अस्तर से शुरू करना होगा या आपके पास पैसा है तो बड़े अस्तर पर भी यह व्यवसाय शुरू कर सकते है| उसके लिए आपको हनी हाउस और हनी प्रोसेसिंग प्लांट की जरुरत होगी|
Popular Post:
- Village Business Ideas In Hindi
- Electrical Business Ideas In Hindi
- Wholesale Business Ideas In Hindi
- Innovative Business Ideas In Hindi
- Manufacturing Business Ideas in Hindi
- 53 Agriculture Business Ideas in Hindi
Bee keeping व्यवसाय कैसे शुरू करे?
शहद व्यवसाय (madhumakhi palan business) शुरू करने से पहले एक अच्छे से प्लान बना ले, आप जहा Honey Processing plant लगाना चाहते है वह जगह ढूंढे और व्यवसाय शुरू करे|
भारत सरकार यानि सूक्षम, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के तहत कई सारे लघु उद्योग और कुटीर उद्योग लोगों को करने से लिए बढ़ावा दिया जा रहा है साथी-साथ इस आयोग द्वारा कई सारे कार्यक्रम चलाए जाते है| सरकार द्वारा इस तरहा की कार्यक्रम चलाने का एक ही मकसद है देशी उत्पादों के तरफ लोगों को जागरूक करना|
madhumakhi palan project बनाने का या करने का सोच रहे हो तो उनके द्वारा हनी हाउस और प्रोसेसिंग प्लांट का उपयोग किया जा सकता है।
madhumakhi Processing व्यवसाय में कितना निवेश लगता है?
आप पता है कोई भी व्यवसाय करने के लिए निवेश लगता है पर इस व्यवसाय में सरकार के तरफ से कुछ सहायता मिलता है| madhumakhi palan business के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (kvic) के अनुसार, अदि आप एक पौधा लगाना चाहते है, जो 20,000 किलोग्राम शहद बनाता है, तो इस पर लगभग 24 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे। आप 16 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, आपको सब्सिडी के रूप में 6 लाख 15 हजार रुपये मिल सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको शहद के कारोबार में केवल 2 लाख 35 हजार रुपये का निवेश करना होगा।
Also Read:
- Bakery Shop Kaise Khole
- Retail Business Ideas In Hindi
- 30 Small Business Ideas in Hindi
- Ghar Baithe Business Konsa Kare
- Housewife Business Ideas In Hindi
- Ghar Baithe Silai Ka Business Kaise Kare
- Importing – Exporting Business Ideas
सरकारी के तरफ से किस तरह से मधुमक्खी पालन में मदद करते है?
अगर आप मधुमक्खी पालन का कारोबार करना चाहते हैं तो आपको सरकार से 65 प्रतिशत तक का ऋण और आयोग से 25 प्रतिशत की सब्सिडी मिल सकती है। इसका मतलब है कि आपको केवल 10% तक निवेश करना होगा।
madhumakhi palan व्यवसाय से क्या लाभ हैं?
मार्किट में शहद की कीमत 300 Rs. से लेकर 500 Rs. रुपये प्रति किलोग्राम है और आप एक साल में लगभग 20,000 किलोग्राम शहद तैयार करते हैं, अगर शहद की कीमत 300 Rs. प्रति किलोग्राम है और आप एक साल में लगभग 20,000 किलोग्राम शहद तैयार करते हैं, तो सालाना 60 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है। व्यवसाय के अन्य सभी खर्चों को निकालकर, आप सालाना लगभग 15-20 लाख रुपये का लाभ कमा सकते हैं।
उम्मीद करता हु की आप अपने बुसिनेस्स को जल्द से जल्द शुरू करेंगे, आपको madhumakhi palan व्यवसाय करने के लिये नहीं बोल रहा हु आप अपने रिलेटेड व्यवसाय धुंद के शुरू कर सकते है|
Popular Post: