Resume Kaise Banaye 2024 – कुछ समय में स्वयं का रिज्यूम कैसे बनाएं?

Resume Kaise Banaye Jaate Hai: एक अच्छी जॉब पाना हर किसी का सपना होता है और जॉब पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते है।

जिस फील्ड में आप जॉब करना चाहते है उस जॉब के लिए फिट होना भी बहुत जरुरी है और उस जॉब के लिए Interview देने जाते है तो आपके पास एक अच्छी सी रिज्यूमे फॉर्मेट होना एक दम जरुरी है।

अगर आप एक Fresher है और Fresher Resume Kaise Banaye जानना चाहते है तो आज में आपको एक अच्छी सी रिज्यूम कैसे बनाये? और रिज्यूमे फॉर्मेट फॉर जॉब के लिए कौन सा बेस्ट रहेगा Resume Kaise Banaye Pdf शेयर किया गया है जिसे आप Download कर सकते है।

इंटरव्यू देने से पहले हमें जॉब इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयारी करनी चाहिए, अगर आप एक Fresher है और कोई जॉब अप्लाई कर रहे है तो अच्छे से इंटरव्यू की तैयारी कर लेनी चाहिए। साथी-साथ अच्छी रिज्यूम बनाना है चाहिए।

जॉब में Resume का मैन रोल होती है, रिज्यूम ही हमारे जॉब फिक्स करता और नौकरी रिज्यूमे जॉब से बाहर निकालता है तो ऐसे में कोई नहीं चाहेगा हमारी एक गलती से जॉब हाथ से निकल जाये।

अगर आप जानना चाहता है की रिज्यूमे क्या होता है meaning of resume in hindi तो पिछले लेख में इसकी जानकारी शेयर किया जा चूका है आप पढ़ सकते है।

आज की लेख में Simple Resume Kaise Banaye जानकारी दी गई है, इसके अलावा Resume Kaise Banaye Mobile Se, Resume Kaise Banaye Pdf, Resume kaise Banaye Mobile Se आदि के बारे में भी जान पायेंगे।

resume kaise banaye

हमेसा देखता हु की Resume बनाने के  लिए लोग दुसरे यानि साइबर कैफे का सहारा लेता है मेरी राय माने तो ऐसा नहीं करना चाहिए आपको खुद से रिज्यूम बनाना चाहिए।

यदि आप फ्रेशेर है और फर्स्ट टाइम अपना रिज्यूमे बना रहे है तो तब किसी का सहारा ले सकते है। नहीं तो खुद से Try कर सकते है।

खुद से Try करने से आप बहुत कुछ सीखते है और आगे जाकर के किसी दुसरो की सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

जब मेने पहली जॉब के लिए अप्लाई किया था तब Google Baba की मद्दत लिया था यानि गूगल से रिज्यूमे फॉर्मेट डाउनलोड करके Edit किया था और Apna Resume Kaise Banaye सिखा था और अभी अपने दोस्तों के लिए भी रिज्यूमे बनाता हु और रिज्यूम कैसे बनाये? जानकरी देता हु।

इसलिए आप लोगों को जानकारी दे रहा हु की आप अपनी खुद की Resume Kaise Banaye चाहे अपने मोबाइल से बनाए या कंप्यूटर से।

तो चलिए जानते है कि Apna Resume Kaise Banaye?

यह भी पढ़े:

स्वयं का रिज्यूम कैसे बनाएं – Resume Format For Jobs Interview

वैसे Resume Kaise Banate Hain अपना खुद का Resume Banane Ka Tarika कई सारे है, रिज्यूमे बनाने की वेबसाइट, Resume Builder App, या Computer से Resume बनाया जा सकता है।

इन्टरनेट पर कई सारे Resume बनाने वाला App है जिसकी मद्दत से अच्छी रिज्यूम बना सकते है Computer पर रिज्यूमे बनाने के लिए MS Office अच्छा Software है जिसकी मद्दत से कम समय में अपना रिज्यूम तैयार कर सकते है।

Resume बनाने से पहले रिज्यूम की Structure के बारे मे आपको पता होना चाहिए. Resume Me Skill Me Kya Likhe, रिज्यूम में जो चीज होनी चाहिए अगर वो मिस रहे तो Interviewer रिज्यू मे देखते ही रिजेक्ट कर देगा।

