घर बैठे काम की तलाश बहुत सारे लोग कर रहे हैं, जिसमें विशेष तौर पर महिलाएं ऐसे काम की तलाश कर रही है। कोरोना की महामारी के बाद घर बैठे जॉब करना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे में आप Ghar Baithe Packing Ka Kaam कर सकते है, जिससे महिने में 20,000 से 50,000 रूपये कमाए जा सकते है।
यह पैकिंग का काम बिल्कुल भी ज्यादा मुश्किल नही होता है, मतलब कुछ मशीने और लोगों के साथ मिलकर पैकिंग का काम या बिजनेस शुरू किया जा सकता है। हालांकि, वर्तमान में पैकिंग का आकर्षक होना बेहद जरूरी है, अत: इसके बारे में थोड़ा ज्ञान लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
हम सब अपने स्किल्स के अनुसार काम करते है और करना भी चाहिए। जो भी सीखे है और जो हमारे पास ज्ञान है उसी को इस्तेमाल करके पैसे कमाते है तो हमारे लिए और आसान हो जाता है। ऐसे अगर आप घर बैठे जॉब करना चाहते है तो आपके लिए एक काम है जो फायदेमंद हो सकते है। घर बैठे पैकिंग का काम २०२४ में करके कुछ दिन में ही मालामाल हो सकते है।
लेकिन फिर भी आपके मन में कई सवाल खड़े होते हैं, जैसे- पैकिंग का काम में क्या करना होता है, घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली फर्जी कंपनीयों से सावधान कैसे रहे, घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी 2024 सर्च कैसे करे और घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर कैसे ढुंढे इत्यादि।
इसलिए, moneyinnovate.com की टीम द्वारा इस आर्टिकल में पैकिंग के पूरे बिजनेस के बारे में अच्छी तरह जानकारी देने की कोसिस की है। हमने पिछली आर्टिकल में घर बैठे पैसे कमाने के उपाय के बारे में अच्छी तरह चर्चा की है। अगर आपने अभी तक उस आर्टिकल को नहीं पढ़े है तो घर पर बैठे पैसा कैसे कमाए आर्टिकल एक बार जरुर पढ़े। इसमें आपको घर बैठे पैसा कैसे कमाए सम्पूर्ण तरीका के बारे में अच्छी तरह जानकारी दिया गया है।
आइये जानते है घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा और घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे? सभी जानकारी
इसे भी पढ़े:
- Ghar Baithe Business Konsa Kare
- Ghar Baithe Job for Women In 2024
- Housewife Business Ideas In Hindi
- Ghar Baithe Silai Ka Business Kaise Kare
Table Of Contents
घर बैठे पैकिंग का काम क्या है?
कोई भी काम करते है तो उसके बारेमे सोचते है की वह काम कैसे करता है यानि उस काम में क्या करना होगा?
एक पैकेजिंग कंपनी लोगों और निगमों के लिए निजी और औद्योगिक माल की पैकेजिंग प्रदान करती है। एक ग्राहक की इच्छा पर दांव लगाते हुए, कुशल पैकेजिंग को व्यापारिक वस्तुओं को स्थानांतरित करने, भंडारण या शिपिंग के लिए अनुरोध किया जा सकता है। यदि किराने को भेज दिया जाता है, तो यह शिपिंग का उत्पादन करने के लिए पैकेजिंग व्यवसाय की एक नई सेवा है।
पैकिंग का काम में आपको किसी भी प्रोडक्ट को अच्छी तरह करके देना होता है जो ग्राहक द्वारा पसंद किया जाए और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उसे ख़रीदे।
घर पर पैकिंग का काम करने के लिए कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता होगी?
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी या यु कहे तो पैकेजिंग व्यापार के शुरू करने के लिए प्रेरित करने के लिए एक व्यापार की व्यवस्था का उत्पादन, आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने, आपूर्तिकर्ताओं का एहसास, एएन परिचालन स्थान का चयन, सुरक्षित व्यापार साधन, और आवश्यक व्यापार रूपों का निर्माण करना होता हैं।
लोगों जन्मदिन, क्रिसमस, वेलेंटाइन डे, वर्षगांठ मनाना पसंद करते हैं – उपहार देने के लिए हर सीज़न में कॉल करते हैं। किसी प्रियजन से उपहार प्राप्त करना उत्सव का सबसे कीमती हिस्सा है जबकि उपहार देना किसी भी अवसर का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण है।
एक उपहार आमतौर पर कुछ ऐसा होता है जिसके बारे में अच्छी तरह से सोचा जाता है। यह एक व्यक्तिगत आइटम, एक हाथ से बने उत्पाद या उत्पाद के लिए बहुत अधिक महत्वाकांक्षी हो सकता है। हालांकि, एक उपहार उतना विशेष नहीं है जितना आप चाहते हैं कि यह तब हो जब आपके पास एक आकर्षक पैकेजिंग न हो।
इसलिए, इसमें सबसे जरुरी चीज है अपने प्रोडक्ट को अच्छे से पैकेजिंग करना।
घर बैठे पैकिंग का काम 2024 में करने के फायदे?
