Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye 2024 – गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं (संपूर्ण जानकारी)

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye – अगर आपने अपनी खुद की वेबसाइट बना ली है या फिर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है, और उससे पैसे कमाना चाहते है तो गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है।

यदि आप Google Adsense क्या है, Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानना चाहते है, तब यह ब्लॉग पोस्ट आप सभी के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।

Google Adsense Google का प्रोडक्ट है और यह सभी के लिए फ्री में उपलब्ध है। जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के जरिए Google Adsense से अच्छा पैसे कमा सकते है।

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye - गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं

Adsense एक विज्ञापन कार्यक्रम है, जो आपकी वेबसाइट पर स्वचालित विज्ञापन दिखाता है और जब आपके वेबसाइट विज़िटर उन विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं, तो आपको Google से पैसे मिलते हैं

Google से लाखों पैसे कमाना इतना आसान काम नहीं है, लेकिन अगर आप कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क दोनों एक साथ करते हैं तो अच्छा पैसा बना सकते है।

तो आज की पोस्ट में आप जानेगे की Google Adsense Kya Hai, Google Adsense Account Kaise Banaye, Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye और Google Adsense Se Free Mein Paise Kaise Kamaye

💸 कृपया ध्यान दे - यदि आप भारत में रहकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के पोस्ट को पढ़ सकते हैं उस पोस्ट पर भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के संपूर्ण तरीके के बारे मैं बताया गया है। 

इन सभी ब्लॉग पोस्ट को भी जरूर पढ़े –

Table Of Contents

Google Adsense क्या है

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानने से पहले आपको Google Adsense के बारे में जानना जरूरी है, Google Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जिसके जरिए हम हमारे YouTube Channel, Blog, Website को विज्ञापन के जरिए Monetize कर सकते है।

Google Adsense विज्ञापन के जरिए ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल आदि को मोनीटाइज करने में मदद करता है जिसके जरिए यूजर्स विज्ञापन के माध्यम से अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट आदि को मोनेटाइज करके उससे Google Adsense के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

Also Read: Highlighting Publishers Owned By Underrepresented Groups क्या है और क्यों आया है जाने पूरी जानकारी

Google Adsense इस्तेमाल करने के लिए जरुरी चीज़ क्या हैं?

Google Adsense फ्री है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ब्लॉग या YouTube Channel होना चाहिए। जिस पर आप Google Adsense Code लगा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

Google Adsense Account कैसे बनाये?

Adsense Account बनाने के लिए कई तरीके है लेकिन आपको गूगल एडसेंस अकाउंट किसके लिए क्यों और किस चीज के लिए बनाना है ब्लॉग के लिए या YouTube Channel के लिए। नीचे में आपको अपने ब्लॉग और युट्यूब चैनल के लिए गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं के सभी जानकारी दूंगा –

ब्लॉग के लिए एडसेंस अकाउंट बनाएं?

यदि आप कोई ब्लॉग Run करते है, और आप आपके Blog के लिए Adsense Account बनाना चाहते है, तो आप नीचे बताई के तरीके को फॉलो करके गूगल ऐडसेंस अकाउंट काफी आसानी से बना सकते हैं –

Step-1.

Blogger.com पर जाए और Earnings पर क्लिक करे,

Step-2.

Create Adsense account पर क्लिक करे,

Step-3.

Sign up for AdSense यदि आप बटन नहीं देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका ब्लॉग AdSense के लिए योग्य नहीं हो सकता है। 6 महीने होने के बाद AdSense के लिए apply कर सकते है।

Step-4.

अब आपको अपना डिटेल्स फिल करना है।

नोट: अगर आपकी ब्लॉग WordPress है तो आप गूगल पर एडसेंस टाइप करे और गूगल एडसेंस ऑफिसियल वेबसाइट पर जा करके Sign up करे।

आपके पास एक YouTube के माध्यम से अपने AdSense को स्वीकृत करना चाहते है तो अपनी YouTube Dashboard पर जाए और Monetization पर जान होगा।

अब आप अपने युट्यूब चैनल के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

Popular Post:

युट्यूब चैनल के लिए एडसेंस अकाउंट बनाए?