नीचे कि सभी चीजे आपकी रिज्यूम में Mandatory होना चाहिए। जिसमे आपको सभी बताया गया है की रिज्यूमे में क्या क्या लिखा जाता है? तो चलिए जानते है


रिज्यूमे फॉर्मेट फॉर जॉब Resume In Hindi Format

  • Name – नाम
  • Contact Information – संपर्क की जानकारी
  • Career Objective – करियर का उद्देश्य
  • Qualifications – योग्यता
  • Skills – स्किल्स
  • Experience – अनुभव
  • Project – प्रोजेक्ट
  • Award and Achievement – पुरस्कार और उपलब्धि
  • Personal Vitae – निजी डाटा

Job Related Articles:

#: Name – नाम

रिज्यूम में सबसे पहले आपका नाम होना चाहिए ताकि Interviewer रिज्यूम को देखते ही आपका नाम जान सके। आपका नाम बाकि Text के मुकाबले नाम थोडा बड़ा और बोल्ड होना चाहिए।

जैसे की आप नीचे देख सकते है।

Name: Phaguni mandal

#: Contact Information – संपर्क की जानकारी

उसके बाद अपनी Personal Details लिखनी होती है जिससे जहा भी जॉब के लिए Apply करेंगे वो रिज्यूम इमेज देखते ही आपसे असानी से Contact कर सके।

यह सब आपको जॉब दिलाने में मद्दत करेगी नीचे दी गयी Way में ही अपना Contact Info लिखे:

  • Full Address
  • Mobile Number
  • Email Address

लेकिन यहाँ भी कई लोग गलती करते है, एक Professional Email Address ना दे करके Funny टाइप के लिखते है जैसे: “stylishbinayraj@gmail.com” जिससे आपकी रिज्यूमे फॉर्मेट पर बुरा Impression डालता है।

कोशिश करके जो Email Address आप लिख रहे हो वो आपकी सिर्फ नाम हो। जैसे binayraj@gmail.com

यह भी पढ़े:

#: Career Objective – करियर का उद्देश्य

Career Objective in Hindi का एक अहम हिस्सा है जिससे Interviewer को यह पता चलता है की आप बिज़नेस के लिए क्या कर सकते हो। आप नीचे की Career Objective जैसे लिख सकते है।

To hold a responsible position in a dynamic organization, where my full potential is utilized for the betterment of the organization as well as my professional growth and is always keen on learning and gaining more knowledge.

#: Qualifications – योग्यता

इसमें आपको यह लिखना होता है की आप ने अभी तक कहा तक पढाई की है। आपकी Qualifications क्या है आप कौन से कॉलेज से डिग्री प्राप्त की है और आपकी Experience क्या है

Qualifications को लिखना इसलिए जरुरी होता है की जब आप Fresher Job Openings जॉब के लिए Apply करने से अच्छी तरह देखा जाता है। नीचे की रिज्यूमे फॉर्मेट फॉर जॉब दे सकते है:

2019: Bachelors in Engineering Studies (BE)

– Till 7th sem 7.5 SGPA

– College ya University name, Bangalore, India.

2015: Higher Secondary School Certificate

– Passed with 61.5%

Higher School name

2013: Secondary School Certificate

– Passed with 59%

Secondary School name

#: Skills – स्किल्स

“Career यु ही नहीं बनता साहब Career के लिए Skills भी होना जरुरी है”

जब आप किसी जॉब के लिए Apply करते है वहा Skills पूछी जाती ही, आपका पढाई के अलावा क्या-क्या Skills है उसी को देख कर इंटरव्यू में Select कर के जॉब Provide करता है।

रिज्यूमे बनाते समय आप ने जितने स्किल्स सीखी है वह सब लिख दे, स्किल वही लिखे जो आपको आता हो अगर दुसरे स्किल को लिखकर जाते है तो आपसे उसके बारे मे पूछा जाता है, अगर उसके बारे मे नहीं बता पाए तो आपको बहार निकाल सकते है।

Top 5 Career Skills जिनके बारे मे आपको पता होना चाहिए।

यदि आपको नहीं पता की रिज्यूमे में स्किल्स में क्या क्या लिखा जाता है तो नीचे आपको बताया गया है की आप अपने Skills में क्या-क्या लिख सकते है।

Also Read:

KEY SKILLS

  • Creative and Innovative.
  • Excellent Communication and Interpersonal skills.
  • Leadership Abilities.
  • Goal Oriented.
  • Problem solving.
  • Quick and effective decision-making skills.
  • Positive Attitude and Self-motivated.