घर बैठे पैकिंग का काम करने से आपको कई सारे फायदे हो सकते है, जैसे:
- समय की बचत
- कम इन्वेस्टमेंट
- जगह हा भाड़ा, आतायत भाड़ा की बचत
- परिवार मिल के काम करने से जल्दी होगी
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी से सावधान कैसे रहे?
आज के समय में कई सारे फ्रोड ऑनलाइन ही होते है, मतलब लोग सामने वालों की बातों में आकर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते है और उसके बाद वह कंपनी खुद गायब हो जाती है। ऐसी Fake कंपनीयां कई लोगों से 3000 से 5000 रूपयें Security Fees के रूप में मांगते है और हजारों लोगों के साथ ऐसा ही धोका करके लाखों व करोड़ो रूपये का फ्रोड कर लेते हैं।
इसके अलावा कंपनी Fake Website या कंपनीयां आपके डॉक्यूमेंट का गलत उपयोग करती है। ऐसी कंपनी या वेबसाइट्स से बचने के लिए कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते है।
1. आप जिस कंपनी या वेबसाइट के लिए काम करना चाहते है, उस कंपनी के बारे में ऑनलाइन सर्च करे। और उस कंपनी के यूट्यूब और गुगल पर रिव्यू देखे। इसके अलावा कंपनी के लीगल डॉक्यूमेंट को तलाश की कोशिश करे।
2. जब आप कंपनी के कार्यकर्ता से बात करें, तो उसके सभी बातों को रिकॉर्ड करके रखे। इसके अलावा आप जिस वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट देने जा रहे है, उस वेबसाइट के स्क्रीनशॉट भी ले ले।
3. सामने वाले से उसका नाम पूंछे और कंपनी के साथ जुड़े होने का सबूत ले। अन्यथा आप उसका आधार कार्ड ले।
4. अपने डॉक्यूमेंट देने से पहले कंपनी की सत्यता की जांच करे, इसलिए गुगल और यूट्यूब पर विडियों देखे। अगर आपको ऑनलाइन बहुत कम जानकारी मिलती है, तो ऐसी कंपनी से सावधान रहे।
5. आधार कार्ड, बैंक डायरी, पैन कार्ड या मोबाइल नंबर देने से पहले कंपनी की ऑफिशियल ईमेल से Approval लेटर का इंतजार करे।
6. अधिक अच्छे से समझ न आने पर समय ले, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी फैसला न ले।
7. सभी चीजों का सबूत रखे और किसी प्राइवेट अकाउंट पर बिल्कुल भी पैसे ट्रांसफर न करे।
8. और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अच्छी तरह पढ़ते रहे।
इसे भी पढ़े:
- Online Paise Kaise Kamaye
- 1 Lakh Me Konsa Business Kare
- Wholesale Business Ideas In Hindi
- 10 Lakh Me Konsa Business Kare
- Duniya Ka Sabse Accha Business Konsa Hai
पैकिंग का काम में क्या करना होता है?
पैकिंग का मतलब किसी भी प्रोडक्ट को पैक करना ताकि उसकी डिलीवरी की जा सके। पैकिंग के काम में कोई कंपनी आपको कुछ प्रोडक्ट्स देगी, और उन प्रोडक्ट को आकर्षक तरिके से पैक करना है। हालांकि Ghar Baithe Packing Ka Kaam कई तरह का होता है, जैसे-
1. पैकिंग के इस तरह के काम में कंपनी आपको प्रोडक्ट्स और पैकिंग का माल देती हैं, जिसे डिमांड के आधार पर सही समय पर पैक करके कंपनी को वापिस लौटाना होता है।
2. ऐसा पैकिंग का काम जिसमें कंपनी आपको एक मशीन देती है, जिससे आप कंपनी के प्रोडक्ट को कंपनी के अनुसार सही तरह से पैक कर सकते है।
3. आप कुछ तकनीकों से विशेष डिजाइनों में भी पैकिंग का काम कर सकते हैं, हालांकि इसके निवेश करना पड़ता है। आपने यह वाक्य अवश्य सुना होगा कि “जो दिखता है, वही बिकता है”, और मुझे पता है कि आप इसका मतलब आप जानते है।
ध्यान दे कि इस काम में आपको सिर्फ कंपनी के प्रोडक्ट को कंपनी के द्वारा दिये गये पैकिंग मेटेरियल में पैक करके कंपनी को वापिस लौटाना है। और इसके कंपनी आपको एक महिने बाद सैलेरी दे देगी, अत: यह काम काफी आसान है।
पैकिंग का काम कौन-कौन सा होता है?