Step-1.

AdSense पर जाए, Sign up for Google AdSense पर click करे,

Step-2. 

अपने channel कि password and re-authenticate करे।

Step-3.

अपना gmail id सेलेक्ट करे,

Step-4.

AdSense sign-up page पर क्लिक करे,

Step-5.

लास्ट में Click Accept Association क्लिक करे।

तो अब आपको Google Adsense Account For Blogger और Google Adsense Account For Youtube के बारे में जानकारी मिल चुकी है जिससे आप अपना Adsense Account बना सकते है।

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye (गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं)

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye, पैसे कमाने के लिए आपके पास दो आप्शन है –

#1: Blog/Website

#2: YouTube

अगर आपको गूगल एडसेंस से पैसे कमाना है तो एक ब्लॉग या युट्यूब चैनल होना चाहिए। अगर नहीं है तो अपनी website kaise banaye, जाने उसके बाद गूगल एडसेंस बना सकते है।

ब्लॉग से पैसे कमाएं

यदि आप Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त चाहते है या पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले अपना खुद का एक ब्लॉग बनाए। निश्चित रूप से वह आपकी अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिए।

ब्लॉग एक टारगेट निच पर हो तो बेहतर होगा, अपनी साइट के लिए एक विषय चुनें जिसके बारे में आप बहुत कुछ जानते हैं और बहुत कुछ लिख सकते हैं।

जितनी अच्छी आपकी लेख होगी उतने अधिक दर्शक आपको आकर्षित करते हैं, और उतने अधिक अवसर google adsense से पैसे कमाने का मिलता है। Google Adsense Se Paise Kamane का यह सबसे अच्छा तरीका है।

एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या प्रोसेस है नीचे जानते है:

#1: अच्छी डोमेन ख़रीदे

यदि आप अपनी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो पहली बात यह है कि आप एक “TLD – Top-Level Domain” एक TLD डोमेन .com, .in, .net, .edu आदि हो सकता है।

जो डोमेन खरीदने जा रहे है उसमे आपकी Main Keywords  शामिल हो तो और अच्छा होगा। Godaddy, Namecheap आदि साइट्स से वार्षिक राशि का भुगतान करके डोमेन ले सकते है।

अगर आपके पास एक अच्छी डोमेन है तो डोमेन बेच के पैसे कमा सकते है।

Popular Post:

#2: अच्छी होस्टिंग ख़रीदे

एक डोमेन खरीदने के बाद, आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी होस्टिंग लेनी होगी। यह एक प्रकार का ‘होस्ट’ है जो आपकी वेबसाइट के लिए आधार बनाता है।

यह आपको अपनी साइट बनाने के लिए उपकरण प्रदान करता है, जिसमें ई-मेल खाते, सुरक्षा, डेटाबेस और समर्थन शामिल हैं।

अगर आपके पास अभी होस्टिंग लेने के लिए प्रयाप्त पैसे नहीं है तो ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बना सकते है। होस्टिंग लेने के बाद अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक मंच स्थापित करने का समय है।

खुद की होस्टिंग लेने के बाद वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना बेहतर होगा। यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए एक बहुत ही उपयोगी सामग्री प्रबंधन प्रणाली है।

आप इसे आसानी से अपने डोमेन पर स्थापित कर सकते हैं और इसके बाद आपको बस एक विषय चुनना है, और काम शुरू कर देना है।

#3: अपने ब्लॉग को डिजाईन करे

अपने ब्लॉग/वेबसाइट को अच्छे से डिजाईन करने के आवस्यक है, जब विजिटर आपकी साईट पर विजिट करेगा तो वह आपकी साइट की web pages देखेगा।

इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपकी साइट पहले स्थान पर दृष्टिगत रूप से आकर्षक हो, लेकिन यह भी कि आप जो बताना चाहते हैं, वह अच्छी तरह से फिट बैठता है।

वर्डप्रेस भी एक साइट बनाने का एक तरीका है, यह एक तरह का सॉफ्टवेयर है जो साइट के प्रबंधन से संबंधित है।

ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक कैसे दे जान सकते है।

#4: अपने ऑडियंस को पहचाने

आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी की आपकी ऑडियंस कोन है, आप किसे टारगेट करना चाहते है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप जिस पर पोस्ट लिख रहे हैं उस पर अच्छे से रिसर्च करे, उसे क्या चाहिए जिनके लिए आपने साइट बनाई है। इसलिए आपके पास एक लक्षित दर्शक होना चाहिए।

#5: गूगल ऐडसेंस लॉगइन

अब आप अपने ब्लॉग पर कम से कम 20-25 ब्लॉग पोस्ट लिखे और Google AdSense के लिए अप्लाई करे। आप इसे निम्न लिंक के माध्यम से एडसेंस अकाउंट बना सकते हैं: http://adsense.google.com/ यदि आपको स्वीकार कर लिया जाता है।

तो आप बस प्रत्येक पृष्ठ पर AdSense code रख सकते हैं जहाँ आप विज्ञापन प्रदर्शित करना चाहते हैं।अगर आपने अपना ब्लॉग बना चुके है और आपको अभी तक Google Adsense Approval नहीं मिला है।

तो आप AdSense Approval Trick In Hindi 2024 – 2023 के बारे में पढ़ सकते है। इस लेख में आपको Google Adsense Approve Kaise Kare पूरी जानकारी दिया गया है जो Google AdSense Apply करने से पहले एक बार जरुर पढ़ना चाहिए।

युट्यूब चैनल से पैसे कमाएं

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye Tarike मे से Youtube काफी पोपुलर है। आपको बस इतना करना है कि जीमेल आईडी का उपयोग करके एडसेंस अकाउंट फॉर यूट्यूब बना सकते है। और आपको वीडियो बनाना शुरू करना है।

Youtube se paise kaise kamaye
Youtube Se Paise Kamaye

Video बनाने के लिए एक niche select करे, Cooking, Education, Technology, Tutorial, Gaming, अपनी इंटरेस्ट पर जाए।

जितने अच्छे हो सकते उतने अच्छे चैनल पर वीडियो अपलोड करें और अपने चैनल से वीडियो देखने के लिए लोगों तक पहुचाए, टारगेट लोगों तक वीडियोस को पहुचाने के लिए YouTube SEO रणनीतियों का पालन करें।

युट्यूब द्वारा गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों को पालन करे और YouTube चैनल के वीडियो में लगभग 1000 Subscriber और 4000 Hours पूरी होनी चाहिए, वह भी लास्ट 12 महीनों में। तभी आप Google Adsense के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Google Adsense साथी कार्यक्रम YouTubers को विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए अपने वीडियो का monetization करके पैसा बनाने की सुविधा देता है।

अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते है तो आपको पता होना चाहिए की फेसबुक से पैसा कैसे कमाए?

Also Read:

Adsense Code Blog Par Kaise Lagaye

ब्लॉग बनाने के बाद Adsense की Approval ले, आपका ब्लॉग Approve होने के बाद आप अपनी ब्लॉग पर Ads लगा सकते है, ब्लॉग पर Ads कैसे लगाते है जानने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करे:

Step-1:

सबसे पहले अपनी गूगल ऐडसेंस लॉगइन करे,

Step-2:

My Ads पर क्लिक करे और New Ad Unit create करे,

Step-3:

Ad Unit create करने के लिए कुछ आप्शन आएगा: Text, Display Ads

Step-4:

सेलेक्ट करे और Ads की नाम दे उसके बाद Save and get code पर क्लिक करे,

Step-5:

अब अपने ब्लॉग में ads code लगाना है, आप कही भी ads लगा सकते है,

Step-6:

Header, Blog post ya Bottom मे,

Step-7:

code paste करे, कुछ देर के बाद आपकी blog पर एड्स शुरु हो जाएगा। google adsense se paise kaise kamaye…

Google Adsense Me Bank Account Add Kare

आपकी जो भी कमाई होगी वह ब्लॉग की ट्रैफिक पर depend करेगा, मिनिमम $18 होने के बाद bank account add करने का आप्शन शो होगा।

Google Adsense में अपने बैंक खाता ऐड करना जरुरी है क्योंकि की जो भी revenue हुवा है गूगल ऐडसेंस पेमेंट अकाउंट में ले सकते है।