TECHNICAL SKILSS

  • Software’s: AutoCAD, Revit Architecture, Solid edge, Staad Pro.
  • Soft Skills: Math, Physics, Map Reading and Design Techniques.

#: Experience – अनुभव

जब हम Fresher होते है तो उस Resume में Experience लिखने की जरुरत नहीं होती क्यू की हमारे पास कोई Experience नहीं होते।

पढाई के साथ जॉब या Internship भी किये हो वो भी Mention कर सकते है।

WORKSHOPS ATTENDED

  • Attended a workshop on “TRENDING CONCRETE TECHNIQUES AND EFFECTS ON ENVIRONMENT” at VVIT, Bangalore.
  • Attended a workshop on “INFRASTRUCTURE DEVELOPMENT CHALLENGES AND SOLUTIONS” at VVIT, Bangalore.
  • Attended a workshop on “WAT-ER WAY TO GO” at Gayanthri Grand, Palace Grounds, Bangalore.

#: Award and Achievement – पुरस्कार और उपलब्धि

Resume आपकी Personality को बताता है इसलिए जो रियल है वही लिखे, इस सेक्शन में आप अपने स्कूल या कॉलेज के दौरान क्या कुछ अचीवमेंट की है वह लिखे या एक्सपीरियंस है तो पुराने Jobs से क्या अवार्ड पाई है या क्या Achievement की है वो लिख सकते है जिससे जॉब मिलने की Chance बढ़ जाता है।

#: Personal Vitae – निजी डाटा

इस सेक्शन में आप अपने बारे मे थोड़ी-बहुत Info लिखे like: Name and DOB, Hobbies, strength, Languages etc.

Interests & hobbies: Singing, Acting, Dancing, RJ, Story writer, Listening Music, Trekking, Travelling, Playing Cricket, Chess.

ऊपर की चीजे बताये है वह आपको रिज्यूमे बनाते समय क्या-क्या ध्यान देना है अच्छे से पढ़े।

अब जानते है की Job Resume Kaise Banaye जिसे हमारी जॉब Fixed हो जाए।


Computer Par Resume Kaise Banaye

Ms Word एक बहुत बड़ा एप्लीकेशन है Resume बनाने के लिए “Ms Word Me Resume Kaise Banaye” जानना आपके लिए जरुरी है और रिज्यूमे बनाना आसान है भी है। नीचे Step by Step बताया गया है कि Ms Word Me Resume Kaise Banate है।

नीचे की साभी Steps को अच्छे से Follow करे।

Step-1:

सबसे पहले MS Word open करे और Blank Document select करे।

Step-2:

उसके बाद Layout Tab में Size button पर क्लिक करे और A4 select करे।

Step-3:

इसके बाद अपनी resume में info. लिखे

Step-4:

Info. लिखने के बढ़ save करे ले।

Other way – दूसरी तरीके

Internet पे बहुत सारे Resume बनाने वाला App है या रिज्यूमे फॉर्मेट फॉर जॉब के लिए मिलता है बनी बनाई उसे Download करना है और edit करना है।

इस तरीके से आप कुछ समय में अपना रिज्यूमे बना सकते है नीचे एक रिज्यूमे फॉर्मेट डाउनलोड दिया गाया है चाहे तो आप देख सकते है:

अगर आपके पास खाली समय है तो खाली समय में सर्वे जॉब करके अच्छे पैसे कमा सकते है।


रिज्यूमे फॉर्मेट डाउनलोड – Resume In Hindi pdf Download

Resume Format Download Link: Download

Name: Phaguni Mandal

Phone No.: +91-914843

Email id: phagunimandal9@gmail.com

________________________________________________________________________________________________________

OBJECTIVE

To hold a responsible position in a dynamic organization, where my full potential is utilized for the betterment of the organization as well as my professional growth and is always keen on learning and gaining more knowledge.