जैसा कि मैने आपको बताया कि पैकिंग का काम कई तरह का होता है, जिसमें छोटे व बड़ी साइज के भी पैकिंग होती है। पैकिंग का काम अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग होता हैं, जैसे मोबाइल पैकिंग, मसाला पेकिंग, सुपारी पैकिंग, कपड़े पैकिंग इत्यादि। अत: अलग अलग तरह की पैकिंग होती हैं।
आप किस तरह की पैकिंग को अच्छे से कर सकते है, उसी के आधार पर पैकिंग का काम ढुंढे।
पैकिंग का काम कौन कर सकता है?
Packing Ka Kam कोई भी घर बैठे कर सकता है, लेकिन अच्छी कमाई के लिए आपके पास कुछ क्रिएटीव दिमाग होना चाहिए। मतलब आपके पास पैकिंग करने की कुछ नयी सोच व तरिका होना चाहिए ताकि आपकी पैकिंग ग्राहकों को आकर्षित कर सके।
पैकिंग को आकर्षित बनने के लिए आप प्रोडक्ट्स को पैक करते समय व्यवस्था बदल सकते है और पैकिंग तरिका बदल सकते है। इसके अलावा आप पैकिंग के सामान को भी बदल सकते है।
नयी तरह की पैकिंग व डिजाइन के लिए आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं, जहां पर आपको अनेक तरह की पैकिंग का तरिका मिल जाएगा।
ध्यान दे कि प्रसिद्ध कंपनीयों की पैकिंग का तरिका काफी समय तक एक-समान रखा जाता है, अत: आप उनका काम बिल्कुल आसानी से कर सकते है।
इस काम को कोई भी कर सकता है और घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम बेहतरीन है।
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी 2024 सर्च कैसे करे?
आप जानते होंगे कि अगर कोई भी काम घर बैठे करना चाहते है, तो वह सिर्फ इंटरनेट के द्वारा संभव है। मतलब आप Ghar Baithe Packing Ka Kaam भी इंटरनेट के द्वारा ही प्राप्त कर सकते है, क्योंकि आपके घर के पास कंपनी हो, यह बिल्कुल जरूरी नही है। अत: यह काम आप सिर्फ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
हालांकि, आप Ghar Baithe Packing Ka Kaam Near Me चलकर खुद से धुंद सकते है। ऐसे में आपके एरिया में Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company होगी उसे संपर्क करके काम प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा, ऑनलाइन पैकिंग का काम आप जॉब सर्चिंग मोबाइल App या किसी वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसे Mobile App और Websites है, जहां से आप पैकिंग का काम देने वाली कंपनी को ढुंढ सकते है।
हालांकि इसमें पूरा रिस्क रहता है क्योकि कई ऑनलाइन कंपनीयां फैक बनती है और लोगों से Security Fees के आधार पर पैसे लुटकर ले जाती है।
अत: ऐसी फर्जी कंपनीयों से सावधान रहते हुए काम ढुंढे। इसके अलावा आप गुगल पर “Packing Work From Home Near Me” लिखकर भी सर्च कर सकते है।
इससे आपको आपकी नजदीकी कंपनी से पैकिंग का काम मिल जाएगा। नजदीकी कंपनी के पैकिंग के काम में ज्यादा मुनाफा मिलता है, क्योंकि इससे कंपनी आसानी से आप तक प्रोडक्ट्स पहुंचा सकती है।
पैकिंग का काम करने के लिए आइडियाज
जैसे की आपको पता है घर बैठे स्माल बिजनेस आइडियाज कई सारे है और पैकिंग बिजनेस आइडियाज की बात करे तो कुछ इस प्रकार है:
- पूजा की सामग्री की पैकिंग का काम
- गिफ्ट पैकिंग का काम
- मसाला पैकिंग का काम
- मोमबत्ती पैकिंग का काम
- बिंदी पैकिंग का काम
- सुपारी पैकिंग का काम
अगर आपको कुछ और बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी चाहिए तो नीचे की आर्टिकल्स पढ़ सकते है:
- Village Business Ideas In Hindi
- Electrical Business Ideas In Hindi
- Wholesale Business Ideas In Hindi
- Innovative Business Ideas In Hindi
- Manufacturing Business Ideas in Hindi
- 53 Agriculture Business Ideas in Hindi
घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी 2024 (Ghar Baithe Kaam Dene Wali Company 2024)
किसी भी निश्चित कंपनी का नाम दे पाना बिल्कुल मुश्किल है, क्योंकि आप जब तक इस आर्टिकल को पढ़ेंगे, तब तक हो सकता है कि वह काम किसी अन्य को मिल जाए। लेकिन हम आपको कुछ वेबसाइट्स की लिंग दे सकते है, जहां से आप घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी 2024 को ढुंढ सकते है।
जैसे-
- Www.Monsterindia.Com
- Www.Naukri.Com
- Indeed.Com
- Glassdoor.Com
- Indiamart.Com
- Www.Jooble.Org इत्यादि
किसी भी कंपनी के पैकिंग काम को प्राप्त करने के लिए कंपनी को कुछ जरूरी जानकारी देनी पड़ सकती है, जैसे-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
(ध्यान दे कि KYC या किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए OTP किसी भी हालत में अन्य को न दे और किसी भी कंपनी की अच्छी तरह से परख करने के बाद ही डॉक्यूमेंट देने का फैसला ले।)
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे?