Bank account add करते समय अकाउंट की सारी डिटेल्स अपने पास रखे: Account Number, IFSC Code, Swift Code आदि।

Google Adsense Payment Received Kaise Kare

Adsense Payment Received करना बहुत आसान है, बैंक अकाउंट ऐड कर चुके है तो Setting>>payments>>add payment method पर जाए।

आपके सामने एक फोर्म खुलके आएगा उसे फिल करे: Account holder name, Branch, Account number, IFSC Code, Swift code आदि।

जब आपकी revenue $100 हो जाएगा तब आप गूगल ऐडसेंस पेमेंट ले सकते है अपने खाते मे। तो इस प्रकार आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते है

Best Google AdSense Alternatives in Hindi

आपने Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye जान चुके लेकिन कुछ कारण से आपकी ब्लॉग पर Adsense approval नहीं मिलती तो आपके पास दुसरे विकल्प उपलब्ध है।

नीचे कुछ Google AdSense Alternatives है जिसे पैसे कमा सकते है।

  • Media net
  • Infolinks
  • Chitika
  • Qadabra
  • ClickSor
  • MadAds
  • Kontera

Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े कुछ (F.A.Q)

1) AdSense कैसे काम करता है?

Adsense इंटरनेट पर मोजूद आपकी वेबसाईट या यूट्यूब पर Ads दिखाता है, जब कोई यूजर उस Ad पर क्लिक करता है तो Adsense आपको उसके पैसे देता है।

2) क्या Adsense से पैसे कमाए जा सकते है

हाँ, आप ऊपर बताए गए तरीकों से Adsense पैसे कमा सकते है।

3) यूट्यूब पर 1000 सब्स्क्राइबर के कितने रुपए मिलते है

यूट्यूब आपको सब्स्क्राइबर के पैसे नहीं देता है बल्कि views के पैसे देता है। तो 1000 सब्स्क्राइबर पर आपको पैसे नहीं मिलते है। हाँ, लेकिन यदि आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्स्क्राइबर और 4000 Watch Time कम्प्लीट हो चूका है तब आपका चैनल monetize हो जाएगा और आपको Views के पैसे मिलना स्टार्ट हो जाएंगे।

4) गूगल एडसेंस से पैसे कब विथ्ड्रॉ होते है

जब आपके Adsense अकाउंट में 100$ कम्प्लीट हो जाते है तब आप गूगल Adsense से पैसे विथ्ड्रॉ कर सकते है।

5) google adsense pin kab aata hai

Google Adsense Pin अप्लाए करने के बाद 2 से 4 वीक के अंदर आपके पास आ जाता है।

निष्कर्ष : (गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं)

अपनी खुद की ब्लॉग बनाने के बाद पैसे कमाने का कई सारे तरीके है पर ज्यादातर लोगों अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google AdSense इस्तेमाल करते है। Google AdSense इस्तेमाल करने का सबसे बड़े फायदे यह है की हमें अच्छी CPC मिलती है।

ब्लॉग बना चुके है तो Google AdSense के लिए अप्लाई करे, पर गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने के पहले गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ ले नहीं तो रिजेक्ट हो सकते है।

उम्मीद करता हु की आपको google adsense se paise kaise kamaye जानकारी अच्छी लगी होगी। अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

अगर आपको Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye के तरीके को में कुछ भी जानकारी में कुछ कमी लगी है तो कमेंट कर सकते है ताकि आपके लिए अच्छी जानकारी देने में कोई कमी ना हो।

Popular Post:

👍दोस्तों को शेयर करें👍:
Phaguni Mandal

हेल्लो दोस्त, में फागुनी मंडल, इस ब्लॉग का एडमिन | मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग का कार्य कर रहा हु | moneyinnovate.com इंडिया का सबसे बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पैसा कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम के ऊपर अच्छी जानकारी दी जाती है | अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाना है तो हमें फॉलो करें |

2 thoughts on “Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye 2024 – गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं (संपूर्ण जानकारी)”

  1. You have given very good information in this article. Which I have liked very much.
    your blog is trusted.Thank you …

    Reply

Leave a Reply

error: Content is protected !!