EDUCATION

 2019: Bachelors in Engineering Studies (BE)

– Till 7th sem 7.5 SGPA

– Vijaya Vittala Institute of Technology, Bangalore, India.

2015: Higher Secondary School Certificate

– Passed with 61.5%

– Higher Secondary School Name

2013: Secondary School Certificate

– Passed with 59%

– Higher Secondary School Name

PERSONAL DETAILS

Date of Birth:           

Nationality:              Indian                 

Languages Known:  English, Hindi, Nepali, Bhojpuri, Maithili,

Interests & hobbies: Singing, Acting, Dancing, RJ, Story writer, Listening Music,Trekking, Travelling, Playing Cricket, Chess.

Home Address:   

KEY SKILLS

  • Creative and Innovative.
  • Excellent Communication and Interpersonal skills.
  • Leadership Abilities.
  • Goal Oriented.
  • Problem solving.
  • Quick and effective decision-making skills.
  • Positive Attitude and Self-motivated.

TECHNICAL SKILSS

  • Software’s: AutoCAD, Revit Architecture, Solid edge, Staad Pro.
  • Soft Skills: Math, Physics, Map Reading and Design Techniques.

WORKSHOPS ATTENDED

  • Attended a workshop on “TRENDING CONCRETE TECHNIQUES AND EFFECTS ON ENVIRONMENT” at VVIT, Bangalore.
  • Attended a workshop on “INFRASTRUCTURE DEVELOPMENT CHALLENGES AND SOLUTIONS” at VVIT, Bangalore.
  • Attended a workshop on “WAT-ER WAY TO GO” at Gayanthri Grand, Palace Grounds, Bangalore.

COLLEGE PROJECT

  • The Partial Replacement of Fine Aggregates by GBS.
  • Water Harvesting.

PERSONAL TRAITS

“THE WORLD SAY YOU CAN’T BUT C..I..VIL…”

I believe that with hard work and commitment nothing is impossible. And I live with the words “Everything is possible if you believe in yourself

Signature

रिज्यूमे बनाने की वेबसाइट


Simple Resume Kaise Banaye से रिलेटेड कुछ सवाल

1) स्वयं का रिज्यूम कैसे बनाएं?

आप ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर अपना स्वयं का रिज्यूम बड़ी ही आसानी से बना सकते है।

2) रिज्यूमे में क्या क्या लिखा जाता है?

रिज्यूमे में Name, Personal Information, Qualifications, Skills, Award and Achievement और Personal Vitae के बारे में लिखा जाता है।

3) रिज्यूमे में Experience में क्या लिखे

रिज्यूमे में Experience में अपने अनुभव को लिखना होता है की आपने अभी तक कहाँ कहाँ काम किया और किस कंपनी में काम किया है। यदि आपने पहले कभी काम नहीं किया है और आपको बिल्कुल भी Experience नहीं है तो आप वहाँ Fresher लिख सकते है।

मोबाईल से रिज्यूमे कैसे बनाए – वीडियो के द्वारा जाने

Conclusion: स्वयं का रिज्यूम कैसे बनाएं?

अगर आप एक फ्रेशेर है और अच्छी जॉब पाना चाहते है तो सबसे पहले Fresher Resume Kaise Banaye, रिज्यूमे बनाने का तरीका क्या है जानकारी जान ले और उपर की रिज्यूम फॉर्म pdf फाइल डाउनलोड कर ले।

जो लोग घर बैठे जॉब धुंद रहे है उनके लिए रिज्यूमे फॉर्मेट काफी मदतगार साबित होगी। जब में एक Fresher था तब मेने इसी रिज्यूमे फॉर्मेट फॉर जॉब से एक जॉब प्राप्त किया था।

आप भी अपना Dream जॉब जल्दी प्राप्त करेंगे। उम्मीद करता हु की आप यह जानकारी रिज्यूम कैसे बनाये “Apna Resume Kaise Banaye” अच्छी लगी होगी।

अगर जानकारी अच्छी लगी है तो अपने उन दोस्त और फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर करे जो जॉब ढूंढ रहा है और Resume Kaise Banate Hain जानकारी चाहिए।

यहाँ कुछ महिलाओं के लिए घर बैठे काम है जिसे करके अच्छे पैसे कमा सकते सकती है।

Also Read:

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

Leave a Reply

error: Content is protected !!