घर बैठे पैकिंग का काम करना बेहद आसान होता है, लेकिन किसी सही कंपनी को ढुंढना थोड़ा मुश्किल होता है। इस काम में आपको कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट्स दिये जाते है और उन प्रोडक्ट्स को कागज बॉक्स में पैक करना होता है। इसके अलावा उन्हे टेप से अच्छी तरह पैक भी करना होता है।
उदाहरण के लिए आप Amazon के प्रोडक्ट्स की पैकिंग का काम कर सकते है। इस काम में आपको अमेजॉन के सभी प्रोडक्ट्स को करना होता है, जिसमें थोटे से बड़े सामान को पैक किया जाता है। और इस पैकिंग में टेप और कैंची जैसे अन्य छोटे उपकरणों की जरूरत होती है। मतलब टैप और कैंची जैसे सामान के लिए खर्च करना पड़ेगा।
कई कंपनीयां विशेष तरिके से पैकिंग पसंद करती है, और ऐसी पैकिंग के लिए मशीनों की जरूरत होती है। लेकिन चिंता करने की जरूरत बिल्कुल भी नही है, क्योंकि ऐसी मशीने कंपनी स्वयं देती है।
किसी भी कंपनी को ढुंढने के बाद कंपनी स्वयं आपके घर तक सामान लाएगी और कंपनी स्वयं पैक किए हुए प्रोडक्ट्स को लेकर जाएगी। इस काम के लिए आप कुछ अन्य व्यक्ति भी लगा सकते हैं। पैकिंग के काम में हर पैकिंग के लिए पैसे दिये जाते है और बड़े काम के लिए महिने की सेलेरी दी जाती है।
घर बैठे पैकिंग के काम से कितना कमा सकते है
मैने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि पैकिंग का काम कई तरह का होता है, अत: आप हर महिने 20,000 रूपये से 40,000 रूपये तक कमा सकते है। हालांकि आप क्रिएटीव दिमाग और डिजाइनिंग पैकिंग के द्वारा इससे भी अधिक पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा पर पैकिंग के लिए भी पैसे कमा सकते है, मतलब आप जितने बॉक्स की पैकिंग करते है, उसके आधार पर आप पैकिंग के पैसे ले सकते है। पैकिंग के लिए आप 1 रूपयें से 10 रूपये या 50 रूपयें ले सकते है। हालांकि यह कीमत अलग-अलग प्रोडक्ट्स की पैकिंग के लिए अलग-अलग होती है।
घर बैठे पैसे कमाने का कई सारे तरीका है अगर आपको जानना है तो नीचे की कुछ आर्टिकल्स को पढ़ सकते है:
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye
- Freelancer Se Paise Kaise Kamaye
- Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024
घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर (Ghar Baithe Packing Ka Kam Contact Number)
घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए कई बार Contact Number की जरूरत होती है। तो Contact Number आप कई तरह से प्राप्त कर सकते है, जैसे-
- ऑनलाइन जॉब वेबसाइट या एप्प के द्वारा,
- आस-पास की कंपनी के द्वारा
- और गूगल माप के द्वारा भी!
प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे आपको सायद पता होगा और जॉब ढूंढते समय ऑनलाइन जॉब ७१५ के बारे में जरुर सुने होंगे। Online Job 715 Contact Number की तलाश में कई सारे लोग रहते है और उसे आसानी से नहीं मिलता!
अगर आपको जॉब की तलाश फोन नंबर की जरुर है तो हमारी पिछली आर्टिकल पढ़ सकते है जिसमें Job Search Phone Number 2024 के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी गई है।
घर बैठे पैकिंग का बिजनेस कैसे शरू करे?
हो सकता है, अगर आप पैकिंग जॉब के लिए अप्लाई करते है तो एक सहर से दुसरे सहर जाना पढ़ सकते लेकिन, घर बैठे पैकिंग का बिजनेस करते है तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं होगी।
अपने घर बैठे पैकिंग का काम २०२४ में सुरु कर सकते है। लोग अपने रिश्तेदारों के लिए बहुत सारे सुसर्जित गिफ्ट लेते रहते है, उन सभी के लिए Packing Services दे करके, अच्छी से पाकिंग करके दे सकते है।
अगर आप चाहे तो आप थोडा इन्वेस्टमेंट करके एक Packing Shop भी खोल सकते जिसमे तरहा-तरहा की गिफ्ट सामग्री रख के वही से लोगो के लिए पाकिंग सेवा दे सकते है। एक बात ध्यान रहे जितना ज्यादा आपका पाकिंग होगा उतना लोग पसंद करेगा। यह काम ghar baithe job for ladies के लिए काफी लाभदायक है।
यह भी पढ़े:
- Ghar Baithe Mobile Job in Hindi
- Ghar Baithe Silai Ka Kam Chahiye
- Housewife Business Ideas In Hindi
- Manufacturing Business Ideas in Hindi
Packing Business शरू करने की लागत?
Ghar Baithe Packing Ka Business सुरु करने के आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं है, Rs.2000 – Rs.5000 से सुरु कर सकते है। यह इन्वेस्टमेंट भी आपको डिजाइनिंग सामग्री खरीदने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा।
आपके घर में जितने लोग है वह अपने फ्री समय देकर के यह बिज़नेस में अपना हाथ बटा सकता हैं| इससे आपकी कम समय में ज्यादा काम होगा जिससे आपकी प्रॉफिट ज्यादा होगा।
यहाँ तक आप यह भी सोचते होंगे की अगर यह बिज़नेस सुरु करता हु तो कितना तक पैसा कमा सकते हु, अगर अच्छे से इन्वेस्टमेंट करके बिज़नेस सुरु कर लेते है तो मिनिमम Rs.50,000 आसानी से कमा सकते हैं।
घरेलू महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज 2024 शुरू करके अच्छी कमाई करे
Ghar Baithe Packing Ka Kaam Video देखना चाहते है तो देखे
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे FAQs
Q.1 घर पर बैठे-बैठे क्या काम कर सकते हैं?
उत्तर: घर पर आप कई तरह के काम कर सकते है, जैसे- ब्लोगिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन क्लासेस, योग क्लासेस, डांस क्लास, फ्रिलांसिंग इत्यादि।
Q.2 घर पर पैकिंग का काम करके कितना कमा सकते हैं?
उत्तर: आप घर पर पैकिंग का काम करके हर महिने 20 हजार रूपयें से 50 हजार रूपये कमा सकते है। क्योंकि पैकिंग का काम अलग-अलग तरह का होता है। अलग आप क्रिएटिव तरिके से पैकिंग करके प्रोडक्ट्स बेचते है तो इससे आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Q.3 घर बैठे काम कैसे कर सकते हैं?
उत्तर: घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए आपको सबसे पहले आपको किसी कंपनी को ढुंढना होगा जो पैकिंग का काम दे सकती है।
अब सभी दिशा-निर्देश को अच्छे से समझने के बाद कंपनी के साथ जुड़े।
पैकिंग के लिए कुछ सामान को खरिदे, जैसे टैप, कैंटी, कवर आदि।
अब कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करने के लिए एक सही जगह का चुनाव करे।
पैकिंग को सही समय पर पुरा करने के बाद कंपनी के पुन: लौटाए।
निष्कर्ष:
तो, आपने घर बैठे पैकिंग का काम 2024 के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर चुके है। अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम (Ghar Baithe Packing Ka Kaam) करना चाहते है या घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा धुंद रहे तो अपने एरिया में धुंद सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। यह बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको कम खर्च लगता है, और यह काम अपने घर से सुरु कर सकते हैं।
अगर आपके पास पैशन है और इसमें इंटरेस्ट है तो बिज़नेस सुरु कर सकते है बाकि इसके रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट करे आपको रेप्प्ली करने की कोसिस करूँगा।
इसे भी पढ़े:
Vikas Kumar 9720